आधार कार्ड में Mobile Number कैसे Change करे ? ऑनलाइन आधार में सुधार करे

14
aadhaar card ka mobile number kaise badle change update aadhaar details

हेल्लो फ्रेंड्स आधार कार्ड में Mobile Number कैसे जोड़े या अपडेट करे ये मैं आपको इस आर्टिकल में बताने वाला हु. Aadhaar Card इंडिया में हमारी identification का proof है और सभी लोगो के पास अपना identification card यानि Aadhaar होना जरुरी है.

पीएम मोदी जी इंडिया को डिजिटल बनाने के लिए कैशलेस ट्रांसक्शन को बढ़ावा दे रहे है. जिसमे डेबिट एंड क्रेडिट कार्ड से अधिक आधार कार्ड इस्तेमाल किये जाने के प्रयास किये जा रहे है.

माइक्रो एटीएम एंड और बहुत सी जगह है जहां पर आपको इसकी जरुरत पड़ती है. आधार कार्ड से अब आप अपना Virtual ID (VID) भी Generate कर सकते है जिससे आपको नई बैंक अकाउंट ओपन करने, पासपोर्ट के लिए अप्लाई करने आदि जगह पर आधार कार्ड देने की जगह पर VID भी दे सकते है.

आधार कार्ड क्या है? इन हिंदी

Contents

ये आपका identification card (पहचान पत्र)  है. जिसमे आपकी सारी डिटेल रहती है. जैसे आपका फ़ोन नंबर, डेट ऑफ़ बर्थ, एड्रेस आदि और इस बात का प्रूफ है की आप इंडिया में रहते है. ये आपका identity proof  है. इसकी जरुरत आपको बैंक में अकाउंट ओपन करने, व्हीकल खरीदने एंड ऑनलाइन ट्रांसक्शन आदि बहुत सी जगह पर पड़ती है अगर कोई आपसे पूछता है की आप कहां पर रहते है तो अपनी पहचान बताने के लिए आप उसे अपना आधार कार्ड दिखा सकते है क्योंकि इसमें आपके बारे में सभी जानकारी होती है

आधार कार्ड में Mobile Number कैसे अपडेट करे ? इन हिंदी

अगर आपने अपना आधार कार्ड बनबाया था तब उसमे आपने अपना mobile number add नहीं किया, या आपका नंबर आधार कार्ड से लिंक नहीं है. या आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड में रजिस्टर्ड नहीं है. या आपने जिस सिम का नंबर डाला था वो सिम बंद हो गयी है. या आपने जो नंबर दिया था उस नंबर का सिम कार्ड खो गया या गुम गया हो इनमेसे आपको कोई भी प्रॉब्लम इस पोस्ट को पढ़कर सॉल्व हो जाएगी. यहाँ पर में आपको आधार कार्ड में मोबाइल नंबर बदलने के दो तरीके बताने वाला हु इनमेसे जो भी तरीका आपको सरल और आसान लगता है उसका इस्तेतमाल कर सकते है

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े / ऐड करे

बहुत से  लोगो के साथ ऐसा होता है कि आधार कार्ड बनवाते समय उनका मोबाइल नंबर नहीं रजिस्टर किया जाता, या आप नंबर देना भूल गए हो. या आपने आधार कार्ड बनवाते वक़्त आपसे मोबाइल नंबर माँगा ही नहीं गया

या जिससे आपने ये बनवाया वो भूल गया हो ऐसे बहुत से रीज़न हो सकते है तो आप अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर ऐड कर सकते है निचे बताये सिंपल स्टेप्स को फॉलो करे

  • सबसे पहले आपको एक फॉर्म डाउनलोड करना होगा जिससे आप यहाँ से डाउनलोड कर सकते कर सकते है

Download

  • अब ये फॉर्म पीडीएफ फॉर्मेट में होता है इस्सलिये कंप्यूटर एंड मोबाइल में इस ओपन करने के लिए  आपके एंड्राइड मोबाइल एंड कंप्यूटर में  एडोब रीडर होना जरुरी है.

इसे ओपन करने के बाद फॉर्म को अपनी रियल डिटेल के साथ भरना है अपनी सही सही जानकारी ही इस फॉर्म को भरे.अन्यथा आपको प्रॉब्लम हो सकती है फिर इससे फॉर्म को पूरी तरह fill करके(भरकर) इससे सेव करदे.

और इसका प्रिंट निकाल ले. प्रिंट निकालने के लिए आपको प्रिंटर का यूज़ करना होगा. अगर आपके पास नहीं है. तो आप किसी ऑनलाइन पोर्टल या मोबाइल शॉप पर जाकर  प्रिंट निकलवा सकते है..

Address 1:

UIDAI

Post Box No. 10, Chhindwara,

Madhya Pradesh – 480001, India

Address2:

UIDAI

Post Box No. 99, Banjara Hills,

Hyderabad – 500034, India

  • अब आपको इस फॉर्म को ऊपर लिखे दोनों एड्रेस मेसे किसी एक एड्रेस पर भेजना है. आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर इससे सेंड कर सकते है.

इस तरह फ्रेंड्स आप आसानी से अपने आधार कार्ड में अपना मोबाइल नंबर ऐड कर सकते है या जोड़ सकते है.

आधार कार्ड में Mobile Number कैसे Change करे या बदले

यदि आपका Mobile Number Aadhaar Card से रजिस्टर्ड है लेकिन आप उसे चेंज करना या बदलना चाहते है.  तो दिए सिंपल इंस्ट्रक्शंस को फॉलो करे-

  • सबसे पहले UIDAI की साइट पर जाना होगा फिर यहाँ पर आपको Aadhaar Service में वेरीफाई नंबर पर क्लिक करना है

अब आपको यहाँ पर एक फॉर्म टाइप का दिखेगा जिसको फइलल करने के लिए निचे बताये इंस्ट्रक्शन को फॉलो करे

fill-information-text-verification-and-send-otp

1. Enter Your Aadhaar Number में अपने आधार कार्ड का नंबर डाले             

2.. Text verification में आपको same text यानि captcha code एंटर करना है.

3.send to OTP पर क्लिक करदे.

fill-information-text-verification-and-send-otp

  • अब आपके उस नंबर पर जो पहले से आधार कार्ड से रजिस्टर्ड या लिंक है उस पर एक वेरिफिकेशन कोड आएगा वो कोड आपको बॉक्स डालना है.

फिर आपके सामने एक विंडो ओपन होगी जिस्मे मोबाइल नंबर के आगे वाले बॉक्स पर टिक करे और सबमिट पर क्लिक करदे.

fill-the-option-follow-image

  • अब आप यहाँ वो new number add जिससे आप old number से चेंज करना है.
  • फिर सबमिटअपडेट रिक्वेस्ट पर क्लिक करदे.

फाइनली आपने आपकी aadhaar mobile number change की रिक्वेस्ट successfully सबमिट करदी अब 20-22 डेज में आपके आधार का मोबाइल नंबर चेंज हो जायेगा या बदल जायेगा.

फ्रेंड्स आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा इसे अपने दोस्तों के साथ भी सोशल नेटवर्किंग साइट पर शेयर करे और ऐसी और भी पोस्ट अपडेट के लिए अभी हमारी साइट को सब्सक्राइब करे और अगर कुछ समझ में न आया तो कमेंट करके जरुर बताये.

14 COMMENTS

  1. sir. mera airtel ka sim hai Maine sim apply karte samaye dusure ka aadhar card se apply kiya tha lekin abb mere pass apna aadhar card hai mai usko change keise karu koi upaye batye please

    • lekin aapne jis aadhar card se sim ke apply kiya tha usse apne aadhar card se change hi kyo karna hai. agar issliye kyoki abhi Aadhar card sim se link ho rahe hai to aapne jis shop se sim liya tha ya apne nazdiki airtel digital shop par jakar aap sim ke document ke sath apna aadhar card de sakte ho

  2. अगर मैं offline कुछ भी चंगेज़ करता हु तो उसकी रिसिप्ट मुझे मिलिगी क्या?

    • aapka question samajh nahi aaya agar aap ye puchna chahate hai ki aap aadhar card wala form fill karke send karte hai to aapko usski receipt milegi kya to isska answer ye hai ki aapko receipt nahi milegi aapke number jo aadhhar card me add hai uspar only message aayega.

  3. Sir ji maine adhar center par mere adhar me mera naya mobile no aur email id online fill kiya hai kitne din me update hoga

  4. sir mere aadhar card wala sim band ho gaya hai aur mai apna naya mobile no. dalna chahata hu.
    kripaya karke batane ka kast kare ki kaise upload karu.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here