Mobile में Auto Launch Apps कैसे On / Off कैसे करे ( ऑटो स्टार्ट रोके )

0
mobile me auto launch apps kaise on off kare

Mobile के Slow Hone का सबसे महत्वपूर्ण कारण Auto Launch Apps है क्योकि ये एप्प ऑटोमटिकॉली ही स्टार्ट हो जाती है और बैकग्राउंड में चलने लगते है, जिससे कि फोन की Battery, Ram, Processor आदि का अधिक उपयोग होता है, कई सारे लोग फ़ोटो क्लिक करने, फ़ोटो को एडिट करने, वीडियो को एडिट करने,शॉपिंग करने, रिचार्ज करने, डॉक्यूमेंट को व्यू करने, PDF को रीड करने आदि के लिए बहुत से एप्लीकेशन का उपयोग करते है और जिनमेसे कुछ ऐसे होते है जो Auto Launch होते है, मतलब की जब आपका मोबाइल स्टार्ट होता है तो वो एप्लीकेशन ऑटोमटिकॉली स्टार्ट हो जाते है, यह फीचर अच्छा है, जो कि कंप्यूटर की तरह ही है,

जैसे कि कंप्यूटर में यूज़र्स को Task manager वाला ऑप्शन मिल जाता है,जिसमे आप Auto Launch Software या Program को भी देख सकते है और उन्हें Disable भी कर सकते है, लेकिन कंप्यूटर में कुछ Windows के प्रोग्राम भी ऑटोमटिकॉली स्टार्ट हो जाते है जिनको अगर आप डिसेबल कर देते तो विंडोज स्टार्ट नही होती है, इसलिए जिस भी सॉफ्टवेयर को Taskbar से डिसेबल कर रहे है वो विंडोज का प्रोग्राम तो नही है इसे चेक करले।

Mobile में Auto Launch Apps कैसे बंद करे ?

Contents

जायदातर फोन में Auto Launch Apps को On और Off करने के लिए  ऑप्शन मिल जाता है, यह ऑप्शन अलग डिवाइस में अलग नाम से भी हो सकता है, यहाँ पर आप जिस भी एप्प को Mobile में Background में start करना चाहते है उसे सेलेक्ट कर सकते है और किसी एप्प को ऑटो लांच नही करना चाहते है तो इस सेटिंग को ऑफ भी कर सकते है, वैसे तो यह फीचर एंड्राइड यूज़र्स को मिल जाता है, और अगर आप किसी एप्प से Mobile में auto Start App को सेलेक्ट करना चाहते है तो इसके लिए बहुत सारे एप्लीकेशन भी प्लेस्टोर में मिल जाते है, लेकिन अगर आपके डिवाइस में यह ऑप्शन है तो दूसरे एप्लीकेशन का उपयोग करने की आवश्यकता नही है,

Android Operating System में यूज़र्स को कई सारे फीचर मिल जाते है और जब भी इसमे नए अपडेट होते है, तो भी नए नए फीचर को जोड़ा जाता है, इसमे मीडिया, Device theme, Conversations, Device Control आदि में नए अपडेट जुड़ते है, जब भी मोबाइल में कोई नया अपडेट आता है तो पुराने अपडेट मे जो भी bug थे उसको नए अपडेट में Solve कर दिया जाता है।

mobile me auto launch apps kasie band kare

Mobile में Auto Launch Apps On और Off कैसे करे ? ऑटो स्टार्ट एप्प्स को बंद करे

लगभग सभी एंड्राइड डिवाइस में यूज़र्स को App Management नाम का ऑप्शन मिल जाता है जिससे कि एप्प्स को मैनेज कर सकते है, इसमे Auto Launch Apps , Permission Manager, Default Apps आदि बहुत से ऑप्शन मिल जाते है, परमिशन मैनेजर वाले ऑप्शन में आपको Call Logs, Camera, Microphone, Storage आदि ऑप्शन मिल जाते है, जिनकी परमिशन किस किस एप्प को देना चाहते है इसे सेलेक्ट कर सकते है,

आपने देखा होगा कि जब भी आप अपने डिवाइस में कोई नया एप्प डाउनलोड करने के बाद इनस्टॉल करते है तो उसके बाद App को यूज़ करने से पहले आपको उसे कुछ परमिशन देनी होती है, जो कि Media Files, Camera, Audio आदि की होती है, तो अगर आप देखना चाहते है कि आपने अपने फ़ोन में Microphone, Camera, Contacts आदि के लिए कौन कौन सी Apps को परमिशन दी है तो उसे Permission Manager वाले ऑप्शन में देख सकते है और यह ऑप्शन भी लगभग सभी Android Device में रहता है।

Mobile में Auto Launch Apps को On कैसे करे ?

  • अगर अपने डिवाइस की किसी एप्प को Auto Start करना चाहते है तो इसके लिए नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो करें।
  • अपने मोबाइल में Setting को ओपन करने के बाद नीचे की तरफ स्क्रॉल करे, यहाँ पर आपको Apps Management वाला ऑप्शन दिखेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद यहां पर कुछ ऑप्शन दिखेंगे, जिनमेसे Auto Launch Apps वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • अभी आपको अपने मोबाइल के सारे Apps यहां पर दिखेगे,  और एप्प के नीचे Auto Launch on Boot and auto launch in background disallowed लिखा दिखेगा, जिसको भी ऑटो स्टार्ट करने करना चाहते है उसपर क्लिक करके उसे Enable करदे।

Mobile में Auto Launch Apps को Off कैसे करे ?

  • अपने मोबाइल में Setting में जाने के बाद App Management वाले ऑप्शन में जाकर दुबारा Auto Launch Apps वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद यहाँ पर आपको सारी एप्प्स दिखेगी और उनके नीचे Auto Launch on Boot and auto launch in background लिखा दिखेगा, आपको जिसको भी ऑटो स्टार्ट होने से डिसेबल करना है, उसपर क्लिक करके।उसको डिसेबल कर सकते है।

निष्कर्ष –

Mobile में Auto Launch Apps को On और Off कैसे करे, जब भी आप कोई नया एप्लीकेशन अपने डिवाइस में इनस्टॉल करते है तो वो कुछ परमिशन भी लेता है जिनको Allow और Disallow कर सकते है इसी के साथ मे एंड्राइड डिवाइस में यूज़र्स को App के Internet Data को डिसेबल करने में लिए भी ऑप्शन मिल जाता है, इससे आप अपने डिवाइस के किसी भी एप्प के इंटरनेट को डिसेबल कर सकते है, इससे आपके मोबाइल में इंटरनेट इनेबल होने पर भी उस एप्प में Net Enable नही होता है, जिससे कि सिर्फ वही App जिसके Data को Disable किया हुआ है आपके फ़ोन के इंटरनेट का उपयोग नही कर पाती है,

जैसे कि आप WhatsApp Messenger में Data Disable कर देते है तो आपके फ़ोन में इंटरनेट ऑन होने पर भी व्हाट्सएप्प पर आपको नए मैसेज रिसीव नही होंगे और न ही मैसेज भेज पाएंगे, इसके अलावा आपका WhatsApp Last seen भी Online नही Show करेगा, और कोई आपको व्हाट्सएप्प पर मैसेज भेजेगा तो उसे WhatsApp Single Tick ही दिखेगी, इसी तरह आप जिन भी एप्प को यूज़ नही करना चाहते है या उनकी नोतीफीकेशन को प्राप्त नही करना चाहते है तो उनमें Internet Data और Wifi data को डिसेबल कर सकते है, और जब उन एप्लीकेशन का उपयोग करना हो तब उनमे इंटरनेट को इनेबल कर सकते है।

दोस्तो Mobile में Auto Launch Apps को On और Off कैसे करे इसके बारे में सीख ही गए होंगे, यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया पर भी साझा करें और ऐसी नई जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here