आपने बहुत सी साइट पर पेमेंट करते समय QR Code वाला ऑप्शन देखा होगा, यानि कि भुगतान करते समय क्यू आर कोड स्कैन करने के लिए कहा जाता है, इसलिए Phonepe QR Code कैसे निकाले इसका तरीका सीखेंगे, कुछ लोग UPI ID और Mobile Number की तुलना में इसके द्वारा पेमेंट लेना पसंद करते है क्योकि इससे आपको न ही किसी को अपना Number बताना होता है,
और इससे कुछ ही सेकंड में पेमेंट को रिसीव कर सकते है, अगर Phonepe App का इस्तेमाल करते है तो इसमे Bank Account Linked करने के बाद आपका Qr Code वाला फीचर एक्टिवेट हो जाता है, और UPI ID की तरह ही काम करता है, बहुत सारी Shops पर भी Scanner दिखते है, जिनको स्कैन करके भुगतान किया जा सकता है।
- Paytm Qr Code कैसे निकाले
- Phonepe Transaction id कैसे देखे
- Phonepe UPI ID कैसे बनाते है
- Amazon Pay UPI ID बनाने का तरीका
Phonepe QR Code कैसे निकाले ? फोनपे क्यू आर कोड कैसे पता करे
Contents
Phonepe का QR Code आपकी फोनपे प्रोफाइल की पेमेंट सेटिंग में रहता है, जिस तरह आप UPI Settings में अपनी सारी यूपीआई आईडी को देख सकते है, उसी तरह ही QR Codes में अपने सारे क्यू आर कोड को देख सकते है, यानि कि आपने अगर एक से जाएदा Bank Account को Phonepe App में Linked किया हुआ है तो आपके क्यू आर कोड भी एक से जाएदा होंगे, बहुत से लोग जो पहली बार किसी UPI Apps का उपयोग करते है, उन्हें UPI App के सभी विकल्प के बारे में जानकारी नही होती है,
Phonepe Qr Code को Scan करके payment करने का तरीका अधिकतर लोग जानते है, क्योकि बहुत सी Shops, Malls आदि में Scanner होते है, और क्यू आर कोड स्कैन करके ही भुगतान किया जाता है, यह ऑप्शन आपको फोनपे के होमपेज पर ही मिल जाता है।
अपना Phonepe QR Code कैसे निकाले ? Download करे
- अपनी Phonepe App को ओपन करने के बाद प्रोफाइल फोटो आइकॉन पर क्लिक करना है।
- अपनी प्रोफाइल में Payment Settings में Qr Codes वाला ऑप्शन दिखेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करे।
- यहाँ पर आपको अपना QR Code दिखने लगेगा, इसका स्क्रीनशॉट भी ले सकते है।
- अगर आप अपना Phonepe QR Code अपनी मोबाइल गैलरी में सेव करना चाहते है तो यहां पर Download पर क्लिक करदे, इसका बाद यह आपकी मोबाइल गैलरी में सेव हो जाएगा।
- इस ऑप्शन में आपको एक से जाएदा क्यू आर कोड भी दिख सकते है, क्योकि जैसा की मैंने बताया कि जितने जाएदा बैंक खाते फ़ोनपे ऐप्प में ऐड होते है उन सभी की अलग अलग UPI ID और क्यू आर कोड होते है।
- यहाँ पर क्यू आर कोड के नीचे Share वाला ऑप्शन भी दिखता है जिसपर क्लिक करके Facebook, WhatsApp, Gmail आदि किसी भी सोशल साइट पर अपना Phonepe QR Code शेयर कर सकते है।
Phonepe में QR Code Scan कैसे करे
जितना आसान Phonepe का QR Code पता करना है, उससे भी कई जाएदा आसान किसी भी क्यू आर कोड को Scan करना है, क्योकि Scan वाला फीचर इस ऐप्प में होमपेज पर ही मिल जाता है, और इस फीचर एक क्लिक में अपने फोन से क्यू आर कोड को स्कैन कर सकते है।
- अपने Phonepe App को ओपन करने के बाद में Homepage पर Scanner वाले आइकॉन पर क्लिक करना है, इसके बाद Scanner ओपन करने के लिए Camera की परमिशन देने के लिए कहा जायेगा, Allow पर क्लिक करके परमिशन दे सकते है।
- इसके बाद अभी Camera के साथ मे क्यू आर कोड स्कैनर दिखने लगेगा, और Scan & Pay करने के लिए कहा जायेगा, यानि कि आप किसी भी QR Code को Scan करके भुगतान कर सकते है।
- अगर आपके मोबाइल गैलरी में किसी का क्यू आर कोड सेव है तो उसे स्कैन करने के लिए यहाँ पर Gallery icon क्लिक करदे, फिर फोन की सारी फोटो दिखने लगेगी इनमेसे QR Code वाली Photo पर क्लिक करके सिलेक्ट करे।
- फिर Payment करने के लिए कहा जायेगा, अमाउंट को एंटर करके भुगतान कर सकते है।
Important – फोनपे ऐप्प से Phonepe QR Code के अलावा Paytm, Gpay, Bhim UPI आदि किसी भी ऐप्प का क्यू आर कोड स्कैन करके पेमेंट किया जा सकता है, और यह भुगतान करने का सबसे Secure और Fast तरीका है, सभी लोगो को अपनी UPI ID याद नही रहती है, इसलिए अधिकतर लोग पैसे भेजने और प्राप्त करने के लिए Phonepe पर Mobile Number ऑप्शन का ही अधिक उपयोग करते है, जबकि इसमे क्यू आर कोड का भी उपयोग किया जा सकता है।
Phonepe QR Code क्या है ?
फोनपे क्यू आर कोड एक यूनिक कोड होता है, जिसका यूज़ करके किसी से भी पेमेंट रिसीव कर सकते है, क्यू आर कोड को स्कैन करके मनी ट्रांसफर भी कर सकते है।
Phonepe QR Code एक Payment Settings में मिलने वाला फीचर है, जिसका उपयोग पैसे भेजने और प्राप्त करने के लिए किया जाता है, अगर आपके पास आपके फ्रेंड का Code है तो कोड को स्कैन करके मनी ट्रांसफर कर सकते है, इससे मनी ट्रांसफर करने या रिसीव करने के लिए कोई भी चार्ज नही देना होता है, अपने फ़ोन कैमरा से इसे स्कैन कर सकते है।
FAQs –
अपना Phonepe QR Code Download कैसे करे ?
अपने मोबाइल में फोनपे ऐप्प को ओपन करने के बाद प्रोफाइल फोटो आइकॉन पर क्लिक करने के बाद Qr Codes वाले ऑप्शन पर क्लिक करके Download पर क्लिक करे।
फोनपे से Payment कैसे करे ?
फोनपे ऐप्प से पेमेंट करने के लिए Mobile Number, UPI ID आदि किसी भी मेथड से पेमेंट कर सकते है।
Phonepe में QR Code कैसे Activate करे ?
फोनपे पर क्यू आर कोड प्राप्त करने के लिए आपको अपने किसी भी बैंक अकाउंट को फोनपे में ऐड करना होता है, और जब आप इस ऐप्प में अपना खाता जोड़ देते है और UPI ID बना लेते है तो Automatically QR Code Generate हो जाता है, जिसे My Codes में देख सकते है।
अपना Phonepe UPI ID कैसे देखे ?
Phonepe की Payment Settings में UPI Settings पर क्लिक करने के बाद आपको अपनी सारी UPI ID दिखने लगेगी, और इस ऐप्प में Homepage पर कौनसी UPI ID देखना चाहते है इसे भी सिलेक्ट कर सकते है।
- Paytm UPI PIN कैसे Change करते है
- Online Payment कैसे करते है
- Facebook QR Code क्या है पूरी जानकारी हिंदी में
- Paytm Automatic Payment कैसे On करे
दोस्तो Phonepe QR Code कैसे निकाले इसकी पूरी जानकारी आर्टिकल में बताई गई है, इस पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ में साझा कर सकते है, ऐसी नयी जानकारी से संबंधित पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।