Instagram Vanish Mode क्या है ? इंस्टाग्राम पर भेजे मैसेज पढ़ते ही डिलीट करे

0
instagram vanish mode kya hai activate kaise kare

Instagram vanish mode kya hai in hindi, सोशल मीडिया यूज़र्स की संख्याब बढ़ती जा रही है, और आज कल सभी लोग सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम आदि का इस्तेमाल करते है अगर आप भी इंस्टाग्राम यूजर है तो जानते ही होंगे कि ये दोस्तो से चैट करने का बहुत ही पॉपुलर और लोकप्रिय प्लेटफार्म है

जिसका यूज़ करके आप अपने जाएदा से जाएदा दोस्तो के साथ मे ऑनलाइन कनेक्टेड रह सकते है, इंस्टाग्राम पर फ़ोटो वीडियो शेयर कर सकते है और किसी को फॉलो भी कर सकते है और कोई भी आपको instagram पर फॉलो कर सकता है इसमे यूज़र्स को वीडियो कॉलिंग के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है

जिसका इस्तेमाल करके आप अपने फ्रेंड्स के साथ मे डायरेक्ट वीडियो कॉल पर बात कर सकते है, इसका यूजर इंटरफ़ेस भी बहुत ही सिंपल है जिसे कोई भी पर्सन आसानी से समझ सकता है, ये इंस्टाग्राम की शार्ट इनफार्मेशन है जिसके बारे में जायदातर लोग जानते ही है

लेकिन क्या आप instagram vanish mode के बारे में जानते है, इसका नाम आपने सुना ही होगा, इसका यूज़ करके आप अपने फ्रेंड्स से जो भी चैट करेगे उसके चैट रीड करने के बाद वो चैट ऑटोनॉटिकॉली डिलीट हो जाएगा ।

Instagram Vanish Mode Kya Hai ? In Hindi

Contents

इंस्टाग्राम अपने यूजर के नए नए फीचर अपनी अप्प में जोड़ते रहता है और अपने यूज़र्स के चैट एक्सपेरिमेंट को और जाएदा बेहतर बनाने के लिए इसने अपनी अप्प में instagram vanish mode फीचर जोड़ दिया है ये फीचर भारतीय यूजर के लिए उपलब्ध है जिसका इस्तेमाल कोई भी पर्सन कर सकता है, जैसा कि आप सभी जानते ही है

जब भी आप अपने फ्रेंड्स या किसी भी पर्सन से कोई चैट करते है तो उनमेसे जायदातर चैट ऐसी ही होती है जो काम की नही होती है या जिन्हें डिलीट करना चाहते है वैसे तो इसमें delete for everyone वाला फीचर भी मिलता है लेकिन उसके लिए आपको बार बार मैसेज क्लिक करके सेलेक्ट करने होते है और फिर उन्हें डिलीट करना होता है इससे वो मैसेज आपके फ्रेंड के अकाउंट से भी डिलीट हो जाते है

लेकिन ऐसा कोई तरीका है जिससे आप जिस पर्सन को मैसेज सेंड करे और वो पर्सन जब आपका मैसेज सीन करले या पढ़ले तो उसके मैसेज पढ़ने के बाद वो मैसेज ऑटोमेटिकली डिलीट ही जाए तो ऐसा संभव है और instagram vanish mode के द्वारा ऐसा कर सकते है इस मोड को इनेबल करने के बाद आप अपने दोस्तो के साथ मे जो भी चैट, फ़ोटो, आदि शेयर करते है वो चैट, इमेज आदि उनके रीड करने के बाद ऑटोमेटिकली डिलीट हो जाती है,

ये फीचर उन लोगो के लिए बहुत जाएदा अच्छा है जो नही चाहते है कि उनके द्वारा की गई चैट किसी के मोबाइल में सेव रहे, और कभी कभी बहुत से लोग दुसरो के बारे में कुछ ऐसी बाते भी कह देते है और फिर उसी बारे में सोचते रहते है लेकिन अभी आपको इसकी फिक्र नही करनी होगी, इंस्टाग्राम के इस फीचर का लाभ एंड्राइड और iphone दोनों ही यूज़र्स ले सकते है,

इसके लिए आपको जाएदा कुछ नही करना होगा और न ही किसी भी अप्प्स को अपने डिवाइस में डाउनलोड करना होगा। बिना किसी अअप्प्स को अपने मोबाइल में डाउनलोड किये ही इस फीचर का यूज़ कर सकते है।।

Instagram Vanish Mode Kaise Activate / Enable Kare ?

  • अगर आपके मोबाइल में vanish mode नही शो कर रहा है तो सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में इंस्टाग्राम अप्प को अपडेट करना होगा क्योकि ये फीचर नई अपडेट में ही मिलता है,
tap on profile icon and menu
  • Instagram app को अपडेट करने के बाद ओपन करे फिर यहां पर आपको अपनी प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करके अपनी प्रोफाइल में जाना है।
tap on setting and-update messaging
  • अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल में जाने के बाद यहां पर आपको 3 लाइन मेनू वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है फिर वहां पर आपको setting वाला एक ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करदे, सेटिंग पर क्लिक करने के बाद आपको कुछ ऑप्शन शो होंगे जिनमेसे update messaging वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे ।
instagram me vanish mode activate kare
  • Update messaging वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद यहां पर instagram के मैसेज फीचर को अपडेट करने के बाद उसमे क्या क्या changes आ जायेंगे, जैसे कि चैट के कलर को बदलना, इमोजी पर रियेक्ट करना, स्वाइप करके किसी मैसेज का रिप्लाई करना आदि अपडेट वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
  • इसके बाद आपको sync name and photo वाला ऑप्शन मिलेगा जिससे आप अपने नाम और फ़ोटो को कैसे शो करना चाहते है वो सेलेक्ट कर सकते है skip पर क्लिक करके इस ऑप्शन को skip भी कर सकते है।

अभी आपके इंस्टाग्राम एकाउंट में मैसेज फीचर अपडेट हो जाएगा।।

Instagram Par Bheje Messages Automatically Delete Kaise Kare

  • इंस्टाग्राम पर भेजे मैसेज पढ़ते ही डिलीट करने का तरीका बहुत ही सिंपल है, जब आप इंस्टाग्राम में messaging फीचर को अपडेट कर लेते है जैसा कि मैने बताया है तो ये ऑप्शन चैट में ही जुड़ जाता है।
tap on message option
  • अपने मोबाइल में इंस्टाग्राम अप्प को ओपन करे फिर अपने जिस फ्रेंड के साथ मे instagram vanish mode में chat करना चाहते है उस फ्रेंड के इनबॉक्स में जाये या सर्च बॉक्स में जाकर उसका नाम लिखकर उसे सर्च भी कर सकते है और फिर उसके नाम पर क्लिक करके प्रोफाइल में जाने के बाद message वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
instagram vanish mode kaise kaam karta hai
  • Message वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप अपने फ्रेंड या उस पर्सन को कुछ भी मैसेज भेज सकते है उसके बाद चैट बॉक्स पर क्लिक करके उसको स्वाइप अप करें।
instagram vanish mode kya hai aur kaise use kare
  • इसके बाद instagram vanish mode एक्टिवेट हो जाएगा और यहाँ पर आपको seen message dissappear when you close the chat ऐसा लिखा शो होगा जिसका मतलब है कि जब आप चैट को क्लोज कर देंगे तो सीन किये गए मैसेज ऑटोमेटिकली डिसपीअर यानी डिलीट हो जायेगे। ऐसा ही सेम आप अपने फ्रेंड या जिससे चैट करेगे उसके मोबाइल में भी होगा यानी वो जैसे ही चैट को क्लोज करेगा आपके द्वारा सेंड किये गए मैसेज उसके मोबाइल से भी ऑटोमेटिकली डिलीट हो जायेगे।

फिर आप यहां पर अपने फ्रेंड को कुछ भी मैसेज सेंड कर सकते है जैसे ही आपका दोस्त आपका मैसेज रीड कर लेगा वो मैसेज ऑटोमेटिकली डिलीट हो जाएगा।

Important –

instagram में updating messaging वाला फीचर तभी शो करता है जब आप अपने अकाउंट से ईइंस्टाग्राम में लॉगिन करते है अगर आप फेसबुक से इंस्टाग्राम में लॉगिन करेगे तो ये वाला ऑप्शन आपके शो नही करेगा।

Conclusion –

Instagram Vanish Mode Kaise kaam karta hai इसके बारे में पता चल गया होगा ये एक बहुत ही अच्छा फीचर है जिसे कोई भी पर्सन यूज़ कर सकता है अगर आप भी अपने इंस्टाग्राम फ्रेंड्स के साथ मे की गयी चैट को डिलीट करना चाहते है तो इस ऑप्शन का यूज़ करके ऐसा कर सकते है।।

दोस्तो instagram Vanish Mode Kya Hai Aur Kaise Use Kare इसके बारे में सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया साइट पर भी शेयर करे और ऐसी और भी इंटरनेटins से रेलटेड पोस्ट रीड करने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here