दोस्तो amazon के बारे में आप जानते ही होंगे ये एक popular E-Commerce site है जहां पर आप online shopping कर सकते है लेकिन आपको पता है की ये amazon pay क्या है ये एक online payment service है जिसका इस्तेमाल आप recharge, shopping, bill payment करते time etc सभी transaction में कर सकते है।
Amazon Pay Kya Hai? In Hindi
Contents
Amazon pay एक online payment service है जो कि amazon के द्वारा start की गई है इसका इस्तेमाल करके आप अपना mobile recharge, electricity bill payment, Landline & broadband bill payment, DTH Recharge आदि बहुत से काम कर सकते है इसमें बहुत से cashback offer मिलते रहते है जिनका इस्तेमाल करके आप जाएदा से जाएदा cashback प्राप्त कर सकते है
amazon pay का इस्तेमाल करने के लिए इसमे आपको पहले money add करनी होगी। आप आपने हिसाब से इसमे जितने पैसे जोड़ना चाहते है उतने जोड़ सकते है लेकिन इसमें money add करने की लिमिट भी है इसमे maximum 10000 rs ही add कर सकते है। जैसा other digital wallet Paytm, Freecharge, PhonePe आदि है उसी तरह amazon pay भी एक digital wallet है और ये पूरी तरह genuine है
Amazon Pay Account कैसे बनाये ? और कैसे Use करे
इसमें registration करने के लिए आपको अलग से account बनाने की जरूरत नही होगी अगर आपका पहले से amazon account है तो उसी से amazon pay को इस्तेमाल कर सकते है।
लेकिन इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको इसमे अपने documents जैसे voter id, pan card, driving licence आदि मेसे किसी भी एक document का ID number enter करना होता है और फिर आप amazon pay का इस्तेमाल कर पाएंगे यानी इसमे पैसे जोड़ पाएंगे ।
Amazon Pay Balance में पैसे कैसे जोड़े ?
Amazon pay balance में net banking, debit / credit card, UPI आदि से money add कर सकते है जैसा कि मैंने बताया की इसमें pay balance की limit है आप 1 month में only 10000rs ही जोड़ सकते है और 1 साल में इसमें 1 lakh rs तक जोड़ सकते है और इस pay balance का इस्तेमाल online shopping, mobile recharges, bills payment आदि सभी कामो में कर सकते है।
- सबसे पहले amazon app में जाए और फिर यहां पर 3 लाइन ( menu) पर क्लिक करे फिर बहुत से option दिखेगे इनमेसे amazon pay वाले option पर क्लिक करदे।
- अब यहां पर आपको pay balance वाला option दिखेगा इसपर क्लिक करे ।
अव अगर आपने document verify नही किया है तो official valid document id select करने के लिए कहा जायेगा यहां पर आप pan card, voter id, passport, driving licence etc किसी भी document को select id type में select कर सकते है
और फिर अपना document select करने के बाद id number enter करे जैसे की अगर आपने pan card choose किया है तो pan card number यहां पर डाले और continue पर क्लिक करदे। फिर आपको thanks for confirming your details वाला message दिखेगा।
- Now आपको add money वाला option दिखने लगेगा अब जितने पैसे amazon pay balance में जोड़ना चाहते है वो यहां box में डाले और continue पर क्लिक करे ।
फिर payment method select करने के लिए बोला जाएगा यहां पर credit card, debit card, net banking इनमेसे किसी भी payment method को choose कर सकते है वैसे सभी लोगो के पास अपना debit card यानी कि atm card होता है
और अगर आप debit card या credit card से इसमें money add करते है तो आपको cashback भी मिलेगा और इसलिए debit card वाले option को ही select करे। debit card select करने के बाद choose an option में आपका जो भी debit card है वो यहां पर select करे।
- Card number में अपने debit card का number डाले।
- यहां पर अपने debit card का expiry month और date select करे।
- Enter cvv में अपने atm card का cvv number डाले ये cvv number आपके atm card के पीछे की side में लिखा होता है।
- सभी information को सही से fill करने के बाद add your card वाले option पर क्लिक करदे।
- अब आपका debit card amazon pay में add हो जाएगा और फिर कभी भी इसमें money add करेगे तो दुबारा अपनी debit card की details नही fill करनी होगी। अभी आपसे एक बार और cvv number enter करना है और continue पर क्लिक करदे।
- Now आपने जिस bank का debit card की detail डाली है उस bank से registered जो number है उस mobile number ओर एक otp code आएगा वो otp वाले box में डाले और continueपर क्लिक करदे।
- अब आपको billing address choose करने के लिए बोला जायेगा use this address वाले option पर क्लिक करदे फिर thanks you your request has been placed वाला message दिखेगा और amazon pay wallet में successfully money add हो जाएगी।
Amazon Pay के फायदे हिंदी में
1. बहुत से Festival पर amazon flash sale चलती है जिसमे हमे हर product पर 50% से 80% तक cashback offer मिलता है इन offer में online payment करनी पड़ती है इसलिए अगर आप amazon pay का इस्तेमाल करते है तो इससे बहुत ही जल्दी payment कर सकते है।
2. इससे mobile recharge, bills payment करने पर 30% से 50% तक cashback प्राप्त कर सकते है और अगर first recharge amazon pay से करते है तो 148 या इससे का recharge करते है तो 50 cashback और 398 या इससे जाएदा का recharge करने पर 75rs का cashback मिलता है।
3. Amazon pay में money add करते समय debit या credit card का इस्तेमाल करने पर 50% cashback मिलता है।
4. Amazon pay पूरी तरह safe & Secure है और इसके लिए आपको अलग से एकाउंट बनाने की जरूरत भी नही पड़ती है और इसे बहुत ही आसानी से इस्तेमाल भी कर सकते है।
दोस्तो Amazon Pay Balance क्या है, इसमे Money add कैसे करे ये सीख ही गए होंगे ये जानकारी आपके लिए useful रही तो इसे अपने दोस्तों के साथ social media sites जैसे facebook, whatsapp, twitter आदि पर share जरूर करे।