Computer Screen को उल्टा सीधा कैसे करे ( विंडोज 10 स्क्रीन रोटेट करे )

0
computer screen ko ulta sidha kaise kare in hindi

जब भी कंप्यूटर पर कोई भी प्रोग्राम को ओपन करते है, तो आपने कौनसा प्रोग्राम ओपन किया है, या वीडियो, ऑडियो सुनते है तो वो सारे टास्क स्क्रीन पर ही दिखते है, Computer Screen को उल्टा सीधा कैसे करे इसका तरीका जानेंगे, कई बार हम कंप्यूटर को यूज़ कर रहे होते है तो ऑटोमेटिकली कंप्यूटर की स्क्रीन रोटेट हो जाती है, वैसे तो टास्कबार नीचे की तरफ होता है और कभी कभी टास्कबार भी Left, Right में हो जाता है तो taskbar की पोजीशन को बदलने के बारे में अधिकतर लोग जानते है, लेकिन आप टास्कबार की तरह ही Computer Screen को उल्टा सीधा कर सकते है, इसके लिए किसी भी सॉफ्टवेयर को अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल नही करना होता है और सभी विंडोज में स्क्रीन को रोटेट कर सकते है।

इन्हें भी पढ़े –

Computer Screen को उल्टा सीधा कैसे करे ( Windows 10 Screen Rotate )

Contents

कंप्यूटर स्क्रीन को उल्टा सीधा करने के लिए Display Setting में विकल्प मिल जाता है, इसमे Landscape और portrait ऑप्शन से स्क्रीन को रोटेट किया जा सकता है।
जब आप कंप्यूटर में कीबोर्ड से MS Word, Photoshop, Video Editor या कोई भी सॉफ्टवेयर का उपयोग करते समय keyboard की Shortcut Key भी उपयोग करते है और आपसे अगर गलती से कुछ Keyboard Key एक साथ प्रेस हो जाती है तो आपकी डेस्कटॉप की स्क्रीन उल्टी हो जाती है,

इससे कंप्यूटर को चलाना भी कठिन हो जाता है, और सारे डेस्कटॉप आइकॉन भी उल्टे दिखते है, और कोई भी प्रोग्राम ओपन करते है तो वो प्रोग्राम भी रोटेट स्क्रीन पर ही दिखता है, और किसी सॉफ्टवेयर का यूज़ नही Windows में इस स्क्रीन प्रॉब्लम की वजह से बहुत से लोग अपना computer Format भी कर देते है और नया Windows ऑपरेटिंग सिस्टम को इनस्टॉल करते है, लेकिन आपको Computer Screen को सीधा करने के लिए New Windows Install नही होगा,

बल्कि आप डिस्प्ले सेटिंग से ही Screen Rotation को एडजस्ट कर पाएंगे, सभी Windows 7, Windows 8 और 10 ऑपरेटिंग सिस्टम में Screen Resolution सेट करने वाला फीचर मिल जाता है।।

Computer Screen को उल्टा कैसे करे

  • अपनी कंप्यूटर स्क्रीन को उल्टा करना बहुत सरल है,और इसके लिए कीबोर्ड शॉर्टकट का भी उपयोग कर सकते है, अगर आप देखना चाहते है कि आपकी डेस्कटॉप स्क्रीन रोटेट होकर कैसी दिखेगी, और उसपर Desktop, Recycle Bin, My Computer आदि आइकॉन किस तरह दिखेंगे, तो इसके लिए नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो करें।
  • Computer की Screen को पोर्ट्रेट में बदलने के लिये Shortcut Key का उपयोग कर सकते है, इसके लिए आपको कीबोर्ड से Ctrl + Alt + Arrow Down Key को एक साथ press करना होता है, आप Ctrl + Alt कुंजी को दबाकर Arrow Down Key को दबा सकते है।
  • इससे आपकी स्क्रीन उल्टी दिखने लगेगी, अगर आपके विंडोज कंप्यूटर में यह शॉर्टकट कुंजी काम नही कर रही है तो दूसरे तरीके का भी यूज़ कर सकते है।
  • अपने कंप्यूटर को ऑन करने के बाद डेस्कटॉप पर माउस से राइट क्लिक करे, और इसके बाद कुछ ऑप्शन दिखेंगे जिनमेसे Display Setting पर क्लिक करे।
computer screen ko ulta sidha kaise kare
  • फिर आपको यहाँ पर Orientation वाला ऑप्शन दिखेगा, यहाँ पर Landscape की जगह पर आपको Portrait ( Flipped ) वाले विकल्प को चुनना है और Keep Changes पर क्लिक करने के बाद Apply पर कर देना है।
  • अभी आपका Computer Screen उल्टा हो जाएगा, और सारे ऑप्शन भी उल्टे ही दिखेंगे।

Computer Screen उलटी हो जाये तो सीधा कैसे करे

अगर आपसे गलती से कंप्यूटर स्क्रीन उल्टा हो गया है और उसे सीधा करना चाहते है तो इसका तरीका भी बहुत आसान है, और कुछ ही सेकंड में Windows 10 Computer Screen को सीधा कर पाएंगे।

  • कंप्यूटर में डेस्कटॉप पर माउस राइट क्लिक करने के बाद View, Sort by, Refresh, New आदि ऑप्शन मेसे Display Setting क्लिक करे।
select landscape option in orientation
  • इसके बाद यहां Display में आप Orientation में Portrait ( Flipped ) या Landscape ( Flipped ) वाला ऑप्शन सेलेक्ट होगा, इसपर क्लिक करने पर यहाँ पर आपको Landscape वाला ऑप्शन सिलेक्ट कर देना है, इसके बाद Apply पर क्लिक कर देना है।
  • अगर आप कीबोर्ड का उपयोग करके उल्टी Computer Screen को सीधा करना चाहते है तो इसके लिए आपको Ctrl + Alt + Arrow Up Key को एक साथ दबाना होगा, इसके बाद स्क्रीन ऑटोमेटिकली रोटेट होकर सीधा हो जाएगा, यह शॉर्टकट कुंजी अगर काम नही कर रही है तो आप एक दूसरे तरीके से भी स्क्रीन रोटेशन कर सकते है, इसके लिए आपको अपने डिवाइस की सेटिंग को ओपन करना होता है।
  • Windows 10 Computer में Windows Icon पर क्लिक करने के बाद Settings पर क्लिक करे।
  • इसके बाद System पर क्लिक करे, यहॉ पर Display वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।

अभी आपको यहाँ पर पोर्ट्रेट की जगह पर Landscape को सेलेक्ट कर देना है और Apply करने के बाद अपने Pc को Restart करना है।

FAQs –

1. Computer की Screen Rotate कैसे करे ?

कंप्यूटर की स्क्रीन घुमाने के लिए डिस्प्ले में विकल्प मिल जाता है, इससे आप स्क्रीन को दाएं, वाएं, उल्टा, सीधा कर सकते है, यह ऑप्शन सिर्फ Windows 10 में ही नही बल्कि सभी विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में मिल जाता है, विंडोज 7 में यूज़र्स Screen Resolution वाले ऑप्शन से Screen को एडजस्ट कर सकते है।

2.Computer में Taskbar को Up और Down कैसे करे ?

टास्कबार की पोजीशन बदलने के लिए आपको Taskbar पर Mouse से Right Click करने के बाद Lock The Taskbar को untick कर देना है, इसके बाद टास्कबार पर Mouse से Left Click Hold करके Left और Right किसी भी साइड में टास्कबार को ला सकते है, अगर आप चाहते है कि टास्कबार नीचे या ऊपर एक ही साइड में रहे तो आप Lock थेम्स Taskbar पर क्लिक करके इसे लॉक भी कर सकते है।

दोस्तो Computer Screen को उल्टा सीधा कैसे करते है इसके बारे में सीख ही गये होंगे, यह जानकारी अगर आपके लिए फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ भी सोशल मीडिया पर साझा करे और ऐसी नई जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे, और नए पोस्ट अपडेट की नोटिफिकेशन फेसबुक पर प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here