Train Live Location Kaise Dekhe ( ट्रैन देखने वाला एप्प 2023 )

0
train live location kaise dekhe in hindi

Train Live Location कैसे देखे, सभी लोग train में सफर करते है इसका live running status भी देख सकते है इससे हमें बहुत से फायदे तो होते ही है साथ में सबसे बड़ा फायदा ये होता है कि हमारा precious time waste नहीं होता। और अगर हमें पता चल जाता हूं कि हम जिस ट्रैन से travel करने वाले है वो किस जगह या किस स्टेशन पर है तो इससे हमारी बहुत मदद हो जाती है।

जैसा की आप लोग जानते ही होंगे कि पहले के मुकाबले अभी के railway में बहुत से changes हो चुके है पहले हमें लाइन में लगकर train ticket लेना होता था लेकिन अब हम online ticket book कर सकते है और अब हम trains live Status भी online आसानी से देख सकते है

Train Live Location Kaise Dekhe ( Check Train Running Status 2023 )

Contents

आप जिस ट्रैन से travel करने वाले है वो कहा पर है या कोनसे स्टेशन पर है उस Train Live Location आपको पता होना चाहिये क्योंकि आपके friends, family, relatives आदि हर समय आपके साथ नहीं रह सकते उन्हें भी कुछ काम हो सकता है तो ऐसे में अगर आप पहली बार अकेले किसी ट्रैन में travel करने वाले है तो जिसमे travel करने वाले है उसकी पूरी जानकारी होनी चाहिए की वो कहा है

और कब आने वाली है वैसे तो train enquiry या running status पता करने के लिए आप junction के enquiry window पर जाकर पता कर सकते है लेकिन वहां पर बहुत भीड़ होती है या आप फिर अपने घर पर है तो ऐसी situation में online भी अपने computer laptop या mobile phone से ही उसका running status check कर सकते है।

Train Live Location & Running Status Kaise Check Kare ?

जब आप किसी Train से सफर करने वाले होते है तो Live Location पता होने से आप उसके स्टेशन पर आने वाले समय को देख सकते है, और इसी तरह अगर आप किसी ट्रैन में सफर कर रहे है और बार बार स्टेशन को नही देखना चाहते है तो अपने मोबाइल में ट्रैन का स्टेटस देख सकते है

इसके बहुत सारे फायदे है, और इसके लिए आपके मोबाइल में इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए, या आप अगर जिस Train में सफर कर रहे है उसका Live Location देखना चाहते है तो इसके लिए GPS का यूज़ कर सकते है यानि कि Location को इनेबल कर सकते है और स्टेटस देख सकते है इसके लिए आपका डिवाइस इंटरनेट से कनेक्ट होना भी जरूरी नही है।

Example के लिए मान लेते है की आप कोटा से पटना जाने वाले है तो इसके लिए आपने Kota – Patna Express  या PNBE Express का ticker book किया है तो ख़राब मौसम या और किसी वजह से trains late हो जाती है तो कहा पर है उसका पता easily अपने mobile या laptop से लगा सकते है

Train Running Status Dekhne Ke liye Kya Requirements Hai ?

  1. Name / number – जिस भी train live location की जानकारी पता करना चाहते है उसका नाम या number आपको पता होना चाहिए। अगर आपको नहीं पता है तो don’t worry इसका नाम और नंबर इसके ticket पर ही लिखा होता है
  2. Start date – Train किस date को आने वाली है ये भी पता होना जरुरी है

Train Live Location Kaise Dekhe ?

  • सबसे पहले आपको अपने computer या लैपटॉप में trainstatus की साइट पर जाना होगा
  • इस साइट पर जाने के बाद कुछ option दिखेगे इनको fill करने के लिए नीचे बताये instructions को follow करे।
enter-train-name-and-number-and-tap-get-running-status
  1. यहाँ पर आपको जिस भी train के live location पता करना है उसका number डाले अगर number पता नहीं है तो Name भी डाल सकते है, Name आपको capital letter में डालना होगा
  2. यहाँ पर train का starting date सेलेक्ट करे ।
  3. सभी option सही से fill करने के बाद get running status पर क्लिक करदे।
train-live-running-status
  • अब आपने जिसका name fill किया था उस नाम की सभी trains नंबर के साथ में दिखेगी
select-train-number-and-tap-get-running-status
  • और जिस train Live Location देखना है उसके नाम पर क्लिक करके सेलेक्ट कर सकते है और फिर दुबारा get running status पर click करदे।
now-you-can-see-train-live-running-status
  • Now आपको train की सभी जानकारी दिखने लगेगी जैसे उसका departure time, arrival time आदि सब यहाँ पर दिख जायेगा और train कितने hour late है या Next station पर कब और किस time पर पहुंचेगी ये भी यहाँ पर देख सकते है।

इस तरह दोस्तों आप इस साइट से अपने mobile या computer laptop में train live location running status easily पता लगा सकते है।

Mobile Se Train Live Location Kaise Dekhe ?

अपने मोबाइल से भी Train का Running Status Check कर सकते है, इसके लिए आपको सिर्फ ट्रैन का नाम लिखना होता है और ट्रैन कौनसे स्टेशन पर है और कौनसे स्टेशन पर आने वाली है, यह मोबाइल एप्प में देख सकते है, वैसे तो Train Live Location देखने के बहुत सारे एप्प्स है लेकिन यहाँ पर आपको एक ही एप्प के बारे में बताने वाला हु, इस एप्प का नाम Where is My Train है, और यह 8 भाषाओं में उपलब्ध है, इसमे हिंदी भाषा को सेट करने के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है।

  • अपने मोबाइल में प्लेस्टोर से Where Is My Train App को डाउनलोड और इनस्टॉल करे।
  • इस एप्प को अपने डिवाइस में इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे, फिर आपको Language Choose करने के लिए ऑप्शन दिखेगा, English, Hindi, Marathi आदि भाषाएं दिखेगी, जिस भी भाषा मे इस एप्प का उपयोग करना चाहते है उस भाषा को सिलेक्ट करे और Submit पर क्लिक करे।
mobile se train ki live location kaise dekhe
  • इसके बाद यहाँ पर आपको कुछ ऑप्शन दिखने लगेंगे, From Station और To Station को सेलेक्ट कर सकते है, From Station में आप उस स्टेशन का नाम लिख सकते है जिस जगह पर है और To station में उस स्टेशन का नाम लिख सकते है जिस जगह पर जाना चाहते है, और Find वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे, इसके बाद आपको फिर उससे संबंधित सभी Train के नाम दिखने लगेंगे, जिनमेसे आप जिसका भी Live Location देखना चाहते है उसपर क्लिक करके चेक कर सकते है।
train live location kaise check are
  • यहां पर आपको नीचे Train No. / Name वाला ऑप्शन भी दिख जाता है, आप जिस भी Train का Live Location या Running Status Check करना चाहते है उसका Number लिख सकते है, अगर आपको ट्रैन नंबर नही पता है तो आप इस ऑप्शन में ट्रैन का नाम लिख सकते है।
  • इसके बाद आपको आपको जिस भी ट्रैन का Live Running Status देखना चाहते है उसपर क्लिक करे।
  • और फिर आपको Train का Live Locationदिखने लगेगा, की वो किस स्टेशन पर है, और उसे दूसरे स्टेशन पर पहुँचने में कितना समय लगेगा,

इस तरीके से आप अपने मोबाइल से ट्रैन की लोकेशन पता कर सकते है और इसमे 1 मिनट से ही भी कम समय मे किसी भी Train का Location देख सकते है।

Train Dekhne Wala Apps 2023 ( Railyatri App )

वैसे तो इंटरनेट पर ट्रैन की लोकेशन देखने के लिए हज़ारों एप्प्स है लेकिन उनमेसे कुछ ही एप्प सही से काम करते है, Railyatri App मे यूज़र्स को Train Ticket Book करने, PNR Status Check करने, Offline Train Status Check करने आदि ऑप्शन मिल जाते है, इस एप्प के द्वारा आप अपने मोबाइल से किसी भी Train का Live location पता कर सकते है, और PNR Status चेक करने वाला ऑप्शन भी इसमे मिल जाता है, जब आप किसी किसी ट्रैन का टिकट बुक करते है तो आपको 10 अंक का PNR नंबर मिलता है, जिससे कि आप आप टिकट Confirmation status देख सकते है, कभी कभी जब आप वेटिंग टिकट को बुक करते है, तो वो वेटिंग में है या कन्फर्म हो गया है इसे चेक करने के लिए PNR Number का उपयोग कर सकते है।

train live location dekhne ka tarika
  • Railyatri App को अपने डिवाइस में इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे, इसके बाद आपको इस एप्प में भाषा सेलेक्ट करने वाला विकल्प दिखेगा, इसमे English Language के साथ ही हिंदी, बंगाली, तेलगु, मराठी, गुजराती आदि भाषाएं दिखेगी, जिनमेसे जिस भी भाषा मे Railyatri App का उपयोग करना चाहते है, उस भाषा को सेलेक्ट कर सकते है।
  • इसके बाद यहां पर आपको Email Select करने वाला ऑप्शन दिखेगा, आपके मोबाइल में जितने ईमेल होंगे, यहां पर दिखेगे, जिस भी ईमेल से Railyatri App में अकाउंट बनाना चाहते है उस ईमेल को सिलेक्ट कर सकते है और इस एप्प में अकाउंट बना सकते है।
  • फिर Train की Live Location देखने के लिए इसमें Train Status वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, यहाँ पर आपको जिस भी ट्रैन का स्टेटस देखना है उसका नंबर पता होना चाहिए, नंबर नही पता है तो ट्रैन का नाम लिखकर भी उसका लोकेशन देख सकते है,
  • Train Number / Name – इस ऑप्शन में जिस भी ट्रैन का लोकेशन पता करना चाहते है उसका नंबर लिख सकते है या नाम लिखकर भी उसकी लोकेशन को चेक कर सकते है।
  • इस ऑप्शन का उपयोग नही करना चाहते है तो दूसरे विकल्प का उपयोग कर सकते है, यहां पर From Station City में आप उस उस स्टेशन या जगह का नाम लिख सकते है, जिस जगह से ट्रैन शुरू होती है और To Station City में उस स्टेशन या जगह का नाम लिख सकते है, जहाँ तक ट्रैन जाती है, search वाले ऑप्शन पर करदे ( इन ऑप्शन को अपने हिसाब से सेलेक्ट कर सकते है आप जिस भी Station से जिस Station तक के लिए Train देख रहे है उनको From और To ऑप्शन में लिख सकते है )
  • इसके बाद जब आप Train का नाम लिखकर सर्च करेगे तो आपसे पूछा जाएगा कि Are You Inside the Train और Yes और No यह 2 ऑप्शन दिखेगे, अगर आप आप ट्रैन के अंदर है और उसमे सफर कर रहे है तो Yes वाले ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते है, इससे आप अपने मोबाइल से ही देख सकेगे की कौनसा स्टेशन आने वाला है, यह GPS और Location का यूज़ करके Accurate Result बताता है, यानी कि ट्रैन का Running Status सही सही देख सकते है, अगर आप जिस Train Live Location देखना चाहते है उसमे सफर नही कर रहे है तो No वाले ऑप्शन को चुन सकते है।

इसके बाद आपको Train की Live Location दिखने लगेगी, की ट्रैन कौनसे स्टेशन पर है और कितने समय पर दूसरे स्टेशन पर आएगी, और Train Late है या समय पर आ रही है इसकी जानकारी भी यहा पर पता कर सकते है।

FAQs

ट्रैन की लोकेशन देखने वाला एप्प्स कौनसा है ?

यहां पर Railyatri और Where is my Train App के बारे में बताया गया है जिनसे आप ट्रैन का रनिंग स्टेटस देख सकते है, और इन एप्प से आपको Accurate Result मिलता है।

ट्रैन कितने बजे आती है कैसे पता करे ?

इसे देखने के लिए Where Is My Train एप्प में ट्रैन को सर्च करने के बाद उसपर क्लिक करदे, इसके बाद आप Train के arraival और Departure टाइम को देख सकते है।

ट्रैन कहा पर है कैसे पता करे ?

Train Live Location देखने के लिए Railyatri App या वेबसाइट का उपयोग कर सकते है।

क्या ट्रैन का रनिंग स्टेटस देख सकते है ?

हां, इसके लिए इस आर्टिकल में बताए गए मेथड का उपयोग कर सकते है।

Railway में PNR Number क्या होता है ?

यह Passenger Name Record होता है, जब भी कोई अपना ट्रैन टिकट बुक करता है, तो उसे PNR Number भी प्रदान किया जाता है, PNR Number से टिकट का कन्फर्मेशन स्टेटस चेक कर सकते है कि Ticket Waiting List में है या Confirm हो गया है।

निष्कर्ष –

Train Live Location कैसे देखे, ट्रैन की लोकेशन देखने से उसके स्टेशन पर आने का समय भी पता चल जाता है, वैसे तो रेलगाड़ी अपनी निर्धारित समय पर ही आती है लेकिन कभी कभी Train Late भी हो जाती है, तो और अगर आपको नही पता होता है की ट्रैन देरी से आएगी, तो इससे आपका बहुत जाएदा Time Spend हो जाता है,

इसलिए इन मेथड का उपयोग करके आप खुद से ही Train का Live Location / Running Status देख सकते है और दो Route के बीच की दूरी को भी देख सकते है, और किसी भी ट्रैन का Time Table भी देख सकते है यानी कि वो ट्रैन कितने बजे से से किस स्टेशन तक चलती है और किस स्टेशन तक जाती है और कौन कौनसे दिन चलती है।

दोस्तों Train की Live Location कैसे देखे ये अब आप सीख ही गए होंगे ये जानकारी आपके लिए उपयोगी रहे तो इसे अपने दोस्तों के साथ social media sites पर share जरूर करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here