Truecaller Pay से पैसे कैसे भेजे, ये आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे, दोस्तों ट्रू कॉलर ने अपने नई अपडेट में पेमेंट सर्विस को जोड़ दिया है इसका यूज़ करके आप अपने बैंक अकाउंट से किसी के भी बैंक अकाउंट में मनी ट्रांसफर कर सकते है ये फीचर UPI Based है,
Digital India बनाने के लिए Government कैशलेस ट्रांसक्शन को बढ़ावा दे रही है, इस्सलिये Digital Payment को और भी Fast बनाया जा रहा है, UPI payment करने का सबसे Fast Method है जिसे NPCI (National Payments Corporation Of India ) के द्वारा बनाया गया है और बहुत सी पेमेंट एप्प जैसे Phonepe, Google Pay, Paytm आदि UPI Based है, और अब ट्रू-कॉलर ने भी अपनी एप्प में Truecaller Pay ऑप्शन दे दिया है, अगर आप इस डायल अप्प तो सरल शब्दो में कहा जाये तो इस एप्प से आप किसी भी Unknown Number के बारे में पता कर सकते है.
आपके मोबाइल पर अगर किसी ऐसे नंबर से कॉल आता है जो आपके Phone Contact में Save नहीं है, तो ट्रू-कॉलर उस नंबर को सर्च करके उसके Owner का नाम बता देता है इस तरह आप किसी भी Unknown Number के बारे में आसानी से पता लगा सकते है, बहुत से लोगो के मोबाइल में ट्रू-कॉलर Dial होता है तो आप भी अगर इस एप्प का उपयोग सिर्फ Unknown Number को Identify करने के लिए करते है तो इसके अल्वा इस्सके इस्तेमाल और भी काम में कर सकते है जैसे आप इसे मनी ट्रांसफर, मोबाइल रिचार्ज और बिल पेमेंट्स भी कर सकते है.
TrueCaller Pay से पैसे कैसे भेजे ( नया तरीका )
Contents
ट्रू-कॉलर से अब आप अपने Friend, Relatives या किसी को भी पैसे भेज सकते है और Money Receive भी कर सकते है ये फीचर UPI Based है और इससे बहुत ही Fast तरीके से पेमेंट कर सकते है, ट्रू-कॉलर से किसी को पैसे भेजने के लिए आपको इसमे अपने बैंक अकाउंट को ऐड करना होता है,
और इसमे बैंक अकाउंट को ऐड करने का मेथड भी दूसरी UPI App जैसा ही है यानि Truecaller Pay से बैंक अकाउंट कनेक्ट करने के लिए आपका जिस भी बैंक में अकाउंट है उसका Registered Number वाला SIM Card आपके फ़ोन में होना जरुरी है.
TrueCaller Pay से पैसे भेजने का तरीका
- सबसे पहले अपने मोबाइल में Truecaller App को ओपन करे और अगर इसे अपडेट नहीं किया है, तो Play Store में जाकर इसे अपडेट करले,
- अब Truecaller App को ओपन करे यहाँ पर आपको Banking वाला एक ऑप्शन दिखेगा इस पर क्लिक करदे, और फिर यहाँ पर ग्रीन कलर का Get Started बटन दिखेगा इस पर क्लिक करे.
- आपको Sim Choose करने के लिए बोला जायेगा, यहाँ पर आपका जिस भी सिम का नंबर बैंक अकाउंट से रजिस्टर्ड या कनेक्ट है उस सिम को सेलेक्ट करे, जैसे की मेरा Idea Sim का नंबर Bank Account से Linked है तो में आईडिया सिम को Choose करूँगा, ऐसे ही चुन सकते है और फिर Sim Select करने के बाद Next पर क्लिक करदे.
- आपको अपने उस Bank Account को सेलेक्ट करना है जो आपके Number से Linked है यहाँ आपको बहुत सी Banks दिखेगी उनमेसे अपनी बैंक पर क्लिक करके सेलेक्ट करे.
- आपका Bank Account Truecaller pay से Linked हो जायेगा, अगर आपने पहले कभी किसी UPI App का यूज़ नहीं किया है तो आपको UPI Pin Generate करना होगा.
- आपको यहाँ पर Request, Send ,Money, Scan & Pay यह 3 ऑप्शन दिखेंगे, Request ऑप्शन का यूज़ करके आप किसी से भी पैसे माँग सकते है, Send Money वाले आप्शन का यूज़ करके आप किसी को पैसे भेज सकते है और Scan & Pay ऑप्शन से QR Code Scan करके किसी को पैसे भेज सकते है यहाँ पर में आपको पैसे ट्रांसफर करने के बारे में बता रहा हु तो आपको अब Send Money वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- अब यहाँ पर आपको अपने सभी Contact दिखेगे, अपने जिस भी Friend को Money Send करना है उसका Number Select कर सकते है, लेकिन आप अपने जिस भी फ्रेंड को Money Send कर रहे है उसका भी बैंक अकाउंट Truecaller Pay से Linked होना जरुरी है या अगर आप किसी ऐसे पर्सन को पैसे भेजना चहते है जिसका बैंक ट्रू-कॉलर से कनेक्ट नहीं है तो आप उसके बैंक अकाउंट में भी पैसे सेंड कर सकते है, इसके लिए यहाँ पर Add Beneficiary वाले ऑप्शन पर क्लिक करे,
यहाँ पर आपको A/C Number & IFSC, UPI ID और Aadhaar Number ये 3 ऑप्शन दिखेंगे, इन तीनो ही ऑप्शन के द्वारा आप अपने फ्रेंड को Money Transfer कर सकते है, और में तीनो ही ऑप्शन के बारे में बताने वाला हु, सबसे पहले विकल्प Account Number & IFSC पर क्लिक करे.
A/c Number & IFSC Code
1. यहाँ पर आपको अपने Friend की Bank Details डालनी है जिसे आप पैसे भेजना चाहते है, Account Number में अपने फ्रेंड या जिसे पैसे भेज रहे है उसका एकाउंट नंबर डाले,
2. Re-confirm Account Number में दुबारा उसका एकाउंट नंबर डालकर कन्फर्म करे.
3. Truecaller Pay के इस ऑप्शन में IFSC में उसके बैंक का IFSC Code डाले.
4. Beneficiary Name में अपने फ्रेंड या उसका नाम डालें जिसे पैसे भेज रहे है.
5. और Mobile Number वाले ऑप्शन में उसका नंबर डाल सकते है या इसे Blank भी छोड़ सकते है अब सभी डिटेल सही से Fill करने के बाद Pay Now पर क्लिक करदे.
6. अब आपसे Amount Enter करने के लिए बोला जायेगा आपको जितने भी पैसे 100 200, 500 या 1000 आदि सेंड करने है वो Amount में डाले और Pay पर क्लिक करदे फिर आपसे UPI Pin पूछा जायेगा, UPI Pin Enter करने के बाद आपकी पेमेंट हो जायेगी.
UPI ID
- अगर आपके फ्रेंड या जिसको भी पैसे भेजना है उसका UPI ID पता है तो उसे आप डायरेक्ट Money Transfer कर सकते है, अगर आपका फ्रेंड phonepe, Google Pay, Bhim upi, Paytm Bhim UPI ID का यूज़ करता है, तो उसे आप इस ऑप्शन से मनी ट्रांसफर कर सकते है, UPI ID वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करे.
और Add UPI ID में अपने फ्रेंड की UPI ID लिखे, और नाम में उसका नाम डाले, इसके बाद Pay Now पर क्लिक करदे, फिर Amount Number करने के लिए बोला जायेगा अमाउंट में जितने पैसे भेजने है वो सेलेक्ट करे और UPI Pin डालकर पेमेंट करे.
Aadhaar Number –
- अगर आपके फ्रेंड या जिसे पैसे ट्रांसफर कर रहे है उसका आधार नंबर Bank Account से Linked है तो उससे इस मेथड से पेमेंट कर सकते है.
इस तरह आप Truecaller Pay से किसी को भी पैसे ट्रांसफर कर सकते है इसमे बैंकिंग ऑप्शन के साथ ही आपको पेमेंट वाला ऑप्शन भी दिखेगा जिसमें Recharge, Bill Payment, Booking आदि ऑप्शन दिखेंगे ये फीचर भी ट्रू-कॉलर में आने वाला है जिसका उपयोग करके आप इस एप्प से से मोबाइल रिचार्ज, बिल पेमेंट आदि भी कर सकेंगे.
Conclusion –
Truecaller Pay से पैसे कैसे भेजे ये अब आप सीख ही गये होंगे अगर ये आर्टिकल आपको अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे.
Nice information sir