WhatsApp Group Ke Rules in Hindi ( व्हाट्सएप्प ग्रुप नियम पीडीएफ )

0
whatsapp group ke rules in hindi group niyam

Whatsapp Group Rules in Hindi, अगर आपका कोई व्हाट्सप्प ग्रुप है तो उसके लिए अच्छे नियम बना सकते है और उनको सभी मेंबर्स के लिए लागू कर सकते है।

व्हाट्सएप पर 511 character में ही whatsapp group rules को लिखा जा सकता है इसलिए यहां पर में आपको अलग अलग समूह के लिए अलग अलग नियम बताऊंगा और कुछ ऐसे नियम भी बताऊंगा, जो सभी प्रकार के व्हाट्सएप्प ग्रुप में उपयोग कर सकते है।

WhatsApp Group Ke Rules in Hindi ( व्हाट्सएप्प ग्रुप के नियम )

Contents

whatsapp group rules in hindi

1. Personal & Family WhatsApp Group Ke Rules

  • सभी लोग आपस मे प्रेमपूर्वक रहे, और लड़ाई झगड़ा न करे,
  • किसी भी प्रकार के मनमुटाव को मन मे रखे।
  • अगर किसी झगड़ा होता है, और वो Group का मेंबर है तो उससे ग्रुप में ही बात करके झगड़े को सुलझा सकते है।
  • किसी को भी ये न कहे कि मैं तुम्हे ग्रुप से बाहर निकाल दूंगा क्योकि ऐसा कहने से उस व्यक्ति को बुरा लग सकता है।
  • सभी लोग Group में एक समान है इसलिए अपने आपको दूसरे से श्रेष्ठ न समझे।
  • अप्प और साइट का लिंक बार बार न भेजे।

2. Funny Whatsapp Group Rules in Hindi

  • मस्ती करने की अनुमति है, अपने दोस्तों ले साथ भी Group में funny chat कर सकते है, लेकिन इससे उसको बुरा न लगना चाहिए।
  • जिसको जानते है उसी के साथ मे मजाक करे जिसके बारे में पता उसके साथ मे किसी भी प्रकार का कोई मजाक न करे।
  • ग्रुप का नाम और फ़ोटो को बदलने की अनुमति है लेकिन ऐसे फोटोज और नाम भी इस्तेमाल न करे जिससे दूसरे मेंबर्स को प्रॉब्लम हो।
  • किसी भी तरह की अफवाह फैलाने की अनुमति नही है।
  • ऐसे मैसेज भी न भेजे जिनमे 10 या 20 Group में मैसेज भेजे और जादू देखे ऐसा लिखा हो।
  • किसी भी तरह की लिंक शेयर करना है अप्प का प्रमोशन करने की अनुमति नही है।

3. Whatsapp Study Groups Rules in Hindi

  • पढ़ाई से संबंधित जानकारी ही यहां पर साझा करें किसी भी ऐसी वीडियो और फ़ोटो शेयर न करे जो स्टडी से संबंधित न हो।
  • जनरल नॉलेज की नई नई जानकारी ग्रुप में साझा करते रहे।
  • जो भी नई जानकारी प्राप्त करे उसे दूसरे मेंबर्स के साथ ग्रुप में साझा करें।
  • फनी फ़ोटो या वीडियो और ऐसे मैसेज न भेजे जिससे दूसरे मेंबर्स को परेशानी हो।
  • ये ग्रुप सिर्फ पढ़ाई से संबंधित है इसलिए यहां पर मनोरंजन से संबंधित मैसेज न भेजे और किसी भी मेंबर्स कस साथ मे मस्ती न करे अगर चर्चा करनी है तो वो भी स्टडी से संबंधित ही करे।

4. All WhatsApp Group Rules ( सभी व्हाट्सप्प ग्रुप के नियम )

  1. सभी मेंबर्स को ये रूल मानने होंगे नही अगर कोई मेंबर इन नियमो का पालन नही करता है तो उसे ग्रुप से बाहर कर दिया जाएगा।
  2. ग्रुप में गलत शब्दो का प्रयोग न करे और किसी से भी लड़ाई झगड़ा न करे।
  3. समूह में प्राइवेट बाते न करे अगर किसी मेंबर्स के साथ मे बात करनी है तो उसके इनबॉक्स में मैसेज करे।
  4. ग्रुप का नाम और फ़ोटो न बदले। नाम और फ़ोटो बदलने का काम एडमिन का है मेंबर्स का नही।
  5. समूह में गलत वीडियो और फ़ोटो को भेजे या गंदी वीडियो और फ़ोटो को भेजने की अनुमति नही है।
  6. ग्रुप में कसम वाले या ऐसे मैसेज जो किसी धर्म से संबंधित हो वो न भेजे
  7. कोई भी मेंबर अपनी फ़ोटो या वीडियो को ग्रुप में साझा करें।
  8. समूह में इनबॉक्स की ततरह लगातार बाते न करे इससे दूसरे मेंबर्स को समस्या हो सकती है।
  9. किसी भी तरह की कोई भी लिंक या अप्प की लिंक Group में न भेजे।
  10. समूह में ऑनलाइन एर्निंग, फ्री रिचार्ज, पैसे कमाने वाले अप्प, रिचार्ज जीतो आदि इस तरह के मैसेज न भेजे।

व्हाट्सएप्प ग्रुप नियम की पीडीएफ हिंदी

व्हाट्सएप्प ग्रुप नियम की पीडीएफ में पर्सनल & फैमिली समूह, फनी समूह और सभी ग्रुप के नियम और शर्ते है इस पीडीएफ फ़ाइल को यहां से डाउनलोड कर सकते है।

WhatsApp Group में की है उसे ओपन करके सारे टेक्स्ट को कॉपी करले कैसे जोड़े

अगर आप इन whatsapp group rules को अपने ग्रुप मेंबर्स को दिखाना चाहते है तो इन्हें Description में जोड़ना होगा।

  1. सबसे पहले जो Whataapp group rules की PDF File Download की है उसे ओपन करके सारे टेक्स्ट को कॉपी करले।
  2. फिर अपने मोबाइल में व्हाट्सएप्प मैसेंजर को ओपन करे और जिस Group में एडमिन है और नियमो को जोड़ना चाहते है उसमें जाये ।
  3. फिर ग्रुप में जाने के बाद ऊपर उसके नाम पर क्लिक करे फिर वहां पर आपको Add Group Description वाला एक ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करदे।
  4. और आपने जिन नियमो को कॉपी किया था उन्हें यहां पर डिस्क्रिप्शन में पेस्ट करदे और ok पर क्लिक करदे।
  5. अभी आपके व्हाट्सएप्प ग्रुप के नियम सभी Group members देख सकते है और जो नया व्यक्ति भी समूह को जॉइन करेगा उसे भी ये नियम दिखेगे।

दोस्तो व्हाट्सएप्प ग्रुप के नियम हिंदी में, whatsapp Group rules In Hindi वाली ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और आपके लिए फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ भी साझा करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here