आपने WiFi और Mobile Data से इंटरनेट चलाया होगा, लेकिन क्या आप जानते है कि आप ब्लूटूथ से भी नेट चला सकते है, एंड्राइड यूज़र्स को बहुत सारे फीचर्स नए अपडेट में मिलते है, और Bluetooth से Internet कैसे चलाये इसके बारे में बताने वाला हूँ, इसका उपयोग File को Share करने के लिए किया जाता है, इससे आप मोबाइल से Photo, Video, Music आदि File को Share कर सकते है,
लेकिन अभी ब्लूटूथ का यूज़ करके दूसरे किसी मोबाइल से अपने फोन में Internet Connect कर सकते है, और एंड्राइड फ़ोन में ही यह फीचर मिल जाता है, File Sharing करने की तरह ही ब्लूटूथ से Net Share करना भी सरल है, और एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल को कुछ ही मिनट में कनेक्ट करके डाटा शेयरिंग कर सकते है।
- App Share करने का तरीका
- USB Debugging कैसे Enable करते है
- Wi-Fi Direct से File Share कैसे करे
- Flight Mode में Internet कैसे चलाये
Bluetooth से Internet कैसे चलाये ( 2 नए तरीके )
Contents
ब्लूटूथ से एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में इंटरनेट चलाने के लिए दोनों डिवाइस को Bluetooth के माध्यम से Connect करना होता है, फिर आप Internet Access को Enable करके Connected Device से इंटरनेट शेयर भी कर सकते है।
Bluetooth से Internet चलाने के लिए आपको किसी दूसरी ऐप्प को भी फ़ोन में इनस्टॉल नही करना होगा, और न ही आपको इसके लिए किसी सॉफ्टवेयर को अपने सिस्टम में इनस्टॉल करना होगा, बल्कि बिना किसी भी ऐप्प और सॉफ्टवेयर के ही WiFi की तरह ही ब्लूटूथ से भी फ़ोन से दूसरे फ़ोन, कंप्यूटर और लैपटॉप आदि में इंटरनेट को शेयर कर पाएंगे, आप जो डाटा शेयर करेंगे वो आपके Data Balance से ही Share होगा, इसलिए जिस फ़ोन से Data Share कर रहे है, उस फ़ोन में Data Balance होना चाहिए और दोनों ही डिवाइस में ब्लूटूथ होना चाहिए, तभी आप डिवाइस को कनेक्ट कर पाएंगे।
1. Mobile में Bluetooth से Internet कैसे चलाये
- सबसे पहले अपने मोबाइल में ब्लूटूथ को On करे, इसे नोटिफिकेशन बार से ऑन कर सकते है।
- इसके बाद जिस भी दुसरे मोबाइल में Internet Share करना है, उस दूसरे फ़ोन में Bluetooth को ऑन करना है।
- और फिर दोनों डिवाइस को Connect कर लेना है,
- इसके बाद आपको जिस भी Mobile से इंटरनेट एक्सेस करना है, उस मोबाइल की सेटिंग्स को ओपन करे।
- फिर आपको Bluetooth नाम का एक विकल्प दिखेगा, इसपर क्लिक करे, यहाँ पर आपको Paired Device में सारे Connected Device की List दिखेगी।
- इनमेसे आप जिस डिवाइस से Internet का उपयोग करना चाहते है उस मोबाइल के सामने वाली आइकॉन पर क्लिक करना है।
- अभी आपको कुछ ऑप्शन दिखने लगेंगे, इनमेसे Internet Access वाला ऑप्शन पर क्लिक करके इसे Enable कर देना है।
- इसके बाद आपके फोन में Internet चलने लगेगा।
2. Computer / Laptop में Bluetooth से Net चलाने का तरीका
लैपटॉप में WiFi दिया होता है, लेकिन डेस्कटॉप कंप्यूटर में आपको Bluetooth Adapter का उपयोग करना होता है, आपके डिवाइस में ब्लूटूथ होने पर ही उससे नेट को एक्सेस कर सकते है, और आप अपने मोबाइल से ही कंप्यूटर को कनेक्ट कर सकते है, इसके लिए किसी भी USB Cable का उपयोग भी नही करना होता है।
- अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में ब्लूटूथ को On करे।
- इसके बाद Pc Settings में Devices पर क्लिक करने के बाद Bluetooth & Other Devices पर क्लिक करना है।
- Add New Device or Other Devices पर क्लिक करके जिस भी फ़ोन से Computer में Net चलाना है, उस Phone को Connect करले।
- और इसके बाद आपको यहाँ पर ब्लूटूथ सेटिंग में Related Settings में Devices and Printers पर क्लिक करना है और आपको सारे Mobile, Headphone आदि कनेक्टेड डिवाइस दिखने लगेंगे,
- इनमेसे आपको अपने फोन पर राइट क्लिक करके Connect Using पर क्लिक करके आपको Direct Connection और Access Point इन दोनों ऑप्शन मेसे Access Point वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
अभी आपके Computer / Laptop में Net चलने लगेगा, आपके फोन में Mobile Data इनेबल होना चाहिए तभी आपके Phone से Computer में Net चलेगा।
- इससे आप दो डिवाइस को बिना किसी USB Cable के कनेक्ट कर सकते है और एक डिवाइस दूसरे डिवाइस से थोड़ा दूर होने पर भी उसमे Internet Disconnect नही होता है।
WiFi की तरह ही Bluetooth से Net Connect करना भी बहुत जाएदा आसान है।
- अगर आपके एक Phone में Data Balance है और उससे आप किसी दूसरे फ़ोन में Net चलाना चाहते है तो इसके लिए इस तरीके का उपयोग कर सकते है।
- इससे Net Speed भी अच्छी मिलती है।
- अपने फोन या कंप्यूटर में किसी ऐप्प को इनस्टॉल नही करना होता है।
Internet Sharing कैसे बंद करे
अगर ब्लूटूथ से इंटरनेट शेयरिंग को बंद करना चाहते है, और कोई भी File Share करना चाहते है, या File Sharing App का यूज़ करके Photo, Video Sharing करना चाहते है तो आप Net Sharing को बंद कर सकते है।
- अपने उस फ़ोन की सेटिंग को ओपन करे, जिसमे Internet Access को इनेबल किया है या जिसमे नेट चला रहे है।
- इसके बाद Bluetooth में जाने के बाद उस फ़ोन पर क्लिक करने के बाद Internet Access पर क्लिक करके इसे Disable करे।
- अगर कोई आपके Mobile से Net Use कर रहा है, तो अपने फोन से ही उस डिवाइस को हटा सकते है, इसके लिए भी Setting को Open करना है, और Paired Device में जिस भी Phone, Computer से Net disconnect करना चाहते है, उसपर क्लिक करना है।
- इसके बाद Unpair वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, अगर आपको Forgot Network वाला ऑप्शन दिखा रहा है तो इसपर क्लिक कर सकते है।
FAQs –
ब्लूटूथ से Free में Internet कैसे चलाये ?
एक फ़ोन में नेट एक्सेस होने की वजह से इंटरनेट फ्री चलता है, लेकिन इसमे दूसरे मोबाइल का डाटा यूज़ होता है।
WiFi और Bluetooth Sharing में क्या फर्क है ?
WiFi से Net Sharing के लिए एक डिवाइस में Hotspot और दूसरे डिवाइस में WiFi को ऑन करना होता है, जबकि ब्लूटूथ से नेट शेयरिंग दोनो फोन में ब्लूटूथ ऑन करके कर सकते है।
- WiFi Connect कैसे होता है
- Phone में Internet Data Limit कैसे Set करे
- Auto Connect WiFi को बंद करना सीखे
- Phone Clone से Data Transfer कैसे करते है
Bluetooth से Internet Share कैसे करे, इस जानकारी को सोशल मीडिया साइट पर साझा कर सकते है।