Computer में Painting कैसे करे ( MS Paint कैसे यूज़ करे )

0
computer me painting kaise kare in hindi

अगर आपको ड्राइंग करना अच्छा लगता है, और House, Bird, Flowers आदि की ड्राइंग करना चाहते है, तो Computer में Painting कैसे करे इसके बारे में ही जानेंगे, किसी भी पेपर या बोर्ड पर पेंटिंग बनाने के बारे में सभी लोग जानते है, लेकिन आप Computer में भी पेटिंग बना सकते है, और पेंट में बहुत सारे ड्राइंग ब्रुश भी मिल जाते है, और कई सारे Shapes भी है, जिनसे की आप बहुत ही बढ़िया आर्ट बना सकते है,

कंप्यूटर सीखना चाहते है तो आपको Microsoft Word, Powerpoint, Photoshop, Paint आदि की जानकारी होना भी जरूरी है क्योकी यह कंप्यूटर के महत्वपूर्ण सॉफ्टवेयर होते है और कंप्यूटर में सिर्फ Painting करने के लिए बल्कि फ़ोटो पर Text लिखने, पिक्चर को Resize करने में भी Paint का उपयोग किया जाता है, इसमें आप अपनी पासपोर्ट साइज फोटो भी बना सकते है।

इन्हे भी पढ़े

Computer में Painting कैसे करे ( Paint को ओपन कैसे करे )

Contents

कंप्यूटर में पेंटिंग बनाने के लिए आपको Paint Software का उपयोग करना होता है, यह सॉफ्टवेयर प्रोग्राम सभी विंडोज़ में मिल जाता है और इस सॉफ्टवेयर को आपको कंप्यूटर में इनस्टॉल भी नही करना होता है।

Paint विंडोज कंप्यूटर में मिलने वाला डिफ़ॉल्ट प्रोग्राम है, जिसका यूज़ Painting और Drawing करने के लिए किया जाता है, इससे आप अपने कंप्यूटर की हार्ड डिस्क से किसी भी फोटो को सिलेक्ट कर सकते है, और उस फोटो पर ब्रुश से कुछ भी लिख सकते है, ड्राइंग बना सकते है,

और पिक्चर को ज़ूम भी कर सकते है, MS Paint का उपयोग करने के लिए आपको माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट बनाने की आवश्यक्ता नही होती है बल्कि बिना माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट के भी इस सॉफ्टवेयर को यूज़ कर सकते है, इसमें Selection Tool, Color, Shapes, Zoom in, Zoom Out, Resize, Rotate, Outline, Fill आदि बहुत सारे टूल मिल जाते है, जिनसे की आप बहुत ही सुंदर पेटिंग बना सकते है।

Computer में Painting / Drawing कैसे बनाये

  • अपने कंप्यूटर में Windows Icon पर क्लिक करने के बाद Search बार मे Painting लिखकर सर्च करे, इसके बाद आपको पैंट सॉफ्टवेयर दिखने लगेगा, इसपर क्लिक करदे
  • Paint को ओपन करने के बाद बहुत सारे Editing Tool दिखेगें, इन सभी टूल के बारे में जानकारी होने के बाद ही आप इस सॉफ्टवेयर का यूज़ कर पाएंगे।
  • यहाँ पर आपको File वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगर आप पुरानी फ़ाइल या किसी फोटो को सिलेक्ट करना चाहते है तो आपको Open पर क्लिक कर देना है और आपको अगर नई बनाकर painting करना है तो New पर क्लिक कर देना है, और यहा पर कुछ एडिटिंग ऑप्शन भी है जिन्हें यूज़ कर सकते है।
computer me painting kaise karte hai
  1. Paste – इसमे आपको Paste और Paste From यह 2 ऑप्शन मिलते है, आप कोई भी इमेज को कॉपी करते है तो यहाँ से Paste कर सकते है और Paste From वाले ऑप्शन से आप अपने डेस्कटॉप से किसी भी इमेज को Paint में Paste कर सकते है।
  2. Select – Paint में किसी भी Image, Shapes, Drawing को सेलेक्ट करने के लिए इसी सिलेक्शन टूल का उपयोग होता है, यह एक महत्वपूर्ण टूल है, इसमे Rectangular Selection और Free From Selection आदि सिलेक्ट ऑप्शन मिल जाते है।
  3. Crop – इस ऑप्शन से आप अपनी किसी भी पिक्चर को क्रॉप कर सकते है।
  4. Resize – इससे पिक्चर को Resize कर सकते है, इसमे Percentage और Pixels यह 2 ऑप्शन मिल जाते है और Horizontal और Vertical Size में पिक्चर को Resize कर सकते है।
  5. Rotate – पिक्चर को Rotate Right, Rotate Left और Flip Vertical, Flip Horizontal करने के लिए इस रोटेट ऑप्शन का उपयोग कर सकते है।
  6. Pencil Icon – इस पेंसिल से आप Paint में कुछ भी लिख सकते है, पेंसिल से Painting भी बना सकते है, यहाँ पर Size पर क्लिक करके Pencil की साइज को कम और जाएदा कर सकते है, और कलर भी सिलेक्ट कर सकते है।
  7. Fill With Color – इसका उपयोग करके आप Painting में Color कर सकते है, जब आप Paint में Shapes से अपनी कोई ड्राइंग बनाते है, तो इस Fill With Color टूल से आप उन Shapes में एक क्लिक में कलर कर सकते है।
  8. Text – अपनी फोटो में टेक्स्ट लिखने के लिए ऑप्शन का यूज़ कर सकते है, इसमे आपको Text लिखने के लिए अलग अलग फॉन्ट मिल जाती है, और Text को Bold, Italic करने के लिये भी ऑप्शन मिल जाते है, और टेक्स्ट कलर भी सिलेक्ट कर सकते है।
  9. Eraser – आप अपनी Painting से किसी भी Line या Shapes को Erase करने के लिए इस टूल का उपयोग कर सकते है।
  10. Color Picker – किसी भी कलर को पिक चुनने के लिए इस टूल का उपयोग कर सकते है, paint में अगर आप किसी फोटो को ओपन कर रहे है और उस फोटो का कलर आपको समझ नही आ रहा है तो उसका Extract Color जानने के लिए इस Color picker Tool का उपयोग कर सकते है।
  11. Magnifier – इस टूल का उपयोग करके फोटो के किसी भी पार्ट को बड़ा करके देख सकते है, इससे आप किसी भी टेक्स्ट को बढ़ा कर सकते है।
  12. Brushes – इसमे आपको painting बनाने के लिए बहुत सारे ब्रुश मिल जाते है, और ये सारे अलग अलग स्टाइलिश ब्रुश है।
  13. Shapes – इसमे आपको Line, Rectangle, Square, Star, Arrow आदि बहुत सारी Shapes मिल जाती है, बहुत से लोग इन शेप का यूज़ ड्राइंग बनाने के लिए करते है, इनसे बहुत ही अच्छी ड्राइंग बनाई जा सकती है।
  14. Colors – यहाँ पर आपको कई सारे Colors मिल जाते है, Red, Yellow, Orange, Blue, Green, White, Black आदि किसी भी कलर को सिलेक्ट कर सकते है, यहाँ पर Color 1 और Color 2 में भी अपनी पसंद का कलर सिलेक्ट करके ड्राइंग बना सकते है।

इन सब टूल का उपयोग करके MS Paint से अपनी Painting बनाने के बाद इसे कंप्यूटर में सेव करने के लिए आपको File वाले ऑप्शन पर Save As वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है, फिर आपको अपनी फ़ाइल को जिस डेस्कटॉप फोल्डर में सेव करना है उस फोल्डर को ओपन करने के बाद Save पर क्लिक करदे।

FAQs –

1. मोबाइल में पेंटिंग कैसे बनाये ?

फोन में पेंटिंग बनाने के लिए Draw & Paint, Sketchbook आदि किसी भी ऐप्प का यूज़ कर सकते है, इन ऐप्प में painting Brush, Add Image, Color Section आदि बहुत सारे ड्राइंग टूल मिल जाते है।

2. MS Paint कैसे Open करते है ?

कंप्यूटर में MS Paint को ओपन करने के लिए आपको विंडोज आइकॉन पर क्लिक करने के बाद All Program पर क्लिक करना है और इसके बाद आपको Paint वाला एप्लीकेशन दिखेगा, इसपर क्लिक करदे।

इन्हे भी पढ़े

दोस्तो Computer में Painting कैसे करे इसके बारे में सीख ही गये होंगे, यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ भी सोशल मीडिया पर भी साझा करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here