Facebook Chat Messages Ignore / Unignore कैसे करे

0
facebook par friends ya kisi-ke bhi messages ignore kaise kare

Hii guys Facebook Friends के Messages Ignore कैसे करते है, बिना बताये Facebook पर किसी को Ignore कैसे करे ये आज हम इस पोस्ट में जानेंगे जैसा कि दोस्तो आपको पता होगा कि facebook एक पॉपुलर सोशल नेटवर्किंग साइट है जिसमे आपको बहुत से फ़ीचर्स मिलते है facebook पर हमारे बहुत से friend होते है, और उनमेसे बहुत से लोग ऐसे भी होते है जिन्हें हम नही जानते यानी online friend भी बोल सकते है जिनसे आप पहले मिले न हो। अब आपका भी अगर कोई FB friend आपको बार बार message करता है

और आप उसका reply नही करना चाहते है तो उसके Chat को ignore भी कर सकते है। वैसे तो सभी लोग जानते ही है की messages को seen नही करना यानी chat को नही देखना उस person को ignore करना ही होता है जिसने आपको message भेजा है।

Facebook Messages Ignore कैसे करे

Contents

अगर आपका Friend या कोई भी आपको Facebook पर बार बार Messages करके परेशान करता है तो फिर आपके पास बहुत से option रहते है जैसे कि आप उसे facebook पर Block कर सकते है, या chat Block कर सकते है लेकिन अगर आप उसको Block नही करना चाहती और उसे नज़रअंदाज़ करना चाहते है जिससे वो फिर आपको बार बार messages न करे तो यहां में इसी के बारे में बताने वाला हु।

जैसा कि मैंने आपको बताया कि सभी लोग Facebook पर अगर किसी को ignore करना चाहते है तो वो उसके message ही seen नही करते है लेकिन वो आपको फिर से यानी बार बार मैसेज करता रहता है तो इसकी Notification आपको मिलती है और आप irritated हो जाते है इसलिए आप भी ऐसा तरीका find कर रहे है, जिससे Facebook Friend को बिना block किये ही उसे ignore कर सके तो ऐसा possible है आप Facebook पर किसी के भी messages ignore कर सकते है इससे आपका friend आपको मैसेज भेजेगा तो आपको उसकी notification भी नही मिलेगी और उसके सभी मैसेज रिक्वेस्ट में चले जायेंगे।

tap-on-ignore-messages-option-facebook
  • सबसे पहले आपको अपने mobile में messenger app में जाना है फिर यहां पर सभी friend के chat दिखेगे इनमेसे जिस भी friend को नज़रअंदाज़ करना चाहते है उसके chat पर finger से hold करे फिर आपको कुछ option दिखेगे इनमेसे ignore massages वाले option पर क्लिक करदे।
tap-on-ignore
  • अब आपसे एक बार और confirm करने के लिए बोला जाएगा कि आप सच मे अपने friend या उसके chat को नज़रअंदाज़ करना चाहते है yes पर क्लिक करदे।

Now अब आपका friend या जिसके messages ignore किया है वो आपको जभी भी मैसेज भेजेगा तो उसकी notification आपको नही मिलेगी। और आपके फ्रेंड को पता भी नहीं चलेगा की आप उसे नज़रअंदाज़ कर रहे है।

Facebook Chat / Message Unignore कैसे करे

अगर आपने अपने किसी फ्रैंड के Messages Ignore दिए है लेकिन अभी उसके मैसेज की दुबारा से नोटिफिकेशन प्राप्त करना चाहते है, तो इसके लिए कुछ स्टेप्स को फॉलो करे

  • अपने मोबाइल में Messenger को ओपन करे।
  • इसके बाद अपनी Profile icon पर क्लिक करे और Message Request पर क्लिक करे
  • फिर यहाँ पर स्पैम पर क्लिक करने के बाद आपको सारे Facebook Friends की Request दिखने लगेंगी जिनको आपने Ignore किया है
  • जिस भी Friends को Unignore करना चाहते है उसकी Chat पर क्लिक करके के बाद Delete पर क्लिक करे
  • अभी आपके फ्रेंड के मैसेज आपको प्राप्त होने लगेंगे

दोस्तो Facebook पर Messages ignore Option का कैसे use करे ये आप सीख ही गए होंगे अगर ये information आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी साझा करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here