Instagram पर Hashtag कैसे बनाये ? Make Own Hashtag (#)

3
instagram par hashtag kaise banaye in hindi

Instagram पर Hashtag कैसे बनाये, instagram Hashtag कैसे बनाते है इसी के बारे में इस जानना चाहते है तो सही जगह पर है, इंस्टाग्राम फ़ोटो और वीडियो शेयर करने की बहुत ही लोकप्रिय सोशल मीडिया साइट है जहां पर आप किसी को भी यानी अपने फ्रेंड और सेलिब्रिटी को फॉलो कर सकते है और कोई भी इंस्टाग्राम पर आपको फॉलो कर सकता है, इसपर आप अपने दोस्तों के साथ मे वीडियो कॉल पर भी बात कर सकते है

और भी बहुत से फीचर है जो इंस्टाग्राम अप्प में आपको मिलते है, instagram पर आपने एक और चीज के बारे मे बहुत बार सुना होगा जिसका नाम है hashtag वैसे तो सभी सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, ट्विटर आदि में भी हैशटैग वाला ऑप्शन रहता है

लेकिन जायदातर लोग instagram पर ही सबसे जाएदा hashtag वाले फीचर का यूज़ करते है, hashtag शुरूआत में लिखा जाने वाला एक वर्ड या कीवर्ड रहता है जिसके पहले # ये सिंबल लगा होता है, यानी कि आप किसी भी वर्ड को # के बाद लिखते है तो वो एक hashtag ही कहा जायेगा लेकिन यहां पर एक बात ध्यान देने वाली है

वो ये की आप जो भी वर्ड # सिंबल के बाद में लिख रहे है वो जाएदा बड़ा नही होना चाहिए और उस वर्ड को बिना स्पेस दिए ही लिखना होता है लेकिन उसमे कुछ सिंबल को जोड़ सकते है। वैसे तो instagram को यूज़ करने वाला हर यूजर इसके हैशटैग फीचर के बारे में जानता है

और आप अपनी फ़ोटो या वीडियो को पोस्ट करते समय hashtag का यूज़ करते है तो इससे आपकी फ़ोटो और वीडियो पर भी जाएदा लाइक और कमेंट आने के जाएदा चांस रहते है क्योकि पोस्ट में hashtag को ऐड करने से जो लोग उस hashtag को सर्च करते है तो उन्हें आपकी फ़ोटो या वीडियो भी शो होगा और फिर उनको आपकी फ़ोटो या वीडियो अच्छा लगता है तो वो उसे लाइक भी कर सकते है।

Hashtag (#) Kya Hota Hai ? In Hindi

Contents

#Hashtag एक ऐसा शब्द होता है जो # सिंबल के बाद में लिखा रहता है इसे एक कीवर्ड भी कह सकते है जिसको सर्च करने पर उससे रेलटेड पोस्ट दिखने लगते है, अगर सरल शब्दों में कहा जाए तो आप किसी टॉपिक पर बात कर रहे है

और उस टॉपिक पर और भी लोगो ने बात की हुई है तो उनके साथ मे अपने टॉपिक को लिंक करना चाहते है तो हैशटैग का इस्तेमाल करके ऐसा कर सकता है, #Hashtag आपके द्वारा लिखे वर्ड को एक लिंक में बदल देता है जिसपर जो भी यूजर क्लिक करता है उसको उस hashtag से संबंधित सभी पोस्ट शो होने लगती है,

हैशटैग का यूज़ पहले जाएदा लोग नही करते थे लेकिन अभी लगभग सभी लोग हैशटैग का यूज़ करते है, इससे आपकी बात आप जाएदा से जाएदा लोगो तक पहुँचा सकते है, hashtag को लिखते समय नंबर और एल्फाबेट का यूज़ किया जा सकता है लेकिन इसमें स्पेशल कैरेक्टर को यूज़ नही कर सकते है, hashtag ये शब्द हैश(#) और tag दो शब्दों से मिलकर बना है, हैश(#) एक चिन्ह रहता है जो आपने सभी मोबाइल के कीबोर्ड और कंप्यूटर के कीबोर्ड पर देखा ही होगा,

वैसे तो # का यूज़ बहुत से मोबाइल बैलेंस चेक करने के लिए किया जा सकता है लेकिन सोशल मीडिया पर इसका यूज़ बहुत जाएदा होता है, tag से मतलब किसी को अपनी पोस्ट में जोड़ना होता है आपने लगभग सभी सोशल मीडिया साइट पर टैग वाला ऑप्शन देखा ही होगा, जब भी आप अपने फ्रेंड या किसी को अपनी पोस्ट में टैग करते है

तो वो पोस्ट आपके फ्रेंड की टाइमलाइन में भी दिखती है जिससे आपके दोस्त के फ्रेंड भी आपके द्वारा शेयर की गई पोस्ट को सीन कर पाते है, tag एक बहुत ही अच्छा फीचर है

जो हमे लगभग सभी सोशल मीडिया साइट जैसे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर मिलता है, hashtag भी इसी तरह से काम करता है जैसे अगर आप किसी भी वर्ड को हैशटैग बना सकते है, और इससे किसी भी टॉपिक से रेलटेड सर्च करना आसान हो जाता है

जैसे अगर आपको फेसबुक या इंस्टग्राम पर किसी भी गेम जैसे pubg से संबंधित पोस्ट देखने है तो आप सर्च बॉक्स में #pubg ऐसा लिखकर सर्च करेगे तो जितने भी लोगो मे pubg game के बारे में पोस्ट की होगी वो आपको शो होगी, इसके अलावा आप अगर और भी बड़ा कीवर्ड जैसे #Pubg_game ऐसा भी लिखकर सर्च कर सकते है और जैसा कि मैने बताया कि हैशटैग को नंबर और एल्फाबेट मेंलिखा जा सकता है।

इंस्टाग्राम पर हैशटैग का सबसे जाएदा यूज़ होता है, लगभग सभी यूजर अपने पोस्ट में बहुत सारे हैशटैग को जोड़ते है ऐसा इसलिए क्योकि इससे उनके पोस्ट पर जाएदा से जाएदा पर लाइक और कमेंट आये,

वैसे तो किसी भी वर्ड के पहले # ये सिंबल लगाकर उसे hashtag बनाया जा सकता है लेकिन आप अपनी फ़ोटो या वीडियो से रेलटेड हैशटैग को यूज़ करते है तो इससे आपकी पोस्ट पर लाइक और कमेंट तो आते ही है कुछ लोग आपको फॉलो भी कर सकते है, तो इस तरह से hashtag को यूज़ करके आप अपने अकॉउंट के फॉलोवेर्स भी बढ़ा सकते है।

Instagram Hashtag Kaise Banaye ?

अपना हैशटैग कैसे बनाये ऐसा लिखकर बहुत से लोग इंटरनेट पर सर्च करते है लेकिन क्या हैशटैग बनाया जा सकता है तो हा ऐसा संभव है, यहां पर instagram par hashtag kaise बनाये इसका तरीका बता रहा हु आपने देखा होगा कि instagram पर जब भी आप किसी hashtag को सर्च करते है तो वहां पर कोई न कोई फ़ोटो उस हैशटैग के साथ मे दिखता है और फिर उससे संबंधित सभी पोस्ट दिखते है, तो बहुत से लोग सोचते है कि क्या हम हमारा अपना हैशटैग नही बना सकते तो है ऐसा कर सकते है,

लेकिन जिन लोगो ने पहले से अपना हैशटैग बनाया हुआ उसे फिरसे आप नही बना सकते लेकिन वो आप इस्तेमाल कर सकते है इसका एक फायदा ये भी रहता है की कोई भी इसे यूज़ कर सकता है और जब भी कोई इस हैशटैग पर क्लिक करता है

तो उसे आपकी फ़ोटो शो होती है जिससे आपके फॉलोवेर्स बढ़ने के चान्सेस भी बढ़ जाते है बहुत से लोग अलग अलग तरह के hashtag बनाते है जो बाद में पॉपुलर हो जाते है तो आप भी अपने नाम से संबंधित या कोई अच्छा सा #hashtag बनाना चाहते है तो इस पोस्ट में इसी के बारे में बताने वाला हु।

Instagram Par Hashtag Kaise Banaye ? Step By Step Jane

इंस्टाग्राम पर हैशटैग कैसे बनाये, ये जाएदा मुंस्किल तो नही है और न ही इसके लिए किसी भी प्रकार का कोई चार्ज लगता है और आपको किसी भी थर्ड पार्टी अप्प को अपने मोबाइल में डाउनलोड और इनस्टॉल भी नही करना होगा,

और न ही किसी अप्प और साइट में अपने अकाउंट से लॉगिन करना होगा और बहुत ही आसानी से इंस्टाग्राम पर अपना हैशटैग बनाकर यूज़ कर सकते है इसके लिए नीचे बताये इंस्ट्रक्शन को फॉलो करें।

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में इंस्टाग्राम अप्प को ओपन करे फिर यहां पर आपको सेंटर में + वाला आइकॉन दिखेगा इसपर क्लिक करे।
  • प्लस वाले आइकॉन पर क्लिक करने के बाद अपने मोबाइल की गैलरी से कोई भी वो फ़ोटो सेलेक्ट करे जिसे अपने #hashtag के साथ मे।दिखाना चाहते है और फिर फ़ोटो को सेलेक्ट करने के बाद नेक्स्ट पर क्लिक करदे।
upload picture in instagram
  • फिर आप चाहे तो फ़ोटो को एडिट कर सकते है यानी इसमे फ़िल्टर जोड़ सकते है फिर नेक्स्ट पर क्लिक करदे।
hashtag kya hota hai
  • और फिर यहां पर tag people, add location आदि ऑप्शन दिखेगे, अपने।फोटोके किसी को tag करना चाहते है तो इस tag वाले ऑप्शन से ऐसा कर सकते है और अपनी लोकेशन जोडने के लिए लोकेशन पर क्लिक करके लोकेशन को।ऐड कर सकते है। फिर share वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
instagram hashtag kaise banaye in hindi
  • अभी आपका पोस्ट शेयर हो जाएगा, फिर आपको उस पोस्ट के राइट साइड में 3 dot दिखेगी उनपर क्लीक करे और edit वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
hashtag kya hai aur kaise banaye
  • यहां पर आपको write a caption वाला ऑप्शन दिखेगा यहां पर आप # के बाद उस वर्ड को लिखे जिसे आप hashtag बनाना चाहते है यहां पर आप अपना नाम भी लिख सकते है जैसे #manishlodhi लेकिन आप जो भी हैशटैग लिख रहे है उससे रेलटेड अगर पहले से बहुत से पोस्ट है तो आपकी पोस्ट उसी में शो होगी,
  • लेकिन आप यहां ऐसा hashtag लिखते है जिससे रेलटेड कोई भी पोस्ट नही है या जिसे अभी तक किसी ने नही यूज़ किया है तो वो आपका हैशटैग होगा और कोई भी उसको लिखकर सर्च करेगा तो उसे आपकी पोस्ट दिखेगी, यहां पर आप कोई भी हैशटैग लिख सकते है और राइट मार्क पर क्लिक करदे।
  • Now आपकी पोस्ट सफलतापूर्वक आपके हैशटैग के साथ मे शेयर हो जाएगी।

इस तरह आप बहुत ही आसानी से इंस्टाग्राम पर अपना हैशटैग बना सकते है।

Conclusion –

Instagram Hashtag Kaise Banaye In Hindi, ये अभी आपको पता चल ही गया होगा, हैशटैग एक ऐसा शब्द या वाक्य है जो सोशल मीडिया पर बहुत जाएदा प्रचलित है, लगभग सभी लोग जब भी किसी टॉपिक से संबंधित कोई बात अपनी पोस्ट में करते है तो उस टॉपिक से संबंधित हैशटैग का।इस्तेमाल करते है जैसे कोई भी टेक वेबसाइट जो हिंदी में है उनकी बात करता है तो वहां पर #alhindihelp ऐसा हैशटैग जोड़ा जा सकता है।

दोस्तो hastag क्या है और बनाये, instagram पर hashtag कैसे बनाये इसके बारे में आप सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और आपके लिये फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया पर भी साझा करें और ऐसी और भी इंटरनेट से संबंधित पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here