मोबाइल में Call आने पर Flashlight कैसे जलाए ? कॉल आने पर लाइट जलेगी

0
mobile me call aane par flashlight kaise jalaye

Call आने पर flashlight कैसे जलाए, incoming call आने पर mobile की flashlight कैसे जलाए, दोस्तो आपने बहुत से लोगो के phone में देखा होगा कि जब भी उनको किसी का call या message आता है तो उनके phone में flashlight अपने आप on हो जाता है और चमकने लगता है बहुत से लोग सोचते है क्या हम भी अपने फ़ोन में call आने पर flashlight जला सकते है तो आपके सवाल का जवाब है हा आप ऐसा कर सकते है। आज कल स्मार्टफोन यूजर की संख्या बढ़ती जा रही है

लगभग सभी लोगो के पास अपना स्मार्टफोन रहता है जिसमें उनको कैमरा, wifi, blutooth आदि बहुत से फीचर मिलते है mobile के कैमरा का इस्तेमाल करके आप अपनी या किसी की भी picture click कर सकते है और wifi का इस्तेमाल करके दूसरे मोबाइल के hostpot या wifi connection से अपने mobile को कनेक्ट करके इंटरनेट चला सकते है

और wifi से files जैसे image, video, document आदि साझा भी की जा सकती है और bluetooth के बारे में आप सभी लोग जानते ही होंगे लगभग हर फोन यानी कीपैड मोबाइल में भी bluetooth रहता है इसका उपयोग करके आप अपने मोबाइल से किसी भी दूसरे person के mobile पर आसानी से files जैसे image, audio, video आदि को share कर सकते है।

मोबाइल के ये सभी normal features है जिनके बारे में सभी लोग जानते ही है। इनके अलावा एक और सुविधा जो लगभग सभी smartphone में रहती है उसका नाम है flashlight जिसे बहुत से लोग मोबाइल की torch light भी कहते है अभी आप मेसे बहुत से लोग सोच रहे होंगे कि इसके बारे में तो सभी को पता है कि android mobile में हमे पीछे के साइड में और कुछ mobile में आगे के साइड में भी flashlight मिलती है

लेकिन अभी तक अगर आप flashlight का उपयोग सिर्फ torch light के लिए करते थे तो इसके अलावा भी mobile की flashlight से और भी काम कर सकते है आपके phone पर inocoming call आने पर flashlight जला सकते है।

मोबाइल में Call आने पर Flashlight कैसे जलाए ?

Contents

आपने बहुत से लोगो के phone पर देखा होगा कि जब भी उनको कोई incoming call आती है तो उनकी mobile की flashlight चमकने लगती है और call आने पर ही नही बल्कि कुछ लोगो के phone में sms आने भी उनके फ़ोन में लाइट जलने लगती है।

वैसे मोबाइल की flashlight का यूज़ बहुत से लोग लाइट न होने पर टोर्च से उजाला करने और night में picture क्लिक करने के लिए भ flashlight को use करते है लेकिन इसके अलावा आप call आने पर भी अपने मोबाइल की flashlight जला सकते है ये सुनने में थोड़ा अजीब जरूर लगता है

लेकिन ऐसा संभव है अभी बहुत से लोग सोच रहे होंगे कि मोबाइल में call आने पर flash चमकेगी तो इससे हमें क्या फायदा होगा तो मैं आपको बताना चाहूंगा कि मोबाइल में incoming call आने पर flashlight जलने से से बहुत से फायदे होते है जैसे अगर आपने phone में silent mode किया हुआ है और लाइट नही है तो कोई आपको call करता है

तो आपके फ़ोन में flashlight जलने लगेगा जिससे आप mobile में silent mode होने के बाद भी उसे खोज पायेंगे। इसके अलावा अगर आप किसी ऐसी जगह पर है जहाँ पर बहुत भीड़ है

और बहुत शोर हो रहा है तो आपके phone ring करेगा तो भी आपको पता नही चलेगा कि कोई आपको फ़ोन कर रहा है

लेकिन flashlight से आपको मालूम चल जाएगा कि किसी का call आ रहा है और ऑफिस में भी बहुत से लोग अपने mobile को silent mode या mute पे ही रखते है और इसी वजह से उनके phone पर call आने पर भी उनको पता नही चलता या थोड़ी देर बाद बाद पता चलता है जब वो फ़ोन को check करते है तो इस सुविधा से silent mode होने पर ही call का पता चल जाता है।

Incoming Call & Messages आने पर Mobile की Flashlight कैसे जलाए ?

अगर आपके mobile पर कोई incoming call या message आये और आपके मोबाइल की लाइट जलने लगे तो आपको इससे अच्छा लगेगा ही साथ मे और भी लोग ये देखकर आश्चर्यचकित हो जायेगे क्योकि आपके मोबाइल में call आने पर flashlight जलेगी। जैसा कि मैंने आपको बताया कि flashlight सिर्फ टोर्च के लिए नही होता है बल्कि ये और भी काम के लिए होता है लेकिन जायदातर लोग इसे टोर्च के लिए ही यूज़ करते है जो एक तरह से अच्छा तो है लेकिन आप flashlight को और भी बहुत सारे कामो में इस्तेमाल कर सकते है।

call आने पर मोबाइल की flashlight जलाने के लिए वैसे तो बहुत सारे अप्प्स इंटरनेट पर उपलब्ध है लेकिन उनमेसे बहुत ही कम एप्प्स ऐसे है जो सही प्रकार से काम करते है इसलिए इस पोस्ट में आपको अप्प के बारे में बताऊंगा ही साथ मे कुछ mobile में call & message आने पर flashlight जलाने वाला ऑप्शन पहले से ही दिया रहता है तो आपके phone में भी ये ऑप्शन है तो आपको किसी भी third party apps को अपने phone में डाउनलोड नही करना होगा और बिना किसी एप्प्स का उपयोग किये call आने पर मोबाइल की लाइट जला सकते है।

फ़ोन कॉल आने पर फ्लैशलाइट जलेगी ?

बहुत से स्मार्टफोन में LED Flash For Call वाला ऑप्शन मिलता है जिसका उपयोग करके आप बिना किसी एप्लीकेशन को अपने फ़ोन में डाउनलोड और इनस्टॉल किये ही मोबाइल की फ्लैशलाइट जला सकते है लेकिन इसके लिए आपके आपके डिवाइस में ये ऑप्शन होना जरूरी है। सभी मोबाइल का यूजर इंटरफ़ेस अलग अलग तरह का होता है

इसलिए सभी डिवाइस में एक ही प्रकार के ऑप्शन अलग जगह पर अलग नाम से होते है तो अगर आपको नही पता है कि आपके डिवाइस में LED Flash For Call वाला ऑप्शन है या नही और उसको कैसे चालू करना है तो इसके लिये नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले आपको mobile में setting में जाना है
  • फिर सेटिंग में जाने के बाद यहां पर आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखेगे अगर आपको यहां पर accessibility वाला ऑप्शन दिख रहा है तो इस ऑप्शन पर क्लिक करदे और अगर ये ऑप्शन नही show कर रहा है तो more setting वाले ऑप्शन पर क्लिक फिर आपको accessibility वाला ऑप्शन show होगा उसपर क्लिक करदे।
  • फिर accessibility वाले ऑप्शन में जाने के बाद यहां पर बहुत सारे ऑप्शन दिखेगे। इनमें आपको led flash for call नाम से एक ऑप्शन दिखेगा ये disable होगा इसपर क्लिक करके इसे इनेबल करदे।
  • अगर आपके mobile में ये led flash for call नाम से कोई ऑप्शन नही है तो ये दूसरे नाम से भी हो सकता है इसके लिए फोन की सेटिंग में जाये और फिर more setting पर क्लिक करे।
  • यहां पर आपको flashlight notification नाम से एक ऑप्शन दिखेगा इसपर क्लिक करदे।
  • फिर आपको flashlight notification के नीचे लिखा दिखेगा की जब आपकी mobile की स्क्रीन ऑफ होगी तब आपको कोई incoming call, messages, event alert आदि आते है तो real camera की flash blink करेगी । इसके आगे वाले ऑप्शन पर क्लिक करके इसे enable करदे।
  • इस तरह दोस्तो आप आसानी से mobile में call & messages आने पर flashlight जला सकते है

Call आने पर मोबाइल की flashlight जलाने वाला अप्प डाउनलोड करे

आपने अपने फ़ोन के सारे ऑप्शन देख लिए और आपको flashlight से रिलेटेड कोई ऑप्शन नही मिल रहा है तो हो सकता है कि ऐसा कोई ऑप्शन आपके डिवाइस में हो ही ना तो फिर आप किसी app का इस्तेमाल करके भी अपने फ़ोन में कॉल आने पर लाइट जला सकते है इसके लिए वैसे तो इंटरनेट पर बहुत सारे अप्प्स उपलब्ध है

लेकिन यहां पर मैं आपको सिर्फ एक ही एप्लीकेशन के बारे में बताने वाला जिससे आप call ही नही बल्कि मैसेज और नोटिफिकेशन आने पर भी flash को blinks करा सकते है। कभी कभी हम phone की स्क्रीन ऑफ करके रखते है और वो silent पे भी है तो call या नोटिफिकेशन आने पर पता नही चलता है

तो अगर आप इस flashlight वाली सुविधा का यूज़ करते है तो phone की स्क्रीन ऑफ होने पर ही आप आसानी से पता कर सकते है कि आपको किसी का incoming call messages आ रहा है या facebook, whatsapp, instagram, twitter आदि सोशल मीडिया साइट्स या किसी एप्प्स से कोई नोटिफिकेशन आ रहा है।

अपने मोबाइल में प्ले स्टोर से flash alert 2 नाम के अप्प को डाउनलोड करे इसे अभी तक 50 millions जाएदा लोग डाउनलोड कर चुके है और इसकी रेटिंग 4.4 है और इस एप्प का साइज भी बहुत कम है ये सिर्फ 2.2 mb का है इसलिए आपके मोबाइल की इंटर्नल स्टोरेज कम भी है तो भी इस एप्प को अपने डिवाइस में इनस्टॉल कर सकते है।

  • Flash alert 2 अप्प को डाउनलोड और इइनस्टॉल करने के बाद ओपन करे फिर ये अप्प आपसे आपके डिवाइस के बारे में कुछ permission मांगेगा आपको उन्हें allow कर देना है
  • और फिर यहां पर आपको incoming calls, incoming text नाम से ऑप्शन दिखेगे आपको इन सभी ऑप्शन पर क्लिक करके इन्हें enable कर देना है।
  • इस तरह जब आप इन ऑप्शन को enable कर देंगे तो आपको कोई भी incoming call या message आएगा तो आपके phone में flashlight जलने लगेगी और अगर आप चाहते है कि अप्प के नोटिफिकेशन आने पर flash blink करे तो यहां पर आप application filter वाले ऑप्शन पर क्लिक करके वो apps select कर सकते है जिनके नोटिफिकेशन आने पर flash blink कराना चाहते है।

इस तरह दोस्तो आप आसानी से incoming call आने पर mobile की flashlight जला सकते है

निष्कर्ष –

Mobile में कॉल आने पर टॉर्च कैसे जलता है ये आपको पता चल ही होगा अभी आप खुद अपने phone पर किसी भी incoming call आने पर flashlight जला सकते है यहां पर मैंने आपको एक नही बल्कि 2 तरीक़े बताये है लेकिन आप पहले 1st वाले method को ही follow करके देखे और जब 1st वाले मेथड work नही कर रहा हो

तभी 2nd वाले मेथोडक उपयोग करे और वैसे तो लगभग सभी स्मार्टफोन में Led Flash और flashlight नोटिफिकेशन के ऑप्शन रहते ही है और ये ऑप्शन आपके डिवाइस में किसी और नाम से भी हो सकते है लेकिन वो किसी भी नाम से हो उसमे flash जरूर लिखा होगा इसलिए आप आसानी से इस ऑप्शन को अपने डिवाइस में खोज सकते है।

दोस्तो incoming call आने पर flashlight कैसे जलाए, मोबाइल में call & messages & notification आने पर लाइट कैसे जलाए ये अभी आप सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और आपके लिए फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ सोशल मीडिया साइट पर साझा करें और ऐसी ओर भी इंटरनेट से रिलेटेड पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here