Facebook पर Online Hide कैसे करे ? Offline कैसे दिखाये

10
facebook online status hide kaise kare full detail in hindi

Facebook Par Online Hide Kaise Kare in Hindi, दोस्तों जब भी आप फेसबुक यूज़ करते है तो आपके नाम के आगे ग्रीन डॉट दिखता है जो आपके एक्टिव होने का मार्क रहता है, और इससे आपके सभी दोस्तों को पता चल जाता है की आप ऑनलाइन है, बहुत से लोग चाहते है की किसी को न पता चले वो Online हो, ऐसे ही आप भी जानना चाहते है की फेसबुक पर ऑनलाइन स्टेटस को हाईड कैसे कर सकते है तो आप सही जगह है आज में आपको इसी की ट्रिक बताने वाला हु,

सोशल मीडिया प्लेटफार्म का यूज़ करके नए दोस्त बनाना और अपने फ्रेंड से बात करना बहुत आसान है, इसमे ऑनलाइन चैट, वौइस् और वीडियो कॉल जैसे कई सारे फीचर मिल जाते है, फेसबुक एक लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जिसपर यूज़र्स को अपने दोस्तों के साथ मे चैट करने के साथ मे वौइस् और वीडियो कॉल भी कर सकते है और नए दोस्त भी बना सकते है,

फेसबुक पर Maximum 5000 friends बना सकते है यानी कि Friends list में 5000 लोगो को ऐड कर सकते है अगर आपको बहुत जाएदा लोगो को फ्रेंड बनाना है तो उसके लिए पेज बना सकते है,और 2 Facebook pages merge भी सकते है, इसी तरह और भी बहुत से फीचर आपको इसमे मिलते है, इस आर्टिकल में Facebook Me Online Hide Karne Ka Tarika बताने वाला हु, लेकिन उससे पहले इसके बारे में कुछ जानना चाहिए,

लगभग सभी सोशल मीडिया साइट पर यूज़र्स को Last Seen वाला ऑप्शन मिलता है जिससे आपका फ्रेंड कब ऑनलाइन आया ये पता कर सकते है ऐसे ही आपका फ्रेंड पता कर सकता है कि आप कब फेसबुक पर ऑनलाइन आये, ये एक बहुत ही अच्छा फीचर है और बहुत से लोगो के लिए फायदेमंद भी है, सोशल मीडिया का यूज़ करके फ्रेंड के साथ मे Online Connect कर सकते है और इस ऑनलाइन स्टेटस और लास्ट सीन वाले फीचर से आप पता कर सकते है कि आपका फ्रेंड ऑनलाइन है या नही, और कब ऑनलाइन था, अगर ये फीचर सोशल मीडिया अप्प में नही होता है तो आपको नही पता चलता कि आपका कौनसा Facebook friend online है या नही है

WhatsApp Last seen और Active Status Hide करने का ऑप्शन रहता है लेकिन फेसबुक पर भी ये ऑप्शन रहता है जिसके बारे में बहुत ही कम लोग जानते है, फेसबुक ऑनलाइन को भी छुपा सकते है और इस्सके लिए आपको कोई भी एप्प यूज़ नहीं करना आप बिना किसी Android app एंड क्रोम एक्सटेंशन का यूज़ किया अपना कर सकते है.

Facebook पर Offline कैसे दिखें ?

Contents

फेसबुक बहुत ही पॉपुलर सोशल मीडिया साईट है लेकिन इसका जाएदा यूज़ करने से भी प्रॉब्लम हो सकती है जैसे आपको फेसबुक एडिक्शन भी हो सकता है या किसी भी पोस्ट पर जाएदा लाइक या कमेंट करने के आपका अकाउंट भी ब्लॉक्ड हो सकता है आप अपना facebook account verified करा सकते है. लेकिन फिर भी आपको अपने अकाउंट को अच्छे से यूज़ करना चाहिए,

जिससे facebook policy का violence न हो एंड में आपको इस पोस्ट में जो मेथड बताने वाला हु वो आपके लिए बहुत हेल्पफुल होगा इससे आप अपना फ़ब लास्ट सीन छुपा सकेंगे फिर सबको आप ऑफलाइन शो होंगे एंड कोई भी आपको message करके डिस्टर्ब नहीं करेगा और आप आसनी सेय अपना वर्क या किसी फ्रेंड से Important या secret chat कर पाएंगे.

Facebook पर Offline दिखने के कारण

1. आप लड़का हो या लड़की अगर अपने दोस्तों को नहीं दिखाना चाहते की आप फेसबुक यूज़ कर रहे है मतलब फेसबुक पर एक्टिव है

2. आप किसी के बॉयफ्रेंड हो या किसी की गर्लफ्रेंड आप अपने bf या आप अपनी gf से अपना ऑनलाइन स्टेटस छुपाना चाहते है तो ये मेथड आपके लिए उसेफुल होगा.

3. आप अपनी प्राइवेसी को सिक्योर रखना चाहते है.

4. आप जब फेसबुक पर ऑनलाइन होते है तो बहुत से लोग आपको बहुत से मेस्सगेस एंड वौइस् एंड वीडियो कॉल करते है तो इस तरीके से ऑफलाइन स्टेटस दिखा सकते है

5. आप अपने पर्सनल फ्रेंड्स एंड फैमिली मेंबर्स से अपना लास्ट सीन छुपाना चाहते है.

6. आपके एग्जाम चल रहे है और आप एग्जाम से जायदा फेसबुक पर ऑनलाइन रहते है और आप नहीं चाहते है की आपके फ्रेंड्स या फैमिली मेंबर को पता चले की आप फेसबुक पर जाएदा टाइम स्पेंड कर रहे है.

Facebook Online Hide कैसे करे ? Turn Off Facebook Last Seen

जब आप फेसबुक का इस्तेमाल करते है तो आपके Name के आगे ग्रीन डॉट पॉइंट दिखता है इस ग्रीन डॉट का मतलब होता है की Facebook पर एक्टिव है ये ग्रीन डॉट आपके सभी friends को दीखता है, और जब आप इसे यूज़ नहीं करते है या ऑफलाइन होते है तो आपके नाम के आगे ग्रीन डॉट नहीं दीखता है

लेकिन आप अगर फेसबुक पर online है और कोई वर्क कर रहे है या किसी से इम्पोर्टेन्ट चैट कर रहे है और कोई आपको कोई उसी टाइम मैसेज करके डिस्टर्ब करता है तो आपको अच्छा नहीं लगता इसलिए ऐसी प्रॉब्लम से बचने के लिए अपने Active Status को Turn Off कर सकते है फिर किसी को भी नहीं पता चलेगा की आप Facebook पर ऑनलाइन है या किसी से चैट कर रहे है.

ये फेसबुक के दूसरे फीचर जैसे Autoplay video feature, Live video streaming की तरह ही फायदेमंद फीचर है जो आपकी प्राइवेसी के लिए दिया गया है इससे आप बहुत से काम सकते है जैसे आप अपने कुछ फ्रेंड्स को ऑफलाइन स्टेटस दिखा सकते है और कुछ को एक्टिव ऐसे बहुत से काम इस फीचर का यूज़ करके कर सकते है

Facebook पर Online Hide कैसे करे ? Offline कैसे दिखाए

जायदातर सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे फेसबुक में यूज़र्स को Online Hide और last seen hide करने के लिए ऑप्शन मिल जाता है, जिसका यूज़ करके आप अपना ऑनलाइन स्टेटस दोस्तो से छुपा सकते है, इससे जब भी आप फेसबुक यूज़ करेगे तो आपके फ्रेंड को नही पता चलेगा कि आप ऑनलाइन है और उसे आपका लास्ट सीन भी नही शो होगा, इसके लिए अपने डिवाइस में किसी भी प्रकार के अप्प और सॉफ्टवेयर का उपयोग नही करना होगा,

और न ही किसी भी वेबसाइट पर जाकर अकाउंट बनाना होगा बल्कि Facebook पर ही यूज़र्स को Active Status Off करने के लिए ऑप्शन मिल जाता है, जिसे अपने मोबाइल या कंप्यूटर किसी भी डिवाइस से इनेबल कर सकते है इस आर्टिकल में आपको मोबाइल और कंप्यूटर दोनों ही डिवाइस से Offline Status करने का तरीका बताने वाला हु, पुराने और नए सभी फेसबुक यूज़र्स इस फीचर को यूज़ कर सकते है,

How to Hide Facebook Online Status in Hindi

facebook active status off kare
  • सबसे पहले आप फेसबुक की साइट पर जाये और अपना ईमेल एंड पासवर्ड एंटर कर लॉगइन करे अब आपको यहाँ राइट साइड अपने जो भी फ्रेंड्स ऑनलाइन होंगे वो दिखेगे यहाँ पर आपको कुछ आइकॉन दिखगे जिनमेंसे 3 डॉट पर क्लिक करदे
faceboook online hide kaise kare
  • अभी बहुत सारे ऑप्शन दिखेंगे, जिनमेंसे Turn Off Chat नाम से एक ऑप्शन दिखेगा इस इसको सेलेक्ट करे
facebook online hide karne ka tarika in hindi

1.  Turn Off Active Status For All Contacts अगर आप अपने सभी फ्रेंड्स से अपना Online Hide करना चाहते है तो ये आप्शन सेलेक्ट करे इससे आपका कोई फ्रेंड्स आपका लास्ट सीन नहीं देख पाएगा और उसे आप ऑफलाइन दिखेगे

2. Turn Off Active Status For Contacts Except- ये ऑप्शन चुनने करने के बाद आपको यहाँ अपने उन दोस्तों को सेलेक्ट करना होगा जिन्हे आप अपना दिखाना चाहते है और आप जिन फ्रेंड्स को यहाँ सेलेक्ट किया है उनके अलावा सभी फ्रेंड्स को आपका ऑफलाइन स्टेटस ही दिखेगा.

3. Turn off Active Status For Only Some Contacts – आप अगर अपने कुछ फेसबुक फ्रेंड्स को ऑफलाइन स्टेटस दिखाना चाहते है, तो इस ऑप्शन को इस्तेमाल कर सकते है, इस बॉक्स में आप अपने उन फ्रेंड्स को सेलेक्ट करे जिन्हे आप Offline Status दिखाना चाहते है इसमें सिर्फ जिन फ्रेंड्स का नाम लिखेंगे उन्हें आपका लास्ट सीन नहीं दिखेगा और बाकि आपके सभी दोस्त आपका ऑनलाइन स्टेटस देख पाएंगे.

Facebook par online kaise chupaye
  • दोस्तों अपने All facebook Friends से Active Status Hide करने के लिए Turn Off Active Status For All Contacts के सामने वाले बॉक्स पर क्लिक करके टिक करदे, और Okay पर क्लिक करदे

Facebook Online Hide कैसे करे ? Using Mobile

मोबाइल में फेसबुक पर चैट करने के लिए मैसेंजर का यूज़ करना होता है, और जब भी आप मैसेंजर को ओपन करते है तो यहां पर आपको people वाला ऑप्शन मिलता है और उस ऑप्शन में आप जाकर आप active friend की लिस्ट देख सकते है यहां पर आपके जितने भी फ्रेंड ऑनलाइन होते है वो दिखते है, इसलिए Messenger Me Online Hide Kaise Kare इसके बारे में भी लोग सर्च करते है तो इसी का तरीका बताने वाला हु।

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Messenger app को ओपन करना हैं, अगर आपके मोबाइल में मैसेंजर अप्प इनस्टॉल नही है तो गूगल प्लेस्टोर से इस एप्प को डाउनलोड कर सकते है, इसके बाद अपने फेसबुक अप्प से मैसेंजर में लॉगिन करले।
tap on active status
  • यहां पर आपको अपना प्रोफाइल आइकॉन दिखेगा इसपर क्लिक करे और फिर कुछ ऑप्शन दिखेगे जिनमेसे Active Status वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
disable online status
  • Active status पर क्लिक करने के बाद Show What you’re active वाला ऑप्शन इनेबल होगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करके इसे डिसेबल करदे।
  • अभी आपने फेसबुक मैसेंजर पर Active Status Off कर दिया है, यहां पर एक्टिव में जाकर चेक कर सकते है

Important –

Facebook पर online hide करने के बाद आपके दोस्तो को नही आप ऑनलाइन है ये नही इसके बारे में नही पता चलता है, लेकिन active status को ऑफ करने के बाद आपको भी Friends के ऑनलाइन होने का नही पता चलेगा, यानि कि आप अपने friend के online status को देखना चाहते है तो उसके लिए आपको active status को ऑन करना होगा।

Conclusion-

Facebook Online Hide Karne Ka Tarika In Hindi, लगभग सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म व्हाट्सएप्प, सिंगल, स्नैपचैट आदि में last Seen को hide करने के लिए ऑप्शन दिया रहता हौ क्योकि कई सारे यूज़र्स नही चाहते है कि उनके सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ऑनलाइन आते ही बहुत से लोग उन्हें मैसेज, कॉल करने लगे, फेसबुक के कुछ लोग बहुत जाएदा फ्रेंड्स बना लेते है और सभी लोगो के साथ मे एक चैट करना संभव नही है इसलिए ये एक अच्छा तरीका है जिससे की आप जिन लोगो से बात करना चाहते है उन्हें पहले मैसेज कर सकते हौ या उनके मैसेज का रिप्लाई कर सकते है और जब आपके फ्रेंड्स को आपकल offline status दिखेगा तो वो आपको मैसेज नही करेंगे।

दोस्तो facebook online hide kaise kare इसके बारे में सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया साइट पर भी शेयर करे और ऐसी और भी सोशल मीडिया से रिलेटेड पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट पर विज़िट करते रहे, और नयी पोस्ट की अपडेट फेसबुक पर प्राप्त करने के लिए हमारे AllHindiHelp Page को लाइक करे

10 COMMENTS

    • agar aap mobile me chrome browser use kar rahi ho to aapko turn off chat option nahi dikhega aap apne mobile me messenger ko download kare aur waha par niche 2nd number par group icon par click kare aur wha active par click kare fir aapko apne name ke aage apna online status show hoga jo enable hoga uspar click karke usse disable karde.

  1. Mere friend ne mujhe Facebook par unfriend Kiya hai.mujhe uska online active status dekhna hai aur last seen Janna hai me kaise dekhu pleas bataiye.

    • agar aapke friend ne aapko facebook par unfriend kar diya hai to aap uska last seen nahi dekh sakti. agar aapko uska online status dekhna hai to aap usse kisi dusri id se request send kar sakti hai aur vo jab us request ko accept kar lega tab uska facebook last seen aap dekh payegi.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here