अगर मोबाइल में नेटवर्क नही आ रहा है, या सिग्नल होने के बाद भी नेट नही चल रहा और कॉल भी नही कर पा रहे तो Mobile की Network Setting Reset कैसे करे इसका तरीका जानना होगा, जैसा कि आप जानते होंगे कि सिम में Mobile Signal नही होने से न ही आप किसी के भी नंबर पर कॉल कर सकते है और न ही अपने डिवाइस में इंटरनेट का उपयोग किया जा सकता है,
लेकिन कभी कभी मोबाइल में नेटवर्क होते है, लेकिन फिर भी कॉल कनेक्ट नही होता है मतलब की कॉल लगता ही नही है इसी तरह ही डाटा इनेबल होने के बाद इंटरनेट काम नही करता है तो इसके बाद जायदातर लोग अपने मोबाइल को Restart करते है, फिर भी अगर यह problem Solve नही होता है तो आप आपको Network Setting Reset करना होता है, सभी डिवाइस में रिसेट सेटिंग वाला ऑप्शन मिल जाता है।
- iPhone Reset कैसे करते है
- Jio 5G कैसे Activate करे
- Phone को Reboot कैसे करते है
- Conference Call करने का तरीका
Mobile की Network Setting Reset कैसे करे
Contents
मोबाइल की सेटिंग में रिसेट फ़ोन वाले ऑप्शन से नेटवर्क सेटिंग को रिसेट कर सकते है, और अपने डिवाइस की नेटवर्क प्रॉब्लम को सॉल्व कर सकते है।
सिम ही नही बल्कि अगर आपके मोबाइल में WiFi के सिग्नल नही आ रहे है तब भी इस सेटिंग के द्वारा WiFi Signal Problem को भी Solve कर सकते है, ध्यान रखे कि किसी भी Wifi Router से अपने डिवाइस को कनेक्ट करते है और फिर भी आपके डिवाइस में नेट नही चल रहा
तो इसके लिए आपको सिर्फMobile Network Setting Reset नहीं करना होता है, बल्कि WiFi Router वजह से इंटरनेट नही चलने की प्रॉब्लम हो सकती है, इसलिए WiFi की सारी सेटिंग को चेक करने के बाद फिर भी इंटरनेट नही चल रहा है तो अपने मोबाइल मे नेटवर्क सेटिंग को रिसेट कर सकते है।
बहुत से लोग Mobile Network में Sim की Setting में बदलाव कर देते है, जिससे कि फोन में बैलेंस और डाटा होने के बाद भी कॉल या इंटरनेट का यूज़ नही कर पाते है, और फिर अपने डिवाइस को रिसेट कर देते है, जिससे कि सारा डाटा डिलीट हो जाता है, लेकिन आप बिना अपने मोबाइल को रिसेट किये भी Mobile Network Setting Reset करके Calling और Data की प्रॉब्लम को सॉल्व कर सकते है।
Mobile में Network Setting Reset कैसे करे ( सरल तरीका )
- अपने Phone की Settings को ओपन करना है, इसके बाद आपको Scroll करने पर Additional Setting वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसमें नीचे स्क्रॉल करने पर आपको Backup & Reset वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद यहां पर Reset Phone वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद में Reset Network Setting पर क्लिक कर देना है।
- फिर आपसे मोबाइल का पासवर्ड या फिंगरप्रिंट एंटर करने के लिए कहा जायेगा।
- आपको Reset Network Settings वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- अभी नेटवर्क सेटिंग रिसेट हो जाएगी, इसके बाद आप आप मोबाइल से आउटगोइंग कॉल कर पाएंगे और डाटा का भी यूज़ भी कर पाएंगे।
ध्यान रखे की इस सेटिंग को रिसेट करने के बाद Bluetooth से Paired Device रिमूव हो जाते है, और WiFi से Connected Device भी Disconnect हो जाते है, और आपको दुबारा से Wifi से Device को Connect करना होता है।
Mobile में Network कैसे लाये
अगर Network Setting Reset नही करना चाहते है तो कुछ तरीको का यूज़ करके भी फ़ोन की नेटवर्क समस्या को सॉल्व कर पाएंगे।
- मोबाइल को ऑफ करने से भी कभी कभी नेटवर्क प्रॉब्लम सॉल्व हो जाती है, अगर आपके मोबाइल से कॉल नही लग रहा है या नेट स्लो काम कर रहा है तो आपको एक बार मोबाइल को बंद करके चालू करना चाहिए,
- कभी कभी मोबाइल में डायल ऐप्प की वजह से कॉल कनेक्ट नही होता है, और बहुत सारे ऐप्प को एक साथ यूज़ करने से भी यह प्रॉब्लम हो जाती है, इसलिए आपको Mobile Off करके On करना चाहिए।
Mobile में Network Setting को सही करे
मोबाइल में सिग्नल नही आने का एक कारण नेटवर्क टाइप सही न होना हो सकता है, और इसको सही करने के लिए आपको Network Setting Reset नहीं करनी होती है, अगर आपने इस ऑप्शन में 2G / 3G को सेलेक्ट किया हुआ है और आपका डिवाइस 4G है तो आपको इस नेटवर्क टाइप को बदलना होगा, इसी तरह अगर आप 5G Device में Net Connect करना चाहते है और 5G Internet चलाना चाहते है तब भी इस सेटिंग में बदलाव करना होता है।
- अपने डिवाइस की सेटिंग में जाने के बाद Mobile Network पर क्लिक करके सिम पर क्लिक करना है।
- इसके बाद यहां पर Preferred Network Type वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, इस ऑप्शन में आपको 4G /3G / 2G ( Auto ) इस नेटवर्क टाइप पर क्लिक करके इसे सेलेक्ट कर देना है।
इस ऑप्शन के द्वारा आप 4G internet का यूज़ कर पाएंगे, और अभी जायदातर फोन 4G सपोर्ट करते है, इसलिए इस नेटवर्क टाइप को सेलेक्ट करने से आपके मोबाइल में सही Network आते है और कॉल भी बार बार डिसकनेक्ट नही होता है, और इंटरनेट भी सही से काम करता है।
FAQs
1. Mobile Network Setting Reset करने से क्या होता है
कुछ जगह पर मोबाइल के सिग्नल कम ही आते है, लेकिन अगर आपके डिवाइस में कभी नेटवर्क सही आते है और कभी कम आते है तो इसके लिए इस आर्टिकल में बताए हुए मेथड का यूज़ कर सकते है, इससे मोबाइल में नेटवर्क बढ़ जाते है
2. WiFi Signal कैसे बढाये ?
Wi-Fi से मोबाइल कनेक्ट पर कम सिग्नल आ रहे है तो इसका कारण वाईफाई कनेक्शन रेंज की प्रॉब्लम भी हो होती है, कुछ Wifi Router की Range बहुत कम होती है, इससे नेटवर्क कम मिलते है, लेकिन कभी कभी Wifi Router की सेटिंग में बदलाव करने से भी सिग्नल प्रॉब्लम होने लगती है,
हर Wifi Router के लिए ऑप्शन अलग अलग होते है, Jio Fiber लिए आपको My Jio को ओपन करने के बाद My Device पर क्लिक करेंगे तो यहाँ पर आपको अपना WiFi Name दिखेगा,
इसमे आपको Visibility नाम से एक ऑप्शन दिखेगा, यह ऑप्शन Enable होना चाहिए, इस ऑप्शन को कुछ लोग ऑफ कर देते है, इससे किसी Unpaired Device में आपका Wifi name नही दिखाता है, सिर्फ आपने जिन डिवाइस को कनेक्ट किया है उनमें ही वाईफाई कनेक्शन इनेबल होता है, लेकिन इस Visibility Option को Disable करने से आपके डिवाइस में सिग्नल भी कम आते है, इसलिए इस विकल्प को इनेबल करदे।
इन्हे भी पढ़े –
- Phone को Unreachable कैसे करते है
- OSIE Vision Effect क्या है और कैसे काम करता है
- Android Call History कैसे देखे
- Volume Button से कैसे App Lock करते है
दोस्तो Mobile Network Setting Reset कैसे करे इसका तरीका सीख ही गए होंगे, इस एंड्राइड पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ सोशल मीडिया पर साझा कर सकते है, ऐसी नयी पोस्ट अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक कर सकते है।