दोस्तो Black & White Photo को Color Photo कैसे करे अगर इसी के बारे में जानना चाहते है तो सही जगह पर है, आज कल सभी लोगो के पास अपना स्मार्टफोन होता है जिसमे उन्हें तरह तरह के फीचर मिलते है लेकिन मोबाइल का सबसे अच्छा फीचर Camera होता है, और लगभग सभी मोबाइल में कैमरा मिलता ही है पहले लोगो को फ़ोटो क्लिक करने के लिए अलग से कैमरा खरीदना होता था लेकिन अभी ऐसा नही है अभी मोबाइल में ही हमे 32 megapixel से 64 megapixel और इससे जायेदा मेगापिक्सेल के कैमरा मोबाइल में ही मिल जाते है
इसलिए अभी बहुत से लोग स्मार्टफोन को ही यूज़ करते है क्योंकि इसमें सिर्फ कैमरा ही नही मिलता और भी बहुत सारे फीचर मिलते है लेकिन क्या आप जानते है कि Mobile से black & White picture भी capture किये जा सकते है इसके बारे में मैंने पहले से पोस्ट किया है जिसे android tricks केटेगरी में जाकर पढ़ सकते है
Black & White Photo को Colour Photo कैसे करे
Contents
ब्लैक एंड व्हाइट फ़ोटो को कलर फ़ोटो कैसे बनाये, अगर आपके मोबाइल में आपकी या किसी की भी black and white photo है और उसको color photo में देखना चाहते है , तो सही जगह पर है यहाँ पर मैं आपको इसी का तरीका बताने वाला हु, बहुत से लोगो उनकी पुरानी black and white picture रहती है जिसे वो color में देखना चाहते है आपकी जानकारी के लिए बता दु कि पहले कैमरा से black and white picture ही क्लिक होते थे color Picture नही,
लेकिन अभी कैमरा ही नही बल्कि स्मार्टफोन से भी color photo capture कर सकते है, लेकिन अगर आपने पास कोई black and white फ़ोटो कैप्चर किया जिसे colored में देखना चाहते है कि वो colored में change होकर कैसे लगेगी तो इसी के तरीके के बारे में इस आर्टिकल में बताने वाला हु।
Black And White Photo को Color Photo कैसे बनाये ? ( 2 तरीके )
कंप्यूटर से ब्लैक एंड व्हाइट फ़ोटो को कलर फ़ोटो में बदलने के लिये बहुत से सॉफ्टवेयर उपलब्ध है और सबसे लोकप्रिय सॉफ्टवेयर जिसे बहुत से लोग black and white photo को color photo में change करने के लिए इस्तेमाल वो फोटोशॉप सॉफ्टवेयर है लेकिन इससे फ़ोटो को एडिट करने में बहुत समय लगता है, और इसमें पिक्चर एडिटिंग करने के लिए आपको फोटोशॉप सॉफ्टवेयर को यूज़ करना आना चाहिए
लेकिन जायदातर लोगो को फोटोशॉप सॉफ्टवेयर से फ़ोटो एडिट करने की कोई जानकारी ही नही होती है इसलिए यहां पर में आपको black and white to color image convert वाला तरीका मोबाइल वाला ही बताने वाला हु , जिसके लिए आपको कंप्यूटर का इस्तेमाल नही करना होगा और न ही किसी सॉफ्टवेयर को अपने डिवाइस में डाउनलोड करना होगा
अगर आपके पास अपनी कोई Black & White Photo है जिसे कलर में देखना चाहते है तो इसके 2 तरीके बताने वाला हु, जिनका यूज़ करके अपने मोबाइल से ही किसी भी ब्लैक एंड व्हाइट फ़ोटो को Color photo में बदल सकते है इसका सबसे बड़ा फायदा यही है कि किसी को पता ही नही चलता कि पहले आपकी फोटो Black & White थी क्योकि वो पूरी तरह से कलर बन जाती है, इसके लिए इंटरनेट पर कई सारे अप्प भी उपलब्ध है लेकिन ऊनमेसे कुछ ही अप्प ऐसे है जो सही से काम करते है उन्ही मेसे एक अप्प के बारे में बताने वाला हु।
Black & White Picture को Color Photo कैसे करे
- सबसे पहले आपको Algorithmia नाम की वेबसाइट पर जाना होगा इससे कुछ ही सेकंड में अपनी किसी भी black and white Image को color में बदल सकते है, अपने किसी भी ब्राउज़र में colorize Black & White pic लिखकर सर्च कर सकते है फिर ये साइट आपको दिख जाएगा
- इस साइट पर जाने के बाद यहां पर आपको colorize a picture वाला ऑप्शन दिखेगा जहां पर upload और image url वाले 2 ऑप्शन होगा अगर आपने इंटरनेट पर कही पे जैसे ब्लॉगर या किसी साइट पर अपनी फोटो अपलोड की हुई है
- तो इमेज यूआरएल में उस इमेज का लिंक यनय यूआरएल डाल सकते है या आप अपने मोबाइल गैलरी से किसी भी ब्लैक एंड व्हाइट फ़ोटो को कलर करने के लिए चुनना चाहते है तो upload वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
- फिर आपको अपने मोबाइल गैलरी की सभी पिक्चर दिखेगे इनमेसे उस black and white image को सेलेक्ट करे जिसे color photo बनाना चाहते है और done पर क्लिक करदे।
- फिर फ़ोटो को सेलेक्ट करने ले बाद colorize it वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
- फिर आपको picture black and white और color दोनों ही फॉरमेट में दिखेगा यहां पर एक ऑप्शन download comparison वाला होगा औए दूसरा ऑप्शन download colorized image वाला होगा
- अगर अपनी black and white picture को color photo में सेव करना चाहते है तो 2nd वाले download colorized image वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।।
इससे आपका black and white picture color बनकर आपकी मोबाइल की गैलरी में सेव हो जाएगा।
Important – इस मेथड का यूज़ करने के लिए मोबाइल में किसी भी थर्ड पार्टी अप्प को डाउनलोड नही करना होगा , क्योकि जाएदा अप्प को यूज़ करने से Phone की इंटरनल स्टोरेज भी भरने लगता है और मोबाइल में हैंग होता है इसलिए अधिकतर लोग अपने मोबाइल में जाएदा अप्प डाउनलोड और इनस्टॉल करना नही चाहते है ।
ब्लैक एंड व्हाइट फ़ोटो को कलर फोटो बनाने वाला एप्प्स डाउनलोड करे
कंप्यूटर पर जिस प्रकार सभी प्रकार के काम पिक्चर एडिटिंग, वीडियो एडिटिंग आदि के लिये सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाता है उसी प्रकार मोबाइल में फ़ोटो, वीडियो एडिटिंग, शॉपिंग, रिचार्ज आदि के लिये अप्प का यूज़ होता है, एंड्राइड यूज़र्स के लिए लाखों की संख्या में अलग अलग कैटेगिरी के अप्प इंटरनेट पर उपलब्ध है और इमेज को कलर करने के लिए Colorize images नाम के अप्प को इस्तेमाल कर सकते है, इसमें आप अपनी पुरानी से पुरानी Black & White फ़ोटो को रंगीन कर सकते है और उसकी क्वालिटी भी बहुत अच्छी होती है, मतलब की जिस तरह आप अपने मोबाइल या DSLR कैमरा से पिक्चर को कैप्चर करते है उसी तरह ही आपकी पुरानी फ़ोटो भी पूरी तरह से रंगीन हो जाएगा,
Black & White Photo को Color Photo कैसे बनाये
- अपने मोबाइल में प्लेस्टोर से Colorize App को डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे।
- इसके बाद यह अप्प आपसे फ़ोटो, स्टोरेज की परमिशन लेगा, allow पर क्लिक करके परमिशन देदे,
- फिर आपको यहां पर एक Black & White फ़ोटो देखेगी और नीचे की तरफ Colorized वाला ऑप्शन है इसपर क्लिक करेगे तो Color Photo हो जाएगा, ये उदहारण केइसलिए दिया है जिससे Colorzise app को यूज़ करने के बारे में यूज़र्स की जानकारी हो।
- यहां पर आपको Choose Image From Gallery वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और अपनी मोबाइल गैलरी में से किसी भी ब्लैक एंड व्हाइट पिक्चर जिसे color photo में बदलना चाहते है उसे सेलेक्ट करे।
- फिर आपकी पिक्चर एडिटर में दिखने लगेगा, Colorized वाले ऑप्शन पर क्लिक करके इसे इनेबल करे।
- अभी आपका Color Picture बन जायेगा इसे अपने मोबाइल गैलरी में सेव करे।
निष्कर्ष –
ब्लैक एंड व्हाइट फ़ोटो को रंगीन कैसे बनाये इसके बारे में जान ही गए होंगे, अभी Black & White Photo को Color करने वाले अप्प के बारे में जान गए होंगे, और अगर आप अप्प का यूज़ नही करना चाहते है तो दूसरे तरीके का इस्तेमाल कर सकते है
दोस्तो Black & White Photo Ko Color Photo Kaise Banaye, मोबाइल से ब्लैक एंड व्हाइट फ़ोटो को कलर फ़ोटो में कैसे चेंज करे इसके बारे में आप सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगे तो इसे अपने दोस्तो के साथ सोशल मीडिया साइट पर भी साझा करें और ऐसी और भी इंटरनेट से सम्बंधित पोस्ट पढने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।