WhatsApp Channel के द्वारा आप आप किसी न्यूज, अपडेट की जानकारी प्राप्त कर सकते है, इसमे आप जिन चैनल को फॉलो करते है और वो कोई जानकारी व्हाट्सएप्प पर साझा करते है, तो उस जानकारी को आप Updates में देख सकते है, और Most Active, Popular और New आदि अलग अलग कैटेगरी के चैनल बना सकते है, इसके अलावा और भी बहुत से फीचर इसमें मिल जाते है।
- आप अपने पसंद के सेलिब्रिटी के WhatsApp Channel को फॉलो कर सकते है और उनके मैसेज पर React के द्वारा प्रतिक्रिया दे सकते है।
- इससे आप सोशल मैसेजिंग ऐप्प पर भी फेमस हो सकते है।
- फ्रेंड को इनवाइट करने के लिए इसमें इनवाइट लिंक बनाने के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है।
- इसमें एडमिन टेक्स्ट मैसेज, फोटो, वीडियो, ऑडियो, डॉक्यूमेंट आदि को Followers के साथ में साझा कर सकते है।
- अगर आप किसी के चैनल को खोजना चाहते है तो Find वाले ऑप्शन का उपयोग कर सकते है।
WhatsApp Channel कैसे बनाये ( अपना व्हाट्सएप्प चैनल बनाये )
WhatsApp Channel कोई भी व्हाट्सएप्प यूजर बना सकता है, और इसमे अपना फ़ोटो भी ऐड कर सकते है, इसके साथ ही आपके चैनल को कितने लोग फॉलो कर रहे है, इसे देख सकते है, और अपनी पसंद की किसी भी केटेगरी से सम्बंधित अपना चैनल बना सकते है।
- सबसे पहले WhatsApp को अपडेट करना होगा, इस मैसेंजर को गूगल प्ले स्टोर से अपडेट कर सकते है।
- व्हाट्सएप्प को ओपन करे और Updates पर क्लिक करे।
- इसके बाद यहां पर WhatsApp Channel में + Icon पर क्लिक करे, और Create Channel पर क्लिक करदे।
- Name – इसमे आपको अपने चैनल का नाम लिखना है, यहाँ पर अपना नाम भी लिख सकते है, या कुछ भी लिख सकते है।
- Description – इसमे आपको अपने चैनल के बारे में बताना है कि वो किस टॉपिक पर है या आप उसमे क्या साझा करेंगे, डिस्क्रिप्शन बहुत महत्पूर्ण ऑप्शन है इसमें अपने चैनल केटेगरी से सम्बंधित कीवर्ड लिखें, इससे आपका चैनल सर्च में भी दिखगा।
- Create Channel – इन ऑप्शन को भरने कर बाद Create पर क्लिक करे।
- अभी आपका WhatsApp Channel सफलतापूर्वक बन जाएगा, इसकी लिंक देखने के लिए यहां पर चैनल लिंक पर क्लिक कर सकते है, इसमे आपको मैसेज भेजने के लिए भी ऑप्शन दिख जाएगा, और इसमे Text, Audio, Gif, Sticker, Document Photo आदि को Send कर सकते है, अपने चैनल के फोल्लोवेर्स को भी देख सकते है।
- इसमें फ़ॉलोवेर्स के लिए आप चैनल लिंक का उपयोग कर सकते है, इसे आप किसी भी व्हाट्सएप्प ग्रुप और दूसरी सोशल मीडिया साइट पर साझा कर सकते है।
Important – आप फेमस होने के लिए इस WhatsApp Channel फीचर का यूज़ कर सकते है, क्योकि फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि सोशल साइट पर ही फ़ॉलोवेर्स बढ़ाने के साथ अभी व्हाट्सएप्प चैनल पर भी फ़ॉलोवेर्स वाला बढ़ा सकते है और और इससे पैसे भी कमा सकते है।
WhatsApp Channel कैसे बनाये, इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में बताई है।
इन्हे भी पढ़े –
- WhatsApp Call Details कैसे पता करे
- Snapchat Group बनाने का तरीका
- WhatsApp पर Photo Edit कैसे करे
- Telegram Channel कैसे बनाते है