2024 में Jio का सबसे सस्ता रिचार्ज कौनसा है ( Free Unlimited Data )

0
jio ka sabse sasta recharge plan konsa hai

जिओ ने अपने नये रिचार्ज प्लान लॉन्च किये है, और जो यूजर्स कम दाम में रिचार्ज करना चाहते है तो यहाँ पर 2024 में Jio का सबसे सस्ता रिचार्ज कौनसा है, यहीं जानेंगे, जिओ अपने ऐप्प में समय समय पर नए रिचार्ज पैक को जोड़ता रहता है,

और जब इसमे नए प्लान जोड़ दिए जाते है तो पुराने रिचार्ज पैक को डिलीट कर दिया जाता है और फिर उनको यूज़ नही कर पाते है, अधिकतर लोग Unlimited Data और Calling के लिए फ़ोन में बैलेंस डालते है, और Plan की वैलिडिटी भी अच्छी हो, जिससे की रिचार्ज जाएदा समय तक चले ऐसा चाहते है, तो यहाँ पर आपको कुछ ऐसे Jio Plans के बारे में ही बताऊंगा, जिनको यूज़ कर सकते है।

2024 में Jio का सबसे सस्ता Recharge Plan कौनसा है ( Free Unlimited Data & Calling )

Contents

जिओ के सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान 1GB Data Plan और 1.5GB Data Plan में आते है, और इससे जाएदा डेली डाटा वाला प्लान का प्राइस भी जाएदा होता है।

2024 में Jio का सबसे सस्ता रिचार्ज 149 वाला प्लान है, इसमे 20 दिन की वैलिडिटी और हर दिन 1 GB Data मिलता है, इस Plan में JioTv, JioCinema और JioCloud का Subscriptions भी मिलता है, और First Time Recharge करने पर कैशबैक ऑफर भी मिलता है।

Note – पहले जिओ का यह प्लान 28 डेज की वैलिडिटी के साथ मे आता था, लेकिन अभी इसकी वैलिडिटी को कम कर दिया गया है, और अभी आपको 1 महीने नहीं बल्कि 20 दिन दिन के लिए ही डाटा और कॉलिंग मिलती है, 1GB Daily Data के साथ 1 Month की Validity वाला Plan 209 रुपए में मिलता है।

jio ka sabse sasta recharge plan 2024

Jio के 5 सबसे सस्ते Recharge Plan 2024

जिओ का 10 रुपए वाला Top Up Plan सबसे सस्ता है, लेकिन इसमे आपको सिर्फ 7.47 रुपए का Balance ही मिलता है, और आपके नंबर पर अनलिमिटेड प्लान से रिचार्ज होने पर ही इस Top Up Plan का यूज़ कर सकते है, इसलिए इन 5 Unlimited Plan मेसे सबसे सस्ते प्लान का यूज़ कर सकते है।

149 रुपए वाला रिचार्ज प्लान ( 1GB / Day )

जिओ के इस रिचार्ज प्लान में 20 दिन के लिए Unlimited Data मिलता है, और 1GB data Limit होती है, यानी कि आप अगर एक दिन में ही 1GB इंटरनेट का यूज़ कर लेते है तो Net Speed बहुत स्लो हो जाती है, और फिर इंटरनेट स्पीड को बढ़ाने के लिए Jio Data Booster लेना होता है, इन डाटा बूस्टर की वैलिडिटी आपके प्लान की वैलिडिटी जितनी ही होती है।

इस 149 वाले प्लान में 20 GB Total Data मिलता है, और अनलिमिटेड वौइस् कॉलिंग मिलती है, और 100 SMS / Day मिलते है।

179 वाला सबसे सस्ता जिओ प्लान

अगर आप Jio 1GB Daily Data में ही वैलिडिटी को कुछ दिन के लिए बढ़ाना चाहते है, तो इस Recharge Plan का यूज़ कर सकते है, इसमे 24GB Total Data मिलता है, और इसकी वैलिडिटी भी 24 दिन की होती है, और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मे 100 SMS डेली इस प्लान में मिलते है,

Sim OperatorJio
Plan Name179 अनलिमिटेड प्लान
Data1GB प्रतिदिन
Voiceअनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग
SMS100 एसएमएस प्रतिदिन
App SubscriptionJiotv, JioCinema, JioCloud

239 वाला Jio 5G Data Plan

यह 1.5 GB प्रतिदिन डाटा वाला सस्ता और अच्छा रिचार्ज प्लान है, अगर आपको Daily Data Limit कम लगती है, और शार्ट वीडियो देखने में ही आपका सारा डाटा स्पेंड हो जाता है, और मोबाइल की Net Speed भी कम हो जाती है और आप बार बार Data Booster का भी यूज़ नही करना चाहते है तो 230 रुपए वाले प्लान में 42GB Total Data मिलता है, और इसकी वैलिडिटी 28 दिन की होती है, यानि कि 1 महीने के लिए आपको 1.5Gb / Day के लिए मिलता है।

299 वाला 2GB प्रतिदिन वाला प्लान

जिओ के 299 रुपए वाले प्लान में यूज़र्स को 2GB Daily Data Limit मिलती है, और वैलिडिटी 28 दिन के लिए ही रहती है, इसमे 56GB Total Data मिलता है, यह Recharge Plan भी सबसे अच्छा है, इस रिचार्ज में भी आपको जिओ अप्प्स का सब्सक्रिप्शन मिल जाता है, और मैसेज भी मिलते है।

399 वाला Jio 12 OTT App Subscription वाला Plan

वैसे तो यह रिचार्ज प्लान दूसरे Plans से थोड़ा महंगा है, लेकिन इसमें आपको 12 OTT App का Subscription मिल जाता है, इसलिए यह भी Jio के सस्ते रिचार्ज प्लान में शामिल है, इसमे आपको Sony Tv, Discovery+, JioCinema Premium, Epic On, Sun NXT, आदि ऐप्प का सब्सक्रिप्शन मिल जाता है, जब आप इस प्लान से रिचार्ज करते है तो आपके MyJio अकाउंट में Coupon Code मिल जाता है, और इस ऐप्प के कूपन वाले सेक्शन से ही आप कोड का उपयोग कर सकते है।

FAQs –

जिओ में यूज़र्स को 5 सबसे सस्ते Unlimited Plan, 149 रुपए, 179 रुपए, 239 रुपए, 299 रुपए और 399 रुपए वाला है।

हां, MyJio App से Unlimited Plan वाला रिचार्ज करने पर आपको बहुत से ऑफर दिखते है, इसमे Amazon Pay, Paytm, CRED, Mobikwik आदि से Recharge कर सकते है, इन सभी ऐप्प में अलग अलग कैशबैक ऑफर मिल जाते है और इसमे वाउचर भी देख सकते है।

10 रुपए वाला और 20 रुपए वाला Recharge Top Up सबसे सस्ता प्लान है, इसमे 7.47 और 14.95 Top Up Balance मिल जाता है, इसे आप SMS की Limit बढ़ाने के लिए यूज़ कर सकते है।

2999 Recharge Plan 1 साल के लिए सबसे अच्छा प्लान है, इसमे प्रतिदिन 2.5GB Unlimited Data मिलता है, और इसकी वैलिडिटी 365 दिन की होती है, इसमे Total Data 912.5 GB मिलता है, जो लोग हर महीने रिचार्ज नही करना चाहते है और 1 दिन में अधिक डाटा का उपयोग करते है, तो Unlimited 5G Speed में Internet का यूज़ करने इस Annual Plan से Recharge कर सकते है।

2024 में सबसे सस्ता Jio Recharge Plan कौनसा है, इस जानकारी को सोशल मीडिया पर साझा करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here