Threads Account Delete कैसे करे ( Threads Deactivate 2024 )

0
threads account delete kaise kare in hindi

थ्रेड्स पर यूजर्स फ़ोटो और वीडियो को शेयर करने के साथ ही टेक्स्ट में भी पोस्ट कर सकते है, जबकि इंस्टाग्राम में Text में पोस्ट करने वाला ऑप्शन नही है, इसलिए इसने अपनी नई ऐप्प में इस फीचर को जोड़ा है, लेकिन अगर आपको यह App जाएदा पसंद नही है तो Threads Account Delete कैसे करे, इसका तरीका ही सीखेंगे,

जब आप अपना थ्रेड्स में एकाउंट बना लेते है तो इस ऐप्प में आपको इंस्टाग्राम की तरह ही एक यूजरनाम प्रोवाइड किया जाता है और यही यूजरनाम आपकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर भी दिखाई देता है, लेकिन कुछ लोगो को अपनी प्रोफाइल पर यह यूजरनाम दिखाना अच्छा नही लगता है, इसलिए अगर आप भी अपनी प्रोफाइल से थ्रेड्स यूजरनाम को हटाना चाहते है तो इस ऐप्प से अकाउंट डिलीट करके ऐसा कर सकते है, इसके लिए इसी सोशल ऐप्प में डीएक्टिवेट वाला ऑप्शन मिल जाता है।

Threads Account Delete कैसे करे 2024

Contents

Threads Account को Delete करने के लिए प्रोफाइल की सेटिंग्स में जाकर अकाउंट पर क्लिक करके प्रोफाइल को डीएक्टिवेट कर सकते है, इससे आपका अकाउंट परमानेंटली डिलीट नही होता लेकिन Deactivate हो जाता है।

Threads मे अकाउंट बनाने के लिए इसमे Sign Up या Register करने वाला कोई ऑप्शन अलग से नही मिलता है, बल्कि आप Instagram से ही इसमे लॉगिन कर सकते है और यह आपके इंस्टाग्राम अकाउंट से कनेक्ट हो जाता है, लेकिन Threads App Account Delete करने से आपके Instagram ID पर कोई भी फर्क नहीं पड़ता हैइसमे आप अपनी प्रोफाइल को एडिट कर सकते है, Name, Bio, Link को ऐड कर सकते है और Photo को Private करने वाला फीचर भी इसमें है, लेकिन इसमें जब आप अपना इंस्टाग्राम अकाउंट थ्रेड्स में जोड़ते है तो आपको 0 Followers दिखाई देते है, यानी कि आपके जो इंस्टाग्राम पर फ़ॉलोवेर्स है वो थ्रेड्स में ऐड नही होते है,

और फिरसे इस ऐप्प में फ़ॉलोवेर्स बढ़ाने होते है, यानी आपको इसपर भी कंटेंट अपलोड करना होता है, और इसमें Reels को अपलोड करने के लिए भी ऑप्शन नही है, इसलिए लोगो को यह ऐप्प जाएदा पसंद नही आता है, अगर आप Instagram Account को डिलीट नही करना चाहते है और इस ऐप्प से अपने अकाउंट को डिसकनेक्ट करना चाहते है तो Threads Account Deactivate करने के 2 तरीको के बारे में बताऊंगा।

Threads Account कैसे Delete करे

  • मोबाइल में Threads App को ओपन करने के बाद में Profile आइकॉन पर क्लिक करके 2 लाइन ( Menu ) पर क्लिक करना है।
threads account ko delete kaise kare
  • इसके बाद Account पर क्लिक करना है और फिर Deactivate Profile को चुने।
  • अभी आपको बताया जाएगा कि इस फीचर का उपयोग करके आपकी प्रोफाइल डीएक्टिवेट हो जाएगी, और Profile, Threads, Replies और Likes Hide हो जाएंगे, जब तक अपने अकाउंट को Reactivate नही करेंगे।
tap on deactivate profiles
  • यहाँ पर Deactivate Profile वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
instagram threads delete in hindi
  • आपसे एक बार कन्फर्म करने के लिए बोला जाएगा कि आप Threads Account Delete करना चाहते है आपको Deactivate पर क्लिक करना है।
  • फिर आपका अकाउंट डीएक्टिवेट हो जाएगा, इसे आप फिरसे Reactivate भी कर सकते है।

Threads ID Delete कैसे करे ( Permanently )

थ्रेड्स आईडी को डिलीट करने के बाद भी आपकी इंस्टाग्राम आईडी पर थ्रेड्स का एक नंबर कोड दिखाई देने लगता है, और यह आपकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर दिखता है जो कि जायेदा लोगो को अच्छा नही लगता है, तो इस थ्रेड्स Badge को Delete करने के लिए आपको अपने अकाउंट को डिलीट करने की जरूरत नही है बल्कि इसे हाईड कर सकते है, Instagram पर आपका Professional, Personal या Private कोई भी अकाउंट है, उससे आप Threads Account Id Delete कर सकते है।

  • इंस्टाग्राम पर अपनी प्रोफाइल में जाएंगे तो आपको अपने नाम के नीचे Threads Id Badge दिखेगा, इसपर क्लिक करे।
  • और यहां पर Hide Badge पर क्लिक करे।
  • अभी आपका Account का Badge सफलतापूर्वक हाईड हो जाएगा,
  • इस तरह से आप Instagram से Threads Account Permanently Delete कर सकते है।

Threads Account को Reactivate कैसे करते है

आपने गलटी से Threads Account Delete कर दिया है और इसे Reactivate करना चाहते है तो इसके लिए भी थ्रेड्स ऐप्प में ऑप्शन है, जैसा कि मैंने बताया कि यह ऐप्प इंस्टाग्राम से कनेक्ट रहता है, और जब आप Deactivate ऑप्शन का यूज़ करते है, तो यह इंस्टाग्राम से डिसकनेक्ट हो जाता है, यानी कि आप लॉगआउट हो जाते है और फिर दुबारा से भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को थ्रेड्स ऐप्प में जोड़ सकते है, और इससे आपको उतने ही फ़ॉलोवेर्स और पोस्ट दिखती है, जितने Followers आपके अकाउंट को डीएक्टिवेट करने से पहले थे, और आपकी प्रोफाइल में भी किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नही होता है।

FAQs –

थ्रेड्स आईडी को डीएक्टिवेट करने से इसका अकाउंट इंस्टाग्राम से हट जाता है, लेकिन पूरी तरह से डिलीट नही होता है, इसे पूरी तरह से डिलीट करने के लिए ऐप्प में कोई ऑप्शन नही मिलता है।

इसमे आप Text, Audio, Video में कोई भी पोस्ट करते है तो उस पोस्ट को एडिट करने के साथ ही डिलीट भी कर सकते है, इसमें आपको Who Can Reply वाला फीचर भी मिल जाता है, जिससे कौन आपकी Threads Post पर कमेंट कर सकता है इसे चुन सकते है, Anyone, Profiles You Follow, Mentioned Only ऑप्शन दिख जाते है, अगर आप चाहते है कि आप जिनको फॉलो कर रहे है,

सिर्फ वहीं आपकी पोस्ट पर कमेंट कर पाए तो Profiles You Follow वाले को सिलेक्ट करना होता है, Threads App Account में Profiles पर आपको सारे Post दिखने लगेंगे, आपने जो भी Photo, Video, Text को थ्रेड्स ऐप्प में साझा किया होगा वो सभी दिख जाएंगे, जिस भी पोस्ट को डिलीट करना चाहते है उसके आगे 3 Dot पर क्लिक करके Delete पर क्लिक करे, फिर पूछा जाएदा की आप इस पोस्ट को डिलीट करना चाहते है दुबारा से Delete ऑप्शन को चुने।

Threads Account Delete कैसे करे, इस पोस्ट को सोशल मीडिया साइट पर साझा कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here