Mobile से Duplicate Contacts कैसे Delete करे ( Merge Contacts )

0
mobile se duplicate contacts kaise delete kare

Duplicate Contacts ऐसे Number होते है जिनमे किसी व्यक्ति का एक ही नाम और नंबर रहता है लेकिंन वो बार बार रिपीट होता रहता है, जब भी हम जीमेल से या कही से भी अपने मोबाइल में कांटेक्ट की फ़ाइल को इनस्टॉल करते है तो उससे बहुत से Duplicate Contacts भी हमारे फ़ोन में आ जाते है,

कुछ मोबाइल में Merge Contacts वाला पहले से इनेबल होता है जिससे कि जब भी हम एक जैसे नंबर्स को कॉपी करते है तो वो ऑटोमटिकॉली ही रिमूव हो जाते है लेकिन सभी मोबाइल में ऐसा नही रहता है, इसलिए यहाँ पर डुबलीकेट कांटेक्ट डिलीट करने का तरीका बताने वाला हूँ।

Mobile से Duplicate Contacts कैसे Delete करे ( कॉन्टेक्ट्स मर्ज करने का तरीका )

Contents

जायदातर मोबाइल की कांटेक्ट सेटिंग में डुप्लीकेट कांटेक्ट को मर्ज करने के लिए विकल्प मिल जाता है और बिना किसी एप्प का यूज़ किये कॉपी कॉन्टेक्ट्स को डिलीट कर सकते है, इससे आप एक नाम के अलग अलग कॉपी नंबर को एक साथ डिलीट कर सकते है।

tap on system app setting
  • अपने मोबाइल की सेटिंग में जाये यहां पर बहुत से ऑप्शन दिखेगे इनमेसे System App Setting वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
tap on contacts
  • System App Setting में जाने के बाद यहां पर आपको अपने मोबाइल की सभी system apps देखेगी जिनमेसे contacts पर क्लिक करदे।
mobile me duplicate contacts merge and delete kare
  • अभी आप Contact Setting में पहुँच जाएंगे यहां पर बहुत सारे ऑप्शन दिखेगे जिनमेसे Merge Duplicate Contact वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • Merge Duplicate Contacts पर क्लिक करने के बाद यहां पर वो सभी डुप्लीकेट नंबर सेलेक्ट हो जायेगे जो एक ही नाम और नंबर के होंगे और नीचे आपको merge ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करदे।

इस तरह आपके phone से duplicate contacts delete हो जायेगे, और इससे केवल वही कॉन्टेक्ट्स रिमूव होंगे जिनका नाम और नंबर एक जैसा होगा और अगर किसी कांटेक्ट का नंबर अलग है और नाम एक हौ तो वो इस मेथड से रिमूव नही होगा इसलिए बिना किसी टेंशन के इस मेथड का यूज़ कर सकते है।

Duplicate Phone Number Delete करने वाला एप्प डाउनलोड करे

App Name Duplicate Contact Remover
Rating4.6
Downloads1 Millions
FeaturesDuplicate Contacts Detector, Remove Contacts
  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में प्लेस्टोर से Duplicate Contacts Remover नाम के अप्प को डाउनलोड करे।
  • इस अप्प को अपने फ़ोन के डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे फिर ये आपसे आपके मोबाइल के Phone Number को एक्सेस करने की परमिशन लेगा allow पर क्लिक करके परमिशन देदे।
  • फिर ये अप्प आपके मोबाइल के सभी नंबर को स्कैन करेगा, ये आपके फ़ोन के Gmail, WhatsApp आदि में स्टोर सारे नंबर को स्कैन करेगा, और कुछ ही मिनट में Copied Contacts को Find कर लेगा और वो इसमे दिखने लगेंगे।
  • ये Duplicate contacts पहले से सेलेक्ट होंगे आपको Delete icon पर क्लिक करना है और सभी डुप्लीकेट नंबर्स को डिलीट कर देना है।

इस मेथड से किसी भी फ़ोन से डुप्लीकेट नंबर को delete किया जा सकता है।

इन्हे भी पढ़े –

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here