Airplane / Flight Mode में Internet कैसे चलाये ( Without WiFi )

0
flight mode me internet kaise use kare

Mobile में जब आपकी सिम कार्ड एक्टिवेट होती है तभी आप नेट को एक्सेस कर पाते है, और जब आप Sim को Disable कर देते है या Airplane Mode Enable कर देते है तो आपके फ़ोन में Net Enable नही होता है, Flight Mode में Internet कैसे चलाये, इसका तरीका ही इस आर्टिकल में बताऊंगा, कुछ लोग अपने Phone पर Calls को Accept नही करना चाहते इसलिए वो फ्लाइट मोड का यूज़ करते है, लेकिन इससे Calls के साथ इंटरनेट भी डिसेबल हो जाता है,

Aeroplane Mode Enable करने के और भी बहुत से कारण हो सकते है, जैसे कि आप कोई मीटिंग में हो और बार बार आपको कॉल्स आ रहे है तो आप फोन को Airplane Mode पर कर सकते है, इससे आपका Phone Switch Off बताता है, और किसी को पता नही चलता है कि आपने फोने में इस फ्लाइट मोड को एक्टिवेट किया हुआ है।

Airplane / Flight Mode में Internet कैसे चलाये ( Without WiFi )

Contents

Flight Mode में Internet चलाने के लिए Phone Information में Mobile Radio Power ऑप्शन को इनेबल करना होता है, इससे आपके डिवाइस में Airplane Mode भी Net Activate हो जाता है।

फोन में इस फीचर को एक्टिवेट करने के लिए आपको एक कोड को डायल करना होता है, क्योकि यह एक Hidden Feature है, इसके बाद आप बिना नेटवर्क के भी Internet Use कर सकते है, यहाँ पर Flight Mode से Internet चलाने के 2 तरीको के बारे में बताऊंगा, जिनसे की आप अपने किसी भी Phone में Sim Card Disable Hone के बाद भी Net को यूज़ कर पाएंगे।

flight mode me internet kaise chalaye

Flight Mode में Internet कैसे चलाये

  • मोबाइल में Data को Enable करे, आपके फोन की जिस भी सिम में Internet Balance है, उसी सिम के Data को Enable करे और इसके बाद फ्लाइट मोड को On करे, यह ऑप्शन आपको नोटिफिकेशन बार मे दिख जाएगा, और नोटिफिकेशन से इसे ऑन कर सकते है।
  • फिर मोबाइल में Dial को ओपन करने के बाद ##4636## इस कोड को डायल में लिखे।
  • इसके बाद Flight Mode में नेट चलाने के लिए एक नई स्क्रीन ओपन होगी।।
  • यहाँ पर Testing लिखा दिखेगा, Phone Information 1, Phone Information 2 और WiFi Information वाले विकल्प दिखाई देंगे, अगर आपके Sim Card 1 से Internet Use करते है तो यहाँ पर Phone Information 1 पर क्लिक करना है और आप Sim 2 से इंटरनेट चलाते है तो फ़ोन इनफार्मेशन 2 पर क्लिक करे।
  • इसके बाद स्क्रॉल करने पर Mobile Radio Power के आगे Off लिखा दिखेगा, इसपर क्लिक करके इस ऑप्शन को On करे।
  • अगर आपका डिवाइस VoLTE है तो VoLTE Provisioned को भी On करे।
  • और इसके बाद More पर क्लिक करके Enable Data Connection पर क्लिक करे।
  • अभी अपने Phone में Flight Mode On होने के बाद भी Net चलने लगेगा।

App का यूज़ करके Aeroplane Mode में Internet चलाये

Android Phone में ऐप्प का उपयोग करके भी Flight Mode में Internet को चालू कर सकते है और इसके लिए आपको किसी कोड को भी डायल नही करना होता है, और इस ऐप्प में आपको सारे ऑप्शन मिल जाते है।

  • अपने Phone में Airplane Mode Internet को Play Store से डाउनलोड करना है।
  • इसके बाद ऐप्प में Setting वाले विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसमे आपको Phone information पर क्लिक करना है।
  • अभी Select Preferred Network Type वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • और आपको बहुत से नेटवर्क टाइप दिखने लगेंगे, इनमेसे LTE Only पर क्लिक करना है।
  • फिर Turn Off Radio पर क्लिक करके इसे On करे, इसके बाद More क्लिक करके डाटा कनेक्शन को इनेबल करे, अभी Flight Mode On रहने के बाद भी फ़ोन में इंटरनेट चालू हो जायेगा।

Airplane Mode में Internet चलाने के फायदे और नुकसान –

  1. आपको किसी का कॉल रिसीव नही होगा, और कोई भी आपको कॉल करेगा, तो फ़ोन बंद बताएगा।
  2. आप कोई Online Game खेलते है तो आपको कॉल की वजह से गेम खेलने में भी कोई समस्या नही होगी।
  3. फ्लाइट मोड को एक्टिवेट करने से मोबाइल में नेटवर्क नही आते है और इससे आपके फोन की बैटरी भी जाएदा यूज़ नही होती है।
  4. Flight Mode में इंटरनेट चलाने पर आप WhatsApp, Facebook आदि सोशल ऐप्प का उपयोग कर सकते है और इनसे इंटरनेट के द्वारा कॉलिंग भी कर सकते है।
  • Airplane Mode को Enable करने से आपके फ़ोन पर आने पर सभी कॉल बंद हो जाएंगे और अगर कोई आपको Important Call करेगा तो वो कॉल भी आपको रिसीव नही होगा।
  • इसे मोड को इनेबल करने से आपके मोबाइल पर Calls के साथ ही SMS भी बंद हो जाते है, यानी कि आपको कोई भी आपके नंबर पर SMS भेजता है तो वो आपको रिसीव नही होता है।

FAQs –

वैसे तो फ्लाइट मोड ऑन होने पर WiFi को Connect करके भी Net चला सकते है, लेकिन अगर आप किसी भी WiFi Broadband को मोबाइल से Connect नही करना चाहते है और अपनी सिम से ही नेट चलाना चाहते है तो इसके लिये आप Cellular Radio Power वाले ऑप्शन को On कर सकते है।

हां, इसके 2 तरीकों के बारे आर्टिकल में बताया है, इनमेसे किसी भी तरीके का उपयोग कर सकते है।

Flight Mode से Internet कैसे चलाये इस जानकारी को साझा कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here