Tik Tok Followers कैसे बढ़ाये या ज्यादा कैसे करें ( 2024 )

0
tik tok followers kaise badhaye get unlimited tik tok fans

दोस्तो अगर tik tok user है और अपने Tik Tok followers को increase करना चाहते है तो सही जगह पर है यहां पर मैं इसी के बारे में बताने वाला हु tik tok एक बहुत ही पॉपुलर short video creating अप्प है जहाँ पर आप अपना 15 second का video बनाकर डाल सकते है tik tok पर बहुत से लोग रोज कोई न कोई funny, knowledgeable, interesting आदि videos बनाकर upload करते है

india में tik tok की लोकप्रियता बहुत जाएदा बढ़ गयी है आज कल हर किसी के mobile में आपको tik tok का app मिल जाएगा। student से लेकर worker तक almost सभी लोग इस एप्प का इस्तेमाल करते है क्योकि इसमे आप बहुत ही आसानी से video बनाकर अपलोड कर सकते है, अगर आपके पास कोई talent है जैसे आप singing, dancing आदि तो अपने talent को video के द्वारा बता सकते है और अगर लोगो को आपका video अच्छा लगता है तो वो उसे like भी करते है और आपको follow भी करते है।

Tik Tok Followers कैसे बढ़ाये पूरी जानकारी हिंदी में

Contents

Tik tok followers बढ़ाने के वैसे तो बहुत से तरीके है लेकिन यहां पर आपको किसी भी अप्प का इस्तेमाल करके ऑटो फॉलोवर्स बढ़ाने के बारे में नही बताने वाला हु tiktok पर real fans कैसे बढ़ाएं इसी के बारे में बताने वाला हु आप सोच रहे है की क्या एक दिन में 1000 tik tok followers बढ़ाये जा सकते हों तो हा ये possible है

लेकिन उसके लिए आपका Video भी unique होना जरूरी है लेकिन अगर आपके Video अच्छे होने पर भी आपको लगता है कि उनपर जाएदा likes और comment नही आ रहे और न ही आपके Fans increase हो रहे है तो यहां पर में आपको एक ट्रिक बताने वाला हु, और यह ट्रिक सभी Shorts Video Apps जैसे Josh, Moj, Reels पर काम करती है, जिनका इस्तेमाल करके आप बहुत ही आसानी से tiktok fans जाएदा कर सकते है।

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में tik tok app को open करे फिर यहां पर आपको discover वाले option में जाना है और वहां search box में tiktokindia लिखकर सर्च करना है और फिर पर पहले नंबर पर TikTok_india पर क्लिक करदे।
tik-tok-par-fans-kaise-badhaye
  • फिर आपको tiktok_india की following list में जाना है यहां पर आपको बहुत से लोग दिखेगे Tik Tok Followers बढ़ाने के लिए इनमेसे जिन लोगो के फ़ोटो पर verified yellow badge show कर रहा है आपको उन लोगों को follow करना है

Note – आपको जल्दी जल्दी सभी को follow नही करना है आपको एक person को follow करने ले बाद 3 से 4 second wait करके दूसरे person को follow करना है

  • जब आप yellow Badge वाले सभी लोगो को follow कर लेंगे तो उनमेसे जो भी live आएगा उसकी notification आपको मिल जाएगी।
  • फिर आप उसकी live streming को join कर सकते है और वहां पर और भी बहुत से लोग होंगे उनको एक एक करके follow कर सकते है
  • आप जिन लोगो को follow करेगे उनमेसे जायदातर लोग आपको follow back कर देंगे और अगर कोई आपको follow back नही करता है तो उसे unfollow भी कर सकते है।

आपको लग रहा होगा की ये कोई trick नही है और ये तरीका बहुत Boring भी लग रहा होगा लेकिन आप इसे एक बार try करके देख सकते है ये तरीका काम करता है और इससे आपके real tik tok followers increase होंगे अगर किसी auto followers trick से हम followers बढ़ाते है तो वो कुछ समय बाद automatically गायब हो जाते है लेकिन यहां पर भी आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा।

  1. आपको tik tok Followers बढ़ाने के लिए सिर्फ उन्हीं user को follow करना हौ जिनकी profile पर yellow verified badge है क्योकि जिन लोगो की profile पर yellow badge होता है उनकी वहुत से fans होते है और उनकी video पर भी बहुत से viewer, like comment और share आते है।
  2. आपको एक यूजर को follow करने के बाद 4 second इन्तजार करके दूसरे यूजर को follow करना है।
  3. किसी को भी जल्दी जल्दी follow करके unfollow नही करना है आपको कम से कम half hour से 1 hour तक इंतजार करके इस तरीके को फॉलो करना है अगर आप ऐसा नही करेगे तो tik tok team को लगेगा कि आप follow और unfollow करके followers बढ़ा रहे तो इससे वो आपके एकाउंट को blocked भी कर सकती है। इसलिए अपने tik tok account को safe रखना चाहते है तो इस trick को सही से ही इस्तेमाल करे।
  4. जब आपके tik tok Followers बढ़ जाये तब आपने जिन लोगो को follow किया था उनको unfollow भी कर सकते है लेकिन एक साथ सभी लोगो को unfollow नही करना है।

Tik Tok पर Fans बढ़ाने का सबसे अच्छा तरीका

Tik tok पर जायदातर लोग एकाउंट बनाकर कोई भी video upload करने लगते है और फिर उनके video पर न ही जाएदा views आते है और ही जाएदा लोग उन्हें follow करते है तो यहां पर मैं आपको बताना चाहूंगा कि आपको tik tok video बनाने के लिए 15 second मिलते है, और इन 15 second में आपको unique video बनाने की कोशिस करनी है अगर आपके द्वारा बनाया गया video दुसरो से अलग होगा तो उसपर जाएदा से जाएदा लाइक और comment आएंगे

इसलिए सबसे पहली बात तो यही ध्यान रखे कि आपको दूसरों की copy ( नकल ) नही करना है। यानी दूसरे लोग या आपके दोस्त जो video बना रहे उसे आपको कॉपी नही करना है
क्योकि इससे आपके video पर ज्यादा views नही आएंगे, क्योकि सभी लोग एक ही तरह ले videos को दुबारा नही देखना चाहते है ये तो रही वो बाते जिनको आपको video बनाते समय ध्यान में रखना है अब topic पर आते है कि कैसे आप tik tok Followers बढ़ा सकते है।

दोस्तो Tik Tok Followers कैसे बढ़ाते है, ये अब आप सीख ही गए होंगे ये पोस्ट आपके लिए useful रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल नेटवर्किंग साइट पर शेयर जरूर करे और ऐसी भी पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट पर visit करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here