Mobile में Call Recording चालू और बंद कैसे करे (Automatic Call Record )

0
mobile me call recording kaise kare automatic call record

दोस्तो call recording on और off कैसे करे ये आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे। mobile का इस्तेमाल आज कल सभी लोग करते है और सभी लोग phone से call तो करते ही है

आप भी अपने mobile से अपने दोस्तों, रिस्तेदारो या कीसी को भी phone पर बात करते होंगे तो आप सोचते होंगे कि ऐसा कोई तरीका जिससे हम call recording कर सके तो हां आप ऐसा कर सकते है

आज कल सभी android phone में हमे call recording वाला फीचर मिल जाता है जिसका इस्तेमाल करके हम आसानी से किसी भी call को record कर सकते है।

वैसे तो बहुत से calls recorder apps इंटरनेट पर उपलब्ध है लेकिन बहुत ही कम एप्प्स ऐसे है जो सही से काम करते है। इसलिए इस पोस्ट में आपको बिना किसी recording apps के phone calls को record कैसे करते है इसी के बारे में बताउंगा।

Phone Call Record क्यो करे ?

Contents

अगर आप भी कभी कभी किसी से phone पर बात करके कोई जानकारी पूछकर भूल जाते है और फिर दुबारा अपने friend को calls करके परेशान नही करना चाहते है तो call recording से आप recording सुन सकते है और वो जानकारी पता कर सकते है

ऐसे ही अगर आपका फ्रेंड phone call करके कुछ बोल देता है और फिर बाद में बोलता है कि उसने ऐसा कुछ बोल ही नही है तो आप उसको recordings सुनाकर बता सकते है कि वो झूठ बोल रहा है। और भी बहुत से कारण होते है जिनकी वजह से बहुत से लोग phone में call recording करना चाहते है।

Mobile में Call Recording कैसे करे ?

Mobile में call recording करने के लिए 2 तरीके होते है पहला तरीका की जब आप किसी से call पर बात कर रहे होते है तो वहां पर आपको recording वाला option दिखता है और उसपर क्लिक करके आप उसको record कर सकते है।

और दूसरा तरीका automatic calls record वाला रहता है इसमे आपको सिर्फ एक बार recording को चालू करना होता है और फिर उसके बाद जितनी भी calls आपके mobile में आएगी सभी automatically record हो जाती है

तो यहां पर भी में आपको 2nd वाले method के बारे में ही बताने वाला हु क्योकि इसका इस्तेमाल करना बहुत आसान है। और इसमे आपको बार बार परेशान नही होना होगा।

Automatic Call Record कैसे करे तरीका हिंदी में

वैसे तो सभी mobile में calls recording का option अलग अलग रहता है लेकिन जायदातर में एक जैसा ही रहता है तो यहां पर भी मैं आपको जो phone call record करने का तरीका बताने उसको आप जायदातर mobile में इस्तेमाल कर सकते है।

open-phone-dialer
  • सबसे पहले आपको अपने phone के dialer में जाना है और फिर यहाँ पर आपको 3 line ( menu) दिखेगा इसपर क्लिक करदे।
tap on call recording option
  • Now आप mobile की call settings में पहुंच जाएंगे यहां पर आपको बहुत सारे option दिखेगे इनमेसे recording पर क्लिक करदे।
enable-record-calls-automatically-option
  • फिर यहां पर आपको record calls automatically वाला option दिखेगा इसपर क्लिक करके इसे enable (चालू ) करदे।

Call Recording को Off कैसे करे ?

अगर आप mobile में call recording बंद कैसे करे यही जानना चाहते है तो ये बहुत ही आसान है इसके लिए आपको जाएदा कुछ नही करना सिर्फ वही स्टेप फिरसे फॉलो करनी है।

  • अपने mobile में calls setting में जाने के बाद recording वाले option में जाये।
off call recording
  • और फिर record calls automatically के आगे वाले ऑप्शन पर क्लिक करके इसको disable करदे।

Important – अभी बहुत से लोगों के मन मे सवाल होगा कि call recording कैसे सुने तो उसके लिए आपको अपने mobile में recorder वाले ऑप्शन में जाना है वहा पर आपको सभी recordings दिख जाएगी।

दोस्तो phone call recording कैसे करे ये अब आप सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे और ऐसी और भी एंड्राइड ट्रिक्स से रिलेटेड पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

और अगर आपको ऐसी इंटरनेट से जुडी हुई पोस्ट पढ़ना अच्छा लगता है तो आप हमारी साइट को सब्सक्राइब भी कर सकते है इससे नयी पोस्ट की जानकारी आपको ईमेल पर मिल जाएगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here