Instagram Audio Message कैसे भेजे ? ऑडियो मैसेज डिलीट करे

0
instagram audio message kaise bheje in hindi

इंस्टाग्राम में आप बोलकर संदेश भेज सकते है, इसे वौइस् मैसेज कहते है, इस चैट फीचर की जानकारी अधिकतर लोगों को नही होती है, और टेक्स्ट में ही संदेश भेजते रहते है, Instagram Audio Message कैसे भेजे इसका तरीका जानेंगे, इंस्टाग्राम पर कॉल करने वाला फीचर भी मिलता है, लेकिन आप अपने फ्रेंड या किसी से भी चैट कर रहे है वो पर्सन इस समय कॉल पर बात नही कर सकता लेकिन आप भी चैट में किसी बात से अच्छे से नही समझा पा रहे है

या आप बहुत जाएदा शब्दो वाला Text नही लिखना चाहते है तो आप Instagram Audio Message भेज सकते है, इसमे आप Voice में मैसेज रिकॉर्ड करके भेज सकते है, इसके लिए आपको मोबाइल से माइक्रोफोन भी कनेक्ट नही करना होता है, यह फीचर कॉल और टेक्स्ट करने से अच्छा है, क्योकि इसमे Text को नही लिखना होता है, सिर्फ बोलकर मैसेज को भेजा जा सकता है।

Instagram Audio Message कैसे भेजे ( ऑडियो मैसेज डिलीट करे )

Contents

इंस्टाग्राम पर ऑडियो मैसेज भेजने के लिए आपको अपने फ्रेंड या किसी की भी चैट में जाने के बाद इनबॉक्स में जाना है, और फिर माइक्रोफोन पर क्लिक करके मैसेज रिकॉर्ड करके भेज सकते है।

Instagram Audio Message को भेजने के लिये आपको इस ऐप्प को ऑडियो की परमिशन देना होता है, फिर 60 Second वाला Voice Message Record करके भेज सकते है, वैसे बोलकर टेक्स्ट भी लिखा जा सकता है, यानी कि आप अपनी आवाज में जो भी शब्द बोलते है वो सारे शब्द Text में बदल जाते है,

लेकिन इस फीचर में आप अपनी Voice Record करके भेज सकते है, मतलब की जिस तरह से आप Sound Recording करते है, उसी तरह ही इसमे भी Microphone में कुछ भी बोलकर रिकॉर्ड कर सकते है, और उसे रिकॉर्डिंग को सेंड भी कर सकते है, इंस्टाग्राम की तरह ही Audio Message भेजने वाला फीचर फेसबुक, व्हाट्सएप्प आदि ऐप्प में भी मिल जाता है, और एक ही तरीके से इस फीचर का उपयोग किया जा सकता है।

Instagram Audio Message कैसे भेजे

  • अपने मोबाइल में इंस्टाग्राम ऐप्प को ओपन करना है, इसके बाद Messenger Icon पर क्लिक कर देना है,
  • और फिर आपको सभी लोगो के Chats लिस्ट में दिखने लगेगी, जिसे भी Instagram Audio Message को भेजना चाहते है उसकी चैट को ओपन करना है।
tap on microphone icon
  • इसके बाद यहां पर Microphone Icon पर क्लिक कर देना है, फिर यह ऐप्प आपसे ऑडियो की परमिशन लेगा, Allow पर क्लिक करके परमिशन देदे।
instagram audio message kaise send kare
  • इसके बाद Voice Message रिकॉर्ड होना हो जाएगा, आप कुछ भी बोलकर रिकॉर्डिंग कर सकते है, इसके बाद Send आइकॉन पर क्लिक कर देना है।

Note – अगर आपसे मैसेज रिकॉर्ड करते समय गलती हो जाती है तो Delete Icon पर क्लिक कर सकते है, और दुबारा से Audio Message को Record कर सकते है।

Instagram Audio Message को Delete कैसे करे

इंस्टाग्राम पर भेजे गए ऑडियो मैसेज को डिलीट कर सकते है, यानि की आपसे अगर गलती से किसी दूसरे पर्सन को ऑडियो भेज दिया है तो उसके ऑडियो को सुनने से पहले ही उसे डिलीट कर सकते है, मतलब की Instagram Users सिर्फ Text और Photo में ही नही Audio Message में भी Unsend फीचर का उपयोग कर सकते है, और अपने द्वारा भेजे गए वौइस् संदेशो को दूसरे पर्सन के फोन से भी डिलीट कर सकते है।

  • Instagram की ऐप्प को ओपन करने के बाद Chat में जाये।
  • यहाँ पर उस पर्सन के इनबॉक्स में जाये जिसे आपने Instagram Audio Message Send किया है।
  • इसके बाद आपको ऑडियो मैसेज पर लांग प्रेस करना है और Unsend पर क्लिक कर देना है।

Instagram Audio Message को Save कैसे करे ?

इंस्टाग्राम में कोई आपको ऑडियो मैसेज भेजता है तो वो गैलरी में सेव नही होता है जिसे आप दूसरे सोशल ऐप्प में नही भेज सकते है, लेकिन Instagram Audio Message को Download करने के लिए किसी दूसरे ऐप्प का यूज़ नही करना होगा, बल्कि सिर्फ स्क्रीन रिकॉर्डर का यूज़ कर सकते है और स्क्रीन रिकॉर्डर सभी डिवाइस में मिल जाता है।

  • Instagram में उस पर्सन की Chat को ओपन करना है, जिसने आपको Audio भेजा है।
  • इसके बाद मोबाइल के Notification Bar से Screen Recording पर क्लिक करके स्क्रीन रिकॉर्डिंग को चालू कर देना है।
  • और मैसेज को प्ले करना है, इसके बाद जब ऑडियो पूरा सुन ले तो आपको Screen Recording को बंद कर देना है।
  • इस तरह आपका Instagram Audio Message जो कि वीडियो में सेव हो जाएगा लेकिन इसे आप Mp3 में बदलना चाहते है तो बहुत ही सरलता से वीडियो को ऑडियो में कन्वर्ट कर सकते है, इसके लिए आपको Video To Mp3 Convertor ऐप्प को अपने डिवाइस में डाउनलोड और इनस्टॉल करना है।
  • इस ऐप्प को ओपन करने के बाद Video to Audio वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
  • और फिर अपनी Video File को सेलेक्ट कर देना है, इसके बाद आपका वीडियो ऑडियो में बदलना स्टार्ट हो जाएगा।
  • इसके बाद आपका इंस्टाग्राम मैसेज ऑडियो फ़ाइल में दिखने लगेगा, जिसे व्हाट्सएप्प, फेसबुक आदि में किसी को भी सेंड कर सकते है।

FAQs –

1. इंस्टाग्राम वौइस् मैसेज क्या है ?

जब आप किसी को बोलकर कोई संदेश भेजते है उसे वोइस मैसेज कहते है, और यह ऑडियो फॉर्मेट में होता है, जिसे सुना जा सकता है, आप 60 सेकंड का Instagram Audio Message Record कर सकते है और इसे फ्रेंड के साथ मे शेयर कर सकते है।

2. Instagram Message पर React कैसे करे ?

इंस्टाग्राम चैट में अभी React वाला फीचर भी मिलता है, जिससे की आप इमोजी में रियेक्ट दे सकते है, जब आप किसी Message पर Long Press करते है तो React देने के लिए Emoji दिखते है, और कोई भी इमोजी पर क्लिक करके सिलेक्ट कर सकते है, अगर आप सारी इमोजी देखना चाहते है इसमे React वाली Emoji के आगे प्लस आइकॉन पर क्लिक कर सकते है, और किसी भी Emoji को चुन सकते है, यहाँ पर Message पर दिखने वाले React Emoji मेसे किसी भी Emoji पर क्लिक होल्ड करते है तो रियेक्ट तो ऐड होता है, इसके साथ एनीमेशन भी दिखता है।

इन्हे भी पढ़े –

दोस्तो Instagram Audio Message कैसे भेजे इसका तरीका सीख ही गए होंगे, इस पोस्ट को अपने फ्रेंड्स के साथ मे सोशल मीडिया साइट पर भी साझा कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here