अगर आप किसी की ट्वीट को अपनी Twitter Timeline पर नही देखना चाहते है, या उसकी ट्वीट की नोटिफिकेशन प्राप्त करना चाहते है तो उसे Mute कर सकते है, जिस तरह से किसी को ब्लॉक कर सकते है, जिससे की उस पर्सन को आपको ट्वीट नही दिखती है इसी तरह ही Twitter Mute Account करने से आपको उस पर्सन के ट्वीट नही दिखेगे, इस फीचर से आप अगर अपने फ्रेंड या किसी भी Twitter Users को Unfollow नही करना चाहते है
लेकिन उसके द्वारा Share की गई tweets आपको पसंद नही है तो उसे Mute भी कर सकते है, इससे वो जो भी Photo, Video आदि में ट्वीट करेगा, वो आपको होमपेज पर नही दिखेगे, इसमें Mute Words और Notification आदि भी शामिल है,
इसमे कुछ भी शब्द लिख सकते और जो शब्द लिखते है वो किसी भी ट्वीट के टेक्स्ट में होंगे तो वो Tweet आपको Homepage पर नही दिखेगा, इसी तरह आप जिनको फॉलो कर रहे है या जिनको फॉलो नही कर रहे है, उनकी नोटिफिकेशन को म्यूट कर सकते है, और आप बहुत ही सरल तरीके से होमपेज से किसी भी यूज़र्स को ट्विटर पर म्यूट कर सकते है और उसे Unmute भी कर सकते है।
Twitter पर किसी को Mute कैसे करे ?
Contents
अपने ट्विटर की टाइमलाइन पर अगर आप किसी के भी ट्वीट को नही देखना चाहते है तो इसके लिए आपके पास 2 ऑप्शन रहते है पहला की आप उस यूजर को ब्लॉक कर सकते है और दूसरा की उसे Mute कर सकते है, Mute वाला ऑप्शन इसलिए भी अच्छा है क्योकि कोई आपका Twitter Friend है जिसे आप Block नही करना चाहते है सिर्फ उसकी ट्वीट को अपनी Timeline पर नही देखना चाहते है तो उसे म्यूट कर सकते है, जब आप किसी के Twitter Mute Account कर देते है तो वो पर्सन अपने अकाउंट फ़ोटो, वीडियो, गिफ् आदि में कोई भी ट्वीट करता तो वह आपके अकाउंट पर नही दिखता है,
अगर आपकी फ़ॉलोवेर्स या फोल्लोविंग लिस्ट में कई सारे लोग है, जिनमेसे कुछ लोगो के ट्वीट आपको पसंद नही है तो उनको म्यूट कर सकते है, इससे वो आपकी Followers और Following List में रहते है, लेकिन उनके किये ट्वीट आपको Homepage पर नही Show होंगे, जिस तरह Social Messaging Apps में यूज़र्स को chat Mute करने के लिए ऑप्शन मिल जाता है, जिससे कि कोई आपको मैसेज करता है तो उसकी नोटिफिकेशन नही मिलती है और जिससे कि।आपको नही पता चलता है कि आपको किसी ने मैसेज किया है।
Twitter Mute Account क्या है ? ट्विटर पर यूज़र्स को म्यूट कैसे करे
Twitter पर Mute Account इसके Privacy वाला ही फीचर है, कुछ लोगो का सवाल रहता है कि जिस यूजर के अकाउंट को म्यूट करते है, वो Twitter पर Direct Message कर सकता है, या उसे डायरेक्ट मैसेज किया जा सकता है, तो Twitter पर किसी Mute Account को Direct Message किया जा सकता है, Messaging Apps में Message & Chat Mute करने के लिए बहुत सारे ऑप्शन मिल जाते है, और जब किसी चैट को म्यूट किया जाता है तो उसके बाद उसके बाद वो होमपेज पर नही दिखती है, Twitter में आप Muted Account की List को भी देख सकते है,
यानी कि आपने कितने लोगों को म्यूट किया है उसकी लिस्ट को देख सकते है, और उनमेसे किसी को Unmute भी कर सकते है, इस फ़ीचर का यूज़ करने के लिए आपको डेस्कटॉप ब्राउज़र में ट्विटर की साइट पर नही जाना होता है बल्कि Twitter App में ही Mute Account करने और इसकी लिस्ट को देखने के लिए ऑप्शन मिल जाता है, यह एक प्राइवेसी वाला फीचर है जिसका यूज़ करके आप यह Decide कर सकते है कि आपको कौनसे ट्वीट अपनी टाइमलाइन पर देखने और कौनसे ट्वीट्स को नही देखना चाहते है।
Twitter Account Mute कैसे करे ?
- अपने फ़ोन में ट्विटर अप्प को ओपन करने के बाद जिस भी यूजर को Mute करना चाहते उसकी प्रोफाइल को ओपन करे, अगर अपने फ़ॉलोवेर्स मे किसी को म्यूट करना चाहते है तो अपनी प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करने के बाद प्रोफाइल पर जाए, और फिर Followers पर क्लिक करे, आपको अपने सभी फ़ॉलोवेर्स दिखने लगेंगे, जिनमेसे जिसको भी Twitter Mute Account में ऐड करना चाहते है उसपर क्लिक करे।
- अभी उसकी प्रोफाइल ओपन हो जाएगी, यहा पर आपको राइट साइड में 3 Dot वाला ऑप्शन दिखेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद Mute वाले ऑप्शन को चुने।
- इसके बाद आपसे एक बार कन्फर्म करने के लिए कहा जायेगा, की सच मे इस यूजर को Mute करना चाहते है आपको Yes I m Sure वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
- अभी आपने सफलतापूर्वक Twitter Mute Account कर दिया है, जिसको आप Unmute भी कर सकते है, इसके लिए आप उसकी प्रोफाइल में जा सकते है और Unmute वाले ऑप्शन को चुन सकते है, और ट्विटर सेटिंग में भी इसके लिए ऑप्शन मिल जाता है।
Twitter Account Unmute कैसे करे ?
- अपने मोबाइल में Twitter App को ओपन करे, इसके बाद अपनी प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करे, और Setting & Privacy वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
- फिर यहां पर आपको Security, Notifications आदि ऑप्शन दिखेगे, जिनमेसे Privacy वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
- Privacy वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद Mute & Block वाले ऑप्शन पर क्लिक करे
- यहां पर आपको Twitter Mute Account नाम से ऑप्शन दिखेगा, इसपर क्लिक करे।
- यहां पर आपको वो सारे अकाउंट दिखेगे, जिनको आपने Mute किया है, जिनमेसे जिसको भी unmute करना चाहते है उसके Sound वाले आइकॉन पर क्लिक करे, इसके बाद वो Account Unmute हो जायेगा।
निष्कर्ष –
Twitter Mute Account क्या है और कैसे करे,जैसा कि मैने बताया की इसमे आपको Muted Words और Notification वाले ऑप्शन भी मिल जाते है, अगर आप अपने अकाउंट के होम पर कुछ शब्दों वाली ट्वीट नही देखना चाहते है तो उन शब्दो को Muted Words में लिख सकते है, और कोई भी उन शब्दों वाली ट्वीट करेगा, या उसके Tweet के Text में जो Word होंगे जो आपने Mute किये है तो वो आपको नही Show होगी, इसी तरह अगर आप किसी की ट्वीट की नोटिफिकेशन को प्राप्त नही करना चाहते है तो उसके लिए भी ऑप्शन का यूज़ कर सकते है।
दोस्तो Twitter Mute Accounts क्या है इसके बारे में सीख ही गए होंगे, अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ में सोशल मीडिया पर भी साझा करे और ऐसी नई जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।