Browser Update कैसे करे ( मोबाइल ब्राउज़र अपडेट करे )

0
kisi bhi browser update kaise kare

फ़ोन में ब्राउज़र एक एप्लीकेशन होती है, और जिस तरह से Mobile के Apps को अपडेट करते है उसी तरह ही Browser Update भी कर सकते है, यानी कि गूगल प्ले स्टोर से अपडेट कर सकते है, Auto Update को set करके भी अपने डिवाइस के App Automatically अपडेट कर सकते है।

Browser Update कैसे करे ( मोबाइल ब्राउज़र अपडेट करे )

Contents

फ़ोन में Chrome, Mozila, Opera Mini, और Edge Browser Update ऑटोमेटिकली और मैन्युअली दोनों तरीको से कर सकते है, अपडेट उपलब्ध होने पर किसी ब्राउज़र को अपडेट कर सकते है, ब्राउज़र को अधिक सिक्योर करने के लिए और उसकी प्रॉब्लम को सॉल्व करने के लिए अपडेट जरूरी होता है,

ब्राउज़र अपडेट करने के बाद सभी Searches की हिस्ट्री, Cookies और Site Data और बुकमार्क्स इसमें पहले की तरह ही स्ट्रोरे रहता है और डिलीट नहीं होता है

1. Chrome Browser Update करने का तरीका

  • अपने मोबाइल के Apps Section में जाने के बाद Playstore पर क्लिक करे।
browser update karne ka tarika
  • इसके बाद Search For Apps & Games पर क्लिक करे।
chrome browser update kaise kare
  • यहाँ पर सर्च बार दिखने लगेगा, यहाँ पर Microphone वाला Icon भी दिखेगा, जिससे कि बोलकर भी सर्च कर सकते है, आपको Search में Chrome लिखकर सर्च करना है ।
  • इसके बाद आपको Chrome Browser के आगे Update पर क्लिक कर देना है, फिर आपका ब्राउज़र अपडेट होकर डिवाइस में इनस्टॉल हो जाएगा,

2. Firefox Browser Update कैसे करे

  • एंड्राइड डिवाइस में यूज़र्स को प्लेस्टोर को ओपन करना है
  • सर्च बॉक्स में Firefox लिखकर सर्च करना है।
  • Firefox App के आगे अपडेट बटन पर क्लिक कर देना है।

3. Opera Mini Browser को अपडेट करने का तरीका

  • अपने मोबाइल में Opera Mini को Open करे, इसके बाद O आइकॉन पर क्लिक करे, फिर Setting Icon पर क्लिक करदे।
  • Opera Mini ब्राउज़र की Setting में नीचे की तरफ स्क्रॉल करने पर Check For Update वाला ऑप्शन दिखेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आप प्लेस्टोर पर पहुँच जाएंगे, और Opera Mini का New Version उपलब्ध होगा तो यहां पर दिख जाएगा, अपडेट वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।

4. Edge Browser Update करे

  1. प्लेस्टोर के Search Bar में Microsoft Edge लिखकर सर्च करे।
  2. इसके बाद Edge के आगे Update वाले बटन पर क्लिक करदे।

ऑटो अपडेट एप्प्स को चालू करके ब्राउज़र अपडेट करे

  1. प्लेस्टोर को ओपन करने के बाद अपनी प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करे, इसके बाद Settings वाले ऑप्शन को चुने।
  2. फिर Network Preferences पर ऑप्शन पर क्लिक करे।
  3. यहां पर Auto Apps पर क्लीक करे और इसके बाद Over Any Network वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
  4. इसके बाद आपने Apps Auto Update को सेट कर दिया है ।
  5. जब भी आपका डिवाइस इंटरनेट से कनेक्ट होगा तो Browser Update Available होगा वो ऑटोमटिकॉली अपडेट होने लगेगा।

यह एक सिंपल तरीका है जिसे आप अपने किसी भी फ़ोन में यूज़ कर सकते है, इसमें आपको मैन्युअली किसी भी ब्राउज़र या दूसरी ऍप को अपडेट नही करना होता है बल्कि ऑटोमटिकॉली किसी भी एप्प का नया वर्शन अपने डिवाइस में इनस्टॉल कर सकते है।

Browser Update कैसे करे इसके बारे में सीख ही गये।

इन्हे भी पढ़े –

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here