दोस्तों Android Mobile को Reset कैसे करे या अपने Android Phone को Format कैसे करें ये आज मैं इस आर्टिकल में बताने वाला हु. आप अगर Smartphone User है तो आप जानते ही होंगे कि बहुत बार हमारा Smartphone Hang होने लगता है. एंड कभी कोई एप्प Stopped या cracked हो जाती है.
Mobile Hang होना Normal सी बात है और Mobile Hang होने के बहुत से reason हो सकते है जैसे आपके Phone का processor ram rom ( internal memory) etc. Hang मीन्स Mobile की speed slow हो जाना या उसका रुक रुक कर चलना और अपने app stopped या बंद होना ऐसा आपके साथ भी हुआ होगा
तो आप अपने mobile को reset करके इस प्रॉब्लम को सॉल्व कर सकते है. बहुत बार हम हमारे Phone में बहुत सी चीजे जैसे वीडियो, इमेज, सांग्स, अप्प्स आदि स्टोर कर लेते है
और जिस वजह उसकी इंटरनल स्टोरेज बहुत कम रह जाती है और phone hang होना स्टार्ट हो जाता है तो अगर आप एक एक करके सभी फाइल्स को डिलीट नहीं करना चाहते है तो मोबाइल को रिसेट करके एक साथ उसका सभी डाटा डिलीट कर सकते है.
- EK Mobile Phone ko Dusre Mobile Phone Se Compare Kaise kare
- Mobile (Smartphone) se Deleted Data Recover kaise kare – 2017
Android Phone Slow/Hang क्यों होता है ?
Contents
जैसे की फ्रेंड्स में आपको ऊपर ही बता चूका हु आपके phone की speed slow होने का reason उसकी Ram, Internet Memory(rom) और processor होता है. Example के लिए आपके Mobile की ram 1GB है और Rom यानि internal memory 8GB है और processor 1.2ghz dual core processor है. अब आप अपने फ़ोन में 4GB के Apps एंड 2GB के Other data जैसे image, video आदि डाल लेते है तो आपका मोबाइल जरूर slow हो जायेगा और hang होने लगेगा.
क्योकि processor को सही से वर्क करने के लिए थोड़ी storage की जरुरत होती है और जो की मिनिमम 1GB फ्री रहेगा तो अच्छा रहेगा.और अगर अपने जयदा अप्प्स भी इनस्टॉल नहीं किये है फिर भी आपका smartphone hang हो रहा है तो इसका Reason है की आप Multitasking कर रहे या High Quality के Game Play कर रहे हो.
Multitasking में आप 10-20 apps को background में एक साथ ओपन करके छोड़ देते है और फिर इससे आपका प्रोसेसर उन अप्प्स में इस्तेमाल होता रहता है और आपके phone का प्रोसेसर अगर 1,2ghz dual core से 1.8ghz dual core तक भी होगा तो भी इतने अप्प्स को एक साथ नहीं चला सकता इसलिये प्रोसेसर काम करना बंद कर देता है और आपका phone hang हो जाता है.
Phone को Reset कैसे करे ?
Android phone reset करना मीन्स उसको format कर देना यानि उसका पूरा data delete कर देना. फ्रेंड्स mobile reset करने से आपका उसके पुरे अप्प्स एंड जो भी उसमे डाटा जैसे contact, image, video आदि होते है वो सभी डिलीट हो जाते है.
अपने mobile को reset करना इसलिए जरुरी है क्योंकि इससे वो एक दम नया बन जाता मतलब जब आपने smartphone book किया था तब उसमे कोई अप्प्स नहीं थी और उसकी Speed भी Fast थी उसी तरह वो new mobile के जैसा काम करने लगता है.
Mobile को Format करने के फायदे –
इससे आपके All Apps जो आपने अपने डिवाइस में इनस्टॉल किये हुए थे वो सभी अनइंस्टाल हो जायेंगे ओनली pre-installed app को छोड़कर यानि जो आपके mobile में पहले से install apps आये थे वो delete नहीं होंगे .
- इससे आपका फ़ोन Super Fast हो जायेगा और बेहतर तरीके से काम करने लगेगा.
- इससे all data clear हो जायेगा जिससे आपके डिवाइस की स्पीड बढ़ जाएगी..
- इससे आपके mobile में virus आ गए थे वो तो भी डिलीट हो जायेंगे.
- आपका phone का factory data reset होने के बाद वो एक दम नई स्मर्टफ़ोन बन जायेगा.
Phone Reset करने से पहले क्या करे ?
दोस्तों अब आप अपना phone अगर reset करना चाहते है तो उससे पहले आपको कुछ जरुरी काम कर लेने चाहिए आपको सबसे पहले आपके डिवाइस के all data का backup लेना होगा. Backup में image, video, contacts, documents etc आते है.
image video और document का backup आप sd card में ले सकते है और contact का backup लेने के लिए आप super backup sync & contacts app का यूज़ कर सकते है इस एप्प को आप Play store डाउनलोड कर सकते है
Android Mobile को Format Reset कैसे करे – Fully Format Phone
अगर आपने अपने mobile के all data का backup बना लिया है या डिवाइस में जरुरी डाटा नहीं है. और अब आप ready है अपने phone को reset करने के लिए तो नीचे बताये इंस्ट्रक्शन को फॉलो करे.
How to Reset Mobile Phone full detail in hindi
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल की सेटिंग में जाए .
- अब यहाँ आपको नीचे backup & reset का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करदे.
- अब factory data reset का ऑप्शन दिखेगा. उसपर क्लिक करे.
- अब यहाँ आपको reset phone वाला ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करदे.
- अब आपने अगर अपने phone में कोई पासवर्ड डाल रखा होगा तो वो माँगा जायेगा जैसे pattern lock डाल रखा है तो पैटर्न लॉक डाले.
- अब आपको erase everything पर क्लिक कर देना है.
नाउ आपका mobile reset होने लगेगा और 1-2 मिनट्स में आपके phone का all data delete हो जायेगा..
Important – जब हम किसी भी mobile को reset करते है तो उसको स्टार्ट होने में कुछ टाइम लग जाता है यानि आप जब भी अपने phone को format करे तो वो अगर स्टार्ट होने में 3 से 4 मिनट भी लगाए तो अपने डिवाइस की बैटरी न निकाले और रिसेट की प्रोसेस को चलने दे अन्यथा आपका mobile के software brick हो सकते है.
- Rooted Mobile ki RAM Kaise Badhaye [ Increase RAM Trick 2018
- Fast Charging Apps se Phone Quickly Charge kaise kare – 5 Apps
इस तरह फ्रेंड्स आप आसानी से सिंपल स्टेप्स को फॉलो कर अपने phone को format hard reset कर सकते है. ऐसी और भी android tricks से रिलेटेड पोस्ट के लिए हमारी साइट पर डेली विजिट करते रहे..
thanks for this article..
android phone ko reset kaise kare wala ye article aapko accha laga bhut acchi baat hai isse apne dosto ke sath social media site par share jarur kare.
My mobile restart plz
mobile ko reset karne ka tarika iss artcile me bataya gaya hai