Google Bolo App क्या है ? ये बच्चो के लिए क्यो फायदेमंद है

0
google bolo app kya hai aur kaise use kare

Google Bolo App क्या है और इसको यूज़ कैसे करे, Google अपने users के लिए नई नई अप्प लॉन्च करता रहता है और अब Google ने बच्चो के लिए bolo app लॉन्च कर दिया है ये अप्प भारतीय लोग ही इस्तेमाल कर सकते है bolo app आपके बच्चो को कभी भी, कहीं भी बस उनकी आवाज का उपयोग करके पढ़ने में मदद करता है

ये अप्प primary grade children के लिए designed किया गया है bolo आपके बच्चों के अंग्रेजी और हिंदी पढ़ने के कौशल को बेहतर बनाने में मदद करता है इस अप्प में ऐसे बहुत से फीचर है जो कि बच्चो के लिए काफी उपयोगी है

Google Bolo App क्या है ? Bolo App By Google की पूरी जानकारी

Contents

Bolo google का ऐसा app है जो google ने छोटे बच्चो के लिए लॉन्च है ये अप्प बच्चो को नई नई चीजें सीखने में मदद करता है bolo app primary school के student को हिंदी और English पढ़ने और सीखने में मदद करता है जैसा कि आप जानते है कि india में भी अभी बहुत से village ऐसे है जहाँ पर education level काफी पीछे है यानी developed नही हुआ है

तो उन्हीं ही लोगो को educate करने के लिए google ने bolo app को लांच किया है
ये अप्प ग्रामीण और शहरी बच्चो की पढ़ाई में मदद करता है अगर आपके बच्चे पढ़ाई में कमजोर है या उन्हें हिंदी और English सही से पढ़ना नही आता है तो bolo अप्प इसमे आपकी मदद कर सकता है ये app artificial intelligence से less text to speech तकनीक पर काम करता है

Bolo में एक मजेदार और सहायक रीडिंग ट्यूटर मिलता है जिसका नाम “दिया” है ये भी google assistant की same speech technology द्वारा संचालित है ये दिया एक animation character के जैसा दिखती है और बच्चो को कहानियां पढ़ने में प्रेरित करती है

और शब्दों को सही उच्चारण करना सीखाती है सभी लोग जानते ही है कि बच्चे सुनकर ही सीखते है तो ये tutor भी ऐसा ही करती है ये पहले कुछ शब्द पढ़कर बताती है और फिर बाद में वही उन्ही शब्दो को पढ़ने के लिए बोलती है

bolo में आपको 50 कहानियां हिंदी में और 50 कहानियां इंग्लिश में मिलती है और इसमे कुछ puzzle game भी मिलते है और इसमे रोज कम से कम 10 मिनट पढ़ने के लिए बोला जाता है bolo app अभी पूरी तरह release नही हुआ है यानी ये unreleased Apps है

लेकिन आप इसका इस्तेमाल कर सकते है और अगर इस एप्प में कोई कमी है तो feedback के द्वारा बता सकते है ये अप्प छोटे बच्चो यानी 6 से 12 yr के उम्र वालो के लिए है इसका size 45 mb है और इसे अभी तक 100k से जाएदा लोग डाउनलोड कर चुके है bolo अप्प को आप offline भी यूज़ कर सकते है यानी बिना internet का use किये भी इस अप्प को चला सकते है।

Google Bolo App को यूज़ कैसे करे ?

  • सबसे पहले आपको अपने mobile में google bolo app को download करना होगा bolo app को google play store से download कर सकते है या इसे डायरेक्ट यहां से भी download कर सकते है।
tap-on-right-arrow-in-google-bolo-app
  • Bolo app को download और install करने के बाद open करे फिर यहां पर आपको animated character ( दिया) इस एप्प के बारे में कुछ जानकारी देगी फिर right arrow पर क्लिक करदे।
read-the-text
  • अब ये आपसे कुछ शब्दों को पढ़ने के लिए बोलेगा उन शब्दों को एक एक करके सही से पढ़ना है।
bolo-app-ko-use-kaise-kare
  • Now bolo app का homepage open हो जाएगा यहां पर आपको आज की पढ़ाई वाले option में कोई कहानी पढ़ने के लिए कहा जायेगा उसपर क्लिक करदे।
  • और फिर कहानी के कुछ शब्दों को पढ़कर बताना है या अगर आप पहले उन शब्दो को सुनना चाहते है तो इस animated character पर क्लिक करे।
tap-on-library-option
  • इसी तरह इसमे लाइब्रेरी वाले option में आपको बहुत सी कहानियां मिलती है और कहानियों के साथ मे puzzle game भी मिलते है।
google-bolo-app-ko-kaise-chalaye
  • अगर आप Bolo app से english में इस्तेमाल करना चाहते है तो इसमे अ/A वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे। फिर ये अप्प इंग्लिश में हो जाएगा।

Bolo अप्प के Features –

  1. Bolo सुनता है कि आपका बच्चा क्या पढ़ता है, जब वे अच्छी तरह से पढ़ते हैं तो उन्हें प्रोत्साहित करता है और जब वे अटक जाते हैं तो उनकी मदद करता है ये बिल्कुल एक असली पढ़ाने वाले ट्यूटर की तरह काम करता है।
  2. इसमे आपको दिया नाम की एक असिस्टेंट या tutor मिलती है जो आपके बच्चो को पढ़ने में मदद करती है
  3. अगर आप bolo को english में इस्तेमाल करते है तो दिया सिर्फ इंग्लिश में शब्दो को पढ़कर नही बतानी है बल्कि हिंदी में उन शब्दों का मतलब भी बताती है।
  4. इसमे बच्चे दिलचस्प शब्द खेल भी खेल सकते हैं और इन-ऐप पुरस्कार कमा सकते हैं, ये पढ़ने में मदद करने में मज़ेदार और दैनिक आदत दोनों बन जाता है।
  5. एक से अधिक बच्चे एक ही ऐप का उपयोग कर सकते हैं, और अपनी प्रगति को अलग से ट्रैक कर भी सकते हैं।

दोस्तो Bolo App क्या है और google bolo app को कैसे Use करते है, वाला ये पोस्ट आपको कैसा लगा comment करके जरूर बताएं और ये पोस्ट अगर आपके लिए useful रहा तो इसे अपने दोस्तो के साथ भी share करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here