Cartoon Video कैसे बनाये ( 2 तरीके सीखे 2024 )

1
cartoon video kaise banaye

आपने टेलीविज़न, यूट्यूब और सोशल मीडिया पर कार्टून वीडियो देखें होंगे, और बहुत से Short Video में भी Animation दिखते है, इसलिए Cartoon Video कैसे बनाये इसके बारे में सीखेंगे, वैसे तो जो टेलीविज़न पर Cartoon दिखते है, उनको बनाने के लिए आपको प्रोफेशनल वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर का उपयोग करना होता है और आपको कैरेक्टर भी बनाना होता है,

लेकिन अगर आप करैक्टर बनाना नही चाहते है तो बिना Cartoon Draw किये ही वीडियो बना सकते है, इसके लिए कुछ सॉफ्टवेयर में पहले से कुछ स्टीकर मिल जाते है, और उनमें बहुत सारे एनीमेशन और इफ़ेक्ट भी मिल जाते है, और इसकी साउंड में अपनी वौइस् का उपयोग कर सकते है।

cartoon video kaise banate hai

Cartoon Video कैसे बनाये ( कार्टून एनीमेशन वीडियो 2 तरीके 2024 )

Contents

कार्टून वीडियो बनाने के लिए Toonlastic 3D, Powtone Story, TweenCraft आदि ऐप्प का उपयोग कर सकते है, इनमें आपको स्टोरी बनाने के लिए Animated Character भी मिल जाता है।

मोबाइल से Cartoon Video Edit करना चाहते है, तो बिना Drawing के भी करैक्टर को कस्टमाइज कर सकते है, इसमे आपको मेनुअल्ली कुछ भी नही करना होता है, बहुत सारे लोग पहली बार Cartoon Videos बनाने के बारे के सोचते है,

वो किसी एडिटिंग सॉफ्टवेयर का उपयोग नही कर पाते है, क्योकि प्रोफेशनल कार्टून वीडियो बनाने के लिए आपको Character Draw भी करना होता है, और हर किसी को Drawing नही आती है, इसलिए आप बिना Editing के Facebook, Youtube के लिए Cartoon Video बनाना चाहते है तो इन ऐप्प में Animated Story बनाने के लिए खुद के करैक्टर को डिज़ाइन कर सकते है, और अपनी वौइस् रिकॉर्ड करके या किसी म्यूजिक को वीडियो में ऐड कर सकते है।

1. Plotagon Story App से Cartoon Video कैसे बनाये

यह Animated Cartoon Video बनाने वाला अच्छा ऐप्प है, इसमे बहुत सारे एनिमेटेड टेम्पलेट मिल जाते है, और आप किसी भी एनीमेशन या Cartoon Character को Design कर सकते है, जिस तरह से Avatar बनाया जाता है, उसी तरह से अपने हिसाब से Character बना सकते है, और इन करैक्टर से चैट भी करा सकते है, इसमें Voice और Music में भी बहुत सारे ऑप्शन मिल जाते है, जिनको उपयोग करके बहुत ही अच्छी स्टोरी बना सकते है।

  • अपने फोन में Platagon Story App को डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे।
  • इसके बाद Create Video पर क्लिक करदे।
  • फिर यहाँ पर वीडियो बैकग्राउंड दिखने लगेगा, इसे बदलने के लिए Park Bench क्लिक करना है, फिर आपको बहुत सारे Background Office, Public, Stores, History आदि नाम से दिखने लगेंगे, इनमेसे किसी भी बैकग्राउंड पर क्लिक करके सेलेक्ट कर सकते है।
  • इसके बाद यहाँ पर No Actor लिखा दिखेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करने पर बहुत से Character दिखने लगेंगे, इनमेसे आप अपने पसंद के किसी भी Character या Actor को सिलेक्ट कर सकते है।
  • फिर यहाँ पर आपको Character की Activity को सिलेक्ट करना है।
  • इसके बाद आपको Chat icon पर क्लिक कर देना है, और फिर चैट करने के लिए Character को सिलेक्ट करने के लिए कहा जाएगा, यहाँ पर Voice Icon पर क्लिक करके आप Voice को Record कर सकते है, आप अपनी Voice में Character Voice बना सकते है।
  • इसके बाद इन ऑप्शन का उपयोग करके अपने Cartoon Video में Story को ऐड कर सकते है, और फिर जब आपका Cartoon Video पूरी तरह से तैयार हो जाएगा, तब आपको Preview पर क्लिक करना है।
  • फिर Render Video ऑप्शन पर क्लिक करे और Export With Subtitle पर क्लिक करदे, फिर आपका वीडियो Gallery में Save होगा।

2. Tweencraft App से Cartoon Video कैसे बनाये

Tweencraft App से बिना Drawing और Animating के Cartoon Video बना सकते है, इसमे अपने Dialogues Record भी कर सकते है, Image और Gif Add करने वाले ऑप्शन भी इसमे मिल जाते है, इस ऐप्प में Character को Move, Zoom और Speed को सिलेक्ट कर सकते है।

  • Tweencraft App को इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे, फिर इसकी लैंग्वेज को सिलेक्ट करने के बाद Done पर क्लिक करना है।
  • फिर यहाँ पर आपको वीडियो बनाने के लिए कुछ Instruction बताये जायेगे, जिनको देख सकते है या Skip पर क्लिक करदे।
  • यहाँ पर आपको Character, Background आदि ऑप्शन दिखेगे।
  • Character – सबसे पहले आपको Character वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है, यहाँ बहुत सारे कार्टून करैक्टर दिखने लगेगें, इनमेसे किसी को भी चुन सकते है, और Create Chatacter वाले ऑप्शन पर क्लिक करके अपना Cartoon Video Character डिज़ाइन भी कर सकते है, और Style भी सिलेक्ट कर सकते है।
  • इसके बाद आपको Character Screen पर दिखने लगेंगे, यहाँ पर Expressions, Adjust और Voice Setting आदि विकल्प को यूज़ कर सकते है।
  • Background पर क्लिक करने के बाद बहुत से Background दिखने लगेंगे, इनमेसे अपने पसंद के बैकग्राउंड को चुन सकते है।
  • यहाँ पर बहुत सारे ऑप्शन है जिनका उपयोग करके आप एक Cartoon Story Video बना सकते है, इसके बाद Export पर क्लिक करके इस Animation को Save कर सकते है।

FAQs –

Cartoon Video बनाने वाला एप्प्स कौनसा है ?

कार्टून वीडियो बनाने के लिए TweenCraft App, Chroma Toon, Toontastic 3D, Kinemaster App आदि का उपयोग कर सकते है।

मोबाइल से कार्टून वीडियो कैसे बनाये ?

अपने मोबाइल से Anima बनाने के लिए Cartoon Video Maker App का यूज़ करना होता है, ऐसी बहुत सी ऐप्प है लेकिन जिन ऐप्प के बारे में आर्टिकल में बताया है, उनमें कार्टून वीडियो बनाने के लिए कई सारे फीचर मिलते है, और इन ऐप्प को आप एंड्राइड डिवाइस में उपयोग कर सकते है और इसके लिए डेस्कटॉप का उपयोग नही करना होता है।

Cartoon Drawing कैसे करते है ?

कार्टून की ड्राइंग करने के लिए Sketchbook App का उपयोग कर सकते है, इसमे ड्राइंग बनाने के लिए ऑप्शन मिल जाते है।

क्या Mobile से Animation Video बना सकते है ?

हां, मोबाइल में यूज़र्स को एनीमेशन बनाने के लिए बहुत से ऐप्प मिल जाते है।

Cartoon Video कैसे बनाये इस जानकारी को सोशल मीडिया पर साझा कर सकते है।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here