Mobile में Photo Hide कैसे करे, Mobile Gallery से Private Photo & Video को कैसे छुपाए अगर यही जानना चाहते है तो सही जगह पर है android mobile हर किसी के पास होता है ऐसे बहुत ही कम लोग है जो smartphone का इस्तेमाल नही करते है, android का इतना जाएदा लोकप्रिय होने का कारण इसमे मिलने वाले फ़ीचर्स है android mobile से हम वो सभी काम कर सकते है जिनको करने के लिए पहले हमें computer, laptop का इस्तेमाल करना होता था
और जैसा की आपको पता ही होगा कि Computer में हम Photos और Videos को Hide कर सकते है तो बहुत से लोग सोचते होंगे कि ऐसा mobile में कर सकते है तो आपके सवाल का जवाब है हा आप Mobile में भी Video और Photo HNide कर सकते है मतलब छुपा सकते है।
Mobile में Private Photo & Video को क्यो छुपाये
Contents
अगर आप Mobile Gallery में App Lock का इस्तेमाल करते है तो इससे आपके सभी photos और videos को बिना आपकी सहमति के कोई नही देख पाएगा, लेकिन बहुत बार ऐसा होता है कि हमे बहुत से लोगो को mobile gallery का password बताना पड़ता है तो Best यही रहेगा कि आप mobile से उन Photo और Video को Hide करदे जिन्हें आप दूसरे लोगो को नही दिखाना चाहते है
Mobile में photo hide करने के लिए बहुत सी एप्प्स प्ले स्टोर पर उपलब्ध है लेकिन जायदातर एप्प्स सही से काम नही करते है इसलिय इस पोस्ट में आपको एक best picture and video hide करने वाले अप्प के बारे में बताने वाला हु
Android Phone से Private Video & Photo Hide कैसे करे
- सबसे पहले अपने Mobile में Playstore से Valuty Hide Picture & Videos नाम का एक अप्प Download करे इस एप्प को यहां से भी Download कर सकते है।
- फिर इस एप्प को अपने phone में install करने के बाद ओपन करे यहां पर आपको पहले backup set करने के लिए बोला जाएगा इसके लिए accept पर क्लिक करदे।।
- ये अप्प आपसे photo, media and files को access करने की permission माँगेगा allow पर क्लिक करके permission देदे।
- फिर यहां पर Automatic Backup वाला Option दिखेगा आपको Google Account Select करने के लिए पूछा जाएगा। आपके mobile में जितने भी google account connected होंगे वो यहां पर show होंगे इनमेसे जिस भी account को आप इस एप्प के backup के लिए set करना चाहते है उसपर क्लिक करदे।
Note – Backup लेना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि अगर आप vaulty एप्प का password भूल जाते है उन इस app को uninstall कर देते है तो भी data को recover कर सकते है।
- Now ये अप्प आपसे google drive की files को access करने की permission माँगेगा allow पर क्लिक करदे।
फिर आपको password option सेलेक्ट करने के लिए पूछा जाएगा यहां आपको pin password, text password, no password options दिखेगे अगर आप text यानी alphabet में password डालना चाहते है तो 1st option को सेलेक्ट करे
और अगर number में डालना है तो 2nd option को सेलेक्ट करे और अगर पासवर्ड नही डालना चाहते है तो No password को सेलेक्ट करे।
- Password option select करने के बाद और password डालने के बाद आपको hide pictures & videos वाला option दिखेगा इसपर क्लिक करे।
फिर आपको यहां पर अपने mobile के सभी photos और videos दिखने लगेंगे इनमेसे जिस भी photo और video को hide करना चाहते है उसपर क्लिक करके सेलेक्ट करे और फिर right mark वाले आइकॉन पर क्लिक करदे। now आपने जो photo और video select किये थे तो successfully hide हो जायेगे और gallery में जाकर आप check कर सकते है कि वो photo hide हुआ है या नही।
- इस तरह friends आप इन simple steps को फॉलो करके अपनी mobile gallery से photo & video को hide कर सकते है।
- अगर आपको Hide Photo Video को Unhide करना है तो इसके लिए Same Steps को Follow करना होगा Valuty App को Open करे और फिर यहां पर आपको सभी Hide Photos Videos Show होंगे इनमेसे जिस को भी unhide करना चाहते है उसपर क्लिक करके सेलेक्ट करे और फिर आपको Unhide वाला icon दिखेगा उसपर क्लिक करदे।
दोस्तो photo & video को hide करने का तरीका वाला ये पोस्ट आपको अगर अच्छी लगी और आपके लिए फ़ायदेमंद और उपयोगी रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तों के साथ भी सोशल नेटवॉटकिंग साइट पर शेयर करे और ऐसी और भी एंड्राइड ट्रिक्स से रिलेटेड उसेफुल पोस्ट डेली रीड करने के लिए हमारी साइट पर visit करते रहे