Instagram Chat Theme कैसे Change करते है ( इंस्टाग्राम चैट कलर बदले )

0
instagram chat theme kaise change kare

सोशल मैसेजिंग एप्प्स के द्वारा दोस्तो के साथ में चैट करना बहुत आसान है, और जब आप किसी को मैसेज भेजते है तो आपको पता चल जाता है कि आपने जिसे मैसेज भेजा है उसने आपका मैसेज पढ़ा है या नही है, इस आर्टिकल में आपको Instagram Chat Theme को Change कैसे करे इसके बारे में बताने वाला हु, वैसे तो इंटरनेट पर कई सारे सोशल नेटवर्किंग अप्पस उपलब्ध है लेकिन जायदातर लोग अपने दोस्तों के साथ मे चैट करने के लिए Facebook Messenger, Instagram, WhatsApp का ही यूज़ करते है क्योकी इसमे आप चैट करने के साथ मे Voice और Video Call भी कर सकते है

इसके अलावा इमोजी और स्टीकर भेजने के लिए भी इसमे ऑप्शन मिल जाता है जिससे की और भी अच्छी तरीके से अपने दोस्तों कर साथ मे बात कर सकते है, इंस्टाग्राम पर फ़ोटो और वीडियो को पोस्ट कर सकते है और शार्ट वीडियो बनाने के लिए भी इसमे ऑप्शन मिल जाता है, और अपना Instagram Chat Group भी बना सकते है जिसमे अपने सभी दोस्तों को जोड़ सकते है और अपने फेसबुक फ्रेंड्स को भी ग्रुप में जोड़ सकते है, इंस्टाग्रम चैट ग्रुप में Theme Change करने का ऑप्शन मिलता है और इसी के साथ मे चैट के कलर को भी बदल सकते है।

Instagram की Chat Theme कैसे Change करे

Contents

इंस्टाग्राम पर एक ही तरह की Chat Theme किसी को भी अच्छी नही लगती है और इससे चैट करना भी बोरिंग लगता है, फेसबुक मैसेंजर में यूज़र्स को Chat Color को बदलने के लिए ऑप्शन मिल जाता है लेकिन अभी इंस्टाग्राम ने भी अपने मैसेज फीचर को अपडेट कर दिया है जिससे कि मैसेंजर के फ़ीचर्स को यूज़र्स अभी इंस्टाग्राम पर भी यूज़ कर सकते है जिसमे chat theme Color Change, React emoji आदि कई सारे फीचर मिल जाते है, और अभी इंस्टाग्राम पर अपने Facebook Friends से भी चैट कर सकते है, इसके लिए आपको मैसेंजर भी अपने मोबाइल में इनस्टॉल की आवश्यकता नही होगी।

Instagram Chat Theme कैसे Change करे ( इंस्टाग्राम चैट कलर बदले )

इंस्टाग्राम पर जिस तरह Dark Theme और Light Theme वाला ऑप्शन मिल जाता है यानी कि आप instagram को ब्लैक या व्हाइट जिस भी कलर में चलाना चाहते है वो सेलेक्ट कर सकते है उसी तरह Instagram Chat Theme को भी बदल सकते है, इसमे कई सारे चैट थीम मिल जाती है जिनमेसे आप अपनी पसंद का थीम सेलेक्ट कर सकते है और इसके लिये किसी भी दूसरे अप्प को अपने फ़ोन में नही डाउनलोड करना होता है

बल्कि इंस्टग्राम अप्प में ही फीचर यूज़र्स को मिल जाता है, जिससे यूज़र्स Instagram Chat Theme तो बदल ही सकते है इसी के साथ मे चैट कलर को भी बदला जा सकता है और आप अपनी Chat Color जैसे Red, Yellow, Green, Blue आदि सेट कर सकते है, इसी के साथ इस मैसेंजर में यूजर को Vanish Mode वाला ऑप्शन भी मिलता है जिससे अगर आप अपने किसी को मैसेज भेजते है तो चैट क्लोज करने के बाद वो मैसेज ऑटोमेटिकली डिलीट हो जाता है।

Instagram Chat Theme कैसे चेंज करे

  • सबसे पहले आपको अपने Instagran Messenger को अपडेट करने होगा, क्योकि यह फीचर नए अपडेट में ही यूज़र्स को मिलता है, इसके बाद इंस्टाग्राम को अपडेट करने के बाद ओपन करे, और अपनी प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद अपनी प्रोफाइल में पहुँच जायेगे, यहा पर 3 लाइन ( मेनू ) पर क्लिक करे और Setting वाले ऑप्शन को चुने।
  • instagram Setting में जाने के बाद कई सारे ऑप्शन दिखेगे जिनमेसे Update Messaging वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • फिर आपको Instagram Message Feature के बारे में बताया जाएगा, Update पर क्लिक करे।
tap on message icon
  • अभी आपका मैसेज फीचर सफलतापूर्वक अपडेट हो जाएगा और Instagram Chat Theme Change कर सकते है इसके लिए इंस्टाग्राम में मैसेज आइकॉन पर क्लिक करे।
instagram chat theme kaise badle
  • इसके बाद जिसकी Chat Theme को Change करना चाहते है उसके इनबॉक्स में जाये, और फिर उसके Username पर क्लिक करे, इसके बाद कुछ ऑप्शन दिखेगे जिनमेसे Theme वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
change instagram chat theme
  • फिर आपको कई सारी Themes दिखने लगेगी, Birthday, Ocean, Earth, Love आदि इनमेसे जो भी थीम अच्छा लगे उसपर क्लिक करके सेलेक्ट करे, उसके बाद आपकी थीम चैट में सफलतापूर्वक सेट हो जाएगा।

Instagram Chat Color कैसे Change करे

  • इंस्टाग्राम में चैट कलर को भी बदल सकते है जिस तरह मैसेंजर में यूज़र्स अलग अलग प्रकार का Chat Color सेलेक्ट करने के लिए ऑप्शन मिल जाता है उसी तरह यह फीचर instagram पर भी मिल जाता है।
change instagram chat color
  • इंस्टाग्राम मैसेज में जाने के बाद जिस भी फ्रेंड के चैट का कलर बदलना चाहते है उसके इनबॉक्स में जाये, और उसके यूजरनाम पर क्लिक करे।
tap on theme option
  • फिर आपको Mute Message, Mute Call Notification आदि कई सारे ऑप्शन दिखेगे जिनमेसे आपको Chat Setting में Theme वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है,
instagram par chat color kaise change kare
  • अभी आपको कई सारे थीम दिखेगी और स्क्रॉल करने पर Colors नाम से ऑप्शन दिखेगा, यहां से आप भी चैट पर जिस भी कलर को सेट करना चाहते है उसे सेलेक्ट कर सकते है,
    इसके बाद आपके चैट का कलर भी बदल जायेगा।

Instagram Reels

इंस्टाग्राम रील्स बनाकर फ़ॉलोवेर्स भी बढ़ा सकते है क्योकि जब आपके द्वारा बनाये गए वीडियो पर जाएदा लाइक और कमेंट आते है तो उनमेसे कई लोग आपको फॉलो भी करते है किसी भी सोशल मीडिया साइट पर फ़ॉलोवेर्स बढ़ाने के लिए उसपर रेगुलर पोस्ट करनी होती हौ और एक्टिव भी रहना होता है लेकिन शार्ट वीडियो प्लेटफार्म में अगर आपका एक ही वीडियो पॉपुपर हो जाता है और उसपर कई सारे व्यूज आते है तो फ़ॉलोवेर्स भी बढ़ते है और अभी इंस्टाग्राम सोशल मीडिया प्लेटफार्म में भी यूज़र्स को शार्ट वीडियो बनाने के लिए Reels वाला फीचर मिल जाता है जिसका यूज़ करके कोई भी यूज़र्स शार्ट वीडियो बना सकता है।

निष्कर्ष –

Instagram Chat Theme को Change कैसे करे, इंस्टाग्राम पर यूज़र्स टेक्स्ट मैसेज के साथ मे वॉइसे मैसेज भी भेज सकते है और फ़ोटो भेजने के लिये भी ऑप्शन इसमे मिल जाता है, इसके साथ ही Reels वाला फीचर का यूज़ करके शार्ट वीडियो बना सकते है और उसमे कई सारे इफ़ेक्ट को जोड़ सकते है, वीडियो में गाने को जोड़ सकते है

दोस्तो Instagram Chat Theme Change कैसे करे इसके बारे में सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगे तो इसे अपने दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया पर भी साझा करें और और ऐसी और भी इंटरनेट से संबंधित जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here