Pinterest Account Delete कैसे करे 1 मिनट में ( 2024 )

0
pinterest account delete kaise karte hai

पिन्ट्रेस्ट पर फोटो और वीडियो को साझा कर सकते है और इसमें किसी भी फोटो या वीडियो को पिन कर सकते है और उस फोटो को कभी भी देख सकते है, Pinterest Account Delete कैसे करे इसके बारे में बताऊंगा, आप जब भी किसी पिक्चर को इंटरनेट पर सर्च करते है तो जायदातर पिक्चर आपको पिन्ट्रेस्ट की साइट पर देखने को मिल जाती है, क्योकि यह इमेज साझा करने का सबसे बड़ा प्लेटफार्म है, जहाँ पर लाखो की संख्या में लोग अलग अलग कैटेगरी की फोटो साझा करते है, इसपर आप भी अपनी फोटो को साझा कर सकते है और फ़ॉलोवेर्स बढ़ा सकते है,

पिन्ट्रेस्ट एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म है, लेकिन इसका अधिकतर उपयोग फोटो को सर्च करने के लिए किया जाता है, और इन पिक्चर को अपनी प्रोफाइल में सेव भी कर सकते है, Pinterest में यूज़र्स को बहुत सारे फीचर देखने को मिल जाते है, लेकिन फिर भी कुछ यूजर को इसका इंटरफ़ेस अच्छा नही लगता है, इसलिए वो अपने अकाउंट को डिलीट करना चाहते है।

Pinterest Account Delete कैसे करे ( 1 मिनट में )

Contents

Pinterest Account को डिलीट करने के लिए इसकी ऐप्प को ओपन करने के बाद सेव पर क्लिक करना है और थ्री डॉट पर क्लिक करने के बाद सेटिंग्स पर क्लिक करके अकाउंट मैनेजमेंट पर क्लिक करने के बाद Delete Your Data & Account पर क्लिक करे।

Pinterest में Account Delete & Deactivate करने वाले ऑप्शन मिल जाते है, अपने पिन्ट्रेस्ट अकाउंट को डीएक्टिवेट करने से कोई भी आपकी प्रोफाइल की Pins Post को नही देख सकता है और यह इंस्टाग्राम और यूट्यूब से भी Unlink हो जाता है, लेकिन आपका अकाउंट परमानेंटली डिलीट नही होता है और उसे फिरसे एक्टिवेट भी कर सकते है, लेकिन जब आप पिन्ट्रेस्ट अकाउंट को डिलीट कर देते है तो इससे डाटा पूरी तरह से डिलीट हो जाता है, इसके साथ ही आपने जिन भी इमेज और वीडियो को पिन किया है वो सारे डिलीट हो जाते है, और उन्हें फिरसे Recover भी नही कर सकते है, यहाँ पर आपको दोनो ही तरीको के बारे में बताऊंगा।

Pinterest Account को Deactivate कैसे करे

Pinterest Account Delete नही करना चाहते है सिर्फ हाईड करना चाहते है तो अपने अकाउंट को डीएक्टिवेट कर सकते है, इससे आपका अकाउंट बंद नही होता है बल्कि कुछ समय के लिए डीएक्टिवेट हो जाता है जिसे बाद के फिरसे एक्टिवेट भी कर सकते है।

pinterest account delete karne ka tarika
  • अपने फोन में Pinterest ऐप्प को ओपन करने के बाद में Saved पर क्लिक करने के बाद में 3 Dot पर क्लिक करने के बाद Settings पर क्लिक करे।
tap on account management
  • इसके बाद Account Management पर क्लिक करना है।
tap on deactivate account
  • फिर Deactivate पर क्लिक करना है।
  • यहाँ पर आपको Deactivate Your Account वाला पेज दिखेगा, और आपको ईमेल एड्रेस भी दिखेगा, इसमे Continue वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • कंटिन्यू पर क्लिक करने के बाद में आपको अकाउंट को Deactivate करने का कारण पूछा जाएगा, इसके बाद आपका अकाउंट डीएक्टिवेट हो जाएगा।

Pinterest Account को Delete कैसे करे

पिन्ट्रेस्ट से अपना अकाउंट डिलीट करने के बाद में आपका खाता बंद हो जाता है और आपकी सारी पिन पोस्ट डिलीट हो जाती है, और पिन्ट्रेस्ट बोर्ड भी डिलीट हो जाता है, जब आप एक बार अपना Pinterest Account Delete कर देते है उसे बाद में रिकवर नही कर सकते है।

  • Pinterest App की सेटिंग में जाने के बाद Account Managment पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद में Delete Your Data वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है, फिर यहाँ पर आपको बताया जाएगा कि एक बार अपना पिन्ट्रेस्ट खाता बंद करने के बाद में Pins और Boards को रिकवर नही कर पायेंगे, Continue पर क्लिक करदे।
  • फिर Pinterest Account को Delete करने का कारण पूछा जाएगा, आप I’m Getting too Many Mails वाले ऑप्शन को चुन सकते है, और Send Mail पर क्लिक करे।
  • फिर आपके ईमेल पर पिन्ट्रेस्ट की तरफ से एक मेल आएगा, जिसमे अकाउंट को डिलीट करने के लिए स्टेप बताई जायेगी।
  • इस तरीके से आप कुछ ही मिनट में अपना पिन्ट्रेस्ट खाता बंद कर सकते है।

FAQs –

क्या Pinterest Delete Account को Recover कर सकते है ?

नही पिन्ट्रेस्ट अकाउंट को डिलीट करने के बाद रिकवर नही कर सकते है, इससे आपका डाटा पूरी तरह से डिलीट हो जाता है और फिर दुबारा इसका उपयोग करने के लिए आपको इसमे नया खाता बनाना होता है।

क्या Deactivate Account को Activate कर सकते है ?

हां, पिन्ट्रेस्ट ऐप्प में डीएक्टिवेट अकाउंट को फिरसे एक्टिवेट कर सकते है, और आपके अकाउंट में भी कोई भी बदलाव नही होता है, यानि कि प्रोफाइल में इमेज वीडियो पहले की तरह ही दिखते है और आपके अकाउंट से फ़ॉलोवेर्स भी डिलीट नही होते है, यानि कि आपका डाटा डिलीट नही होता है।

पिन्ट्रेस्ट में Photo को Pin कैसे करते है ?

Pinterest पर Social Media, Computer, Entertainment, Design, Beauty आदि कैटेगरी से संबंधित से Photos आदि मिल जाती है, इनमेसे किसी भी इमेज को पिन करके अपनी प्रोफाइल में सेव कर सकते है और delete भी कर सकते है, जिस भी पिन्ट्रेस्ट Image को Account Pofile में Pin करना चाहते है उस Image पर क्लिक करने के बाद में Save वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे, इसके बाद वो पिक्चर आपकी प्रोफाइल में दिखने लगेगी।

Pinterest Board क्या है ?

अगर अपनी पिन्ट्रेस्ट फ़ोटो को व्यवस्थित रखना चाहते है तो इसमे बोर्ड बना सकते है, सरल शब्दो मे इसे कैटेगरी भी कह सकते है, इससे आप अलग अलग इमेज को Different Category में Save करके रख सकते है, इससे आप किसी भी इमेज को आसानी से खोज सकते है, अगर आप बोर्ड नही बनाते है तो सारी इमेज एक साथ प्रोफाइल पर दिखती है, और आपको किसी इमेज को खोजने में भी अधिक समय लगता है।

Pinterest Pin को Hide कैसे करे ?

अपनी Pinterest Photo या वीडियो को हाईड करने के लिए Deactivate / Delete Account का उपयोग कर सकते है, इस फीचर से Profile के Pins और Boards को Hide कर सकते है और इससे किसी को भी आपकी प्रोफाइल नही दिखती है।

Pinterest Account Delete कैसे करे इस पोस्ट को साझा कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here