Computer में Telegram App कैसे चलाये ( टेलीग्राम डाउनलोड 2024 )

0
computer me telegram kaise chalaye

टेलीग्राम मैसेंजर का उपयोग अपने फोन में करते है उसी तरह ही इस मैसेंजर को कंप्यूटर में भी यूज़ कर सकते है, इसके लिए आपको टेलीग्राम का डेस्कटॉप ऐप्प अपने सिस्टम में इनस्टॉल करना होता है, Computer में Telegram App कैसे चलाये इसका तरीका सीखेंगे, आपने व्हाट्सएप्प मैसेंजर को डेस्कटॉप में यूज़ किया होगा, इसी तरह ही अभी आप Telegram को भी Computer Desktop पर उपयोग कर सकते है, यानि इसके मैसेंजर ऐप्प को अपने Windows और Linux System में Install कर सकते है, अगर बड़ी स्क्रीन पर Chat या Call करना चाहते है तो इसके ऐप्प को अपने पीसी में इनस्टॉल कर सकते है,

इसमे आपको सारे फीचर दिख जाते है, वैसे तो बहुत सारे सोशल मैसेजिंग ऐप्प को डेस्कटॉप पर उपयोग किया जा सकता है और उनसे वीडियो कॉल भी कर सकते है, और उनमें बहुत से फीचर भी मिल जाते है, लेकिन बहुत से लोगो को Telegram App अच्छा लगता है, क्योकि इसमें आपको चैनल बनाने के लिए ऑप्शन मिल जाता है, और इसमें सर्च ऑप्शन भी मिलता है।

Computer में Telegram App कैसे चलाये ( टेलीग्राम को डाउनलोड करे 2024 )

Contents

कंप्यूटर में टेलीग्राम को चलाने के लिए टेलीग्राम की साइट से इसके विंडोज एप्प्स को डाउनलोड करने के बाद अपने कंप्यूटर सिस्टम में इनस्टॉल करे, और अपने Mobile Number से इसमे लॉगिन करे, इसके बाद Telegram App आपकी Computer स्क्रीन पर दिखने लगेगा और इसे यूज़ भी कर पाएंगे।

Telegram Social Messeging App में चैनल, चैट, सर्च आदि बहुत सारे फीचर मिल जाते है, इस मैसेंजर में वौइस् और वीडियो कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है, टेलीग्राम पर बहुत सारे Channel भी है, और कोई भी इस मैसेंजर पर अपना चैनल बना सकता है, इसपर चैनल बनाना व्हाट्सएप्प ग्रुप बनाने जितना ही सरल है, आप अपने चैनल में किसी को Invite कर सकते है, और Channel की Invite Link भी बना सकते है,

और अगर आपको किसी का Telegram Channel Join करना है तो उस चैनल का नाम सर्च में लिखकर सर्च कर सकते है, इसके बाद वो ग्रुप या चैनल दिखने लगता है, और उसे जॉइन कर सकते है, यह सभी फीचर इस मैसेंजर ऐप्प के डेस्कटॉप वर्शन में दिख जाते है, और जिस तरह से आप मोबाइल में Telegram Account बनाते है उसी तरह ही डेस्कटॉप पर भी इसमें अकाउंट बना सकते है।

telegram app ko download kaise kare

Computer में Telegram App Download & Install कैसे करे

  • अपने कंप्यूटर या लैपटॉप के ब्राउज़र में Telegram.org साइट को ओपन करना है, इसके बाद में यहाँ पर Apps पर क्लिक करे।
  • यहां पर आपको Desktop Apps में कंप्यूटर के लिए एप्प्स दिखेगें, आपका जो भी ऑपरेटिंग सिस्टम है, उसके हिसाब से ऐप्प को डाउनलोड करना है, अगर आपका Windows Operating सिस्टम है तो यहाँ पर Telegram App For Windows पर क्लिक करे।
  • अभी टेलीग्राम ऐप्प डाउनलोड होने लगेगा, जब यह डाउनलोड हो जाएगा तो इसे अपने सिस्टम में इनस्टॉल करना है, इस ऐप्प पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपको ऐप्प की भाषा को चुनने के लिए कहा जायेगा, यहाँ पर English पहले से सिलेक्ट दिखेगी, इसको Change करके दूसरी भाषा को भी चुन सकते है, उसके बाद में ok पर क्लिक करे।
  • फिर यहाँ पर बताया जाएगा कि इस मैसेंजर की Desktop App आपके Computer की कौनसी Hard Drive के फोल्डर में इनस्टॉल होगा, Browse पर क्लिक करके आप Folder को बदल भी सकते है, इसके बाद में Next पर क्लिक करे।
  • अभी Telegram Shortcut डेस्कटॉप पर क्रिएट होगा, इसके बारे में बताया जाएगा, Next पर क्लिक करना है।
  • फिर यह ऐप्प आपके सिस्टम में इनस्टॉल हो जाएगा।

Computer में Telegram App कैसे चलाये

  • Telegram App Install होने के बाद ओपन हो जाएगा, यहां पर Start Messeging पर क्लिक करे।
  • फिर आपको Country Code को सिलेक्ट करना है और अपना Mobile Number लिखना है, और अपना नंबर लिखने के बाद में Next पर क्लिक करे।
  • आपके नंबर पर एक Activation Code आएगा, उस कोड को एंटर करने के बाद में Next पर क्लिक करे।
  • अभी आप सफलतापूर्वक टेलीग्राम ऐप्प में लॉगिन हो जाएंगे, यहाँ पर आपको चैट दिखने लगेंगे।
  • और सारे ऑप्शन जो आप टेलीग्राम की मोबाइल एप्प में यूज़ करते है उनको इसकी डेस्कटॉप ऐप्प में भी यूज़ कर पाएंगे, इसमे आपको डार्क मोड भी मिल जाता है, और टेलीग्राम ग्रुप बनाने के लिए भी विकल्प भी मिल जाता है, और अपनी प्रोफाइल को भी एडिट कर सकते है, और अपनी फोटो को बदल भी सकते है, Chat Setting में बदलाव कर सकते है, Chat wallpaper को Change करना, Message Text Size को Customize करना आदि फ़ीचर का उपयोग कर सकते है।

FAQs –

Telegram App को Computer / Laptop में कैसे चलाये ?

टेलीग्राम ऐप्प को कंप्यूटर में देखने के लिए आपको Screen Sharing नही करना होगा, बल्कि आप इसके मैसेंजर ऐप्प को ही डाउनलोड करके कंप्यूटर में इनस्टॉल कर सकते है।

कंप्यूटर में मैसेंजर कैसे चलाये ?

कंप्यूटर में व्हाट्सएप्प मैसेंजर, टेलीग्राम मैसेंजर, स्काइप आदि का यूज़ कर सकते है, इनसे आप मोबाइल की तरह कंप्यूटर से भी चैट और कॉलिंग भी कर सकते है, अपने व्हाट्सएप्प अकाउंट को कंप्यूटर पर देखने के लिए WhatsApp Web से कंप्यूटर पर देख सकते है।

Desktop Telegram App में कौन कौनसे फीचर मिलते है ?

टेलीग्राम डेस्कटॉप ऐप्प में New Groups, Contacts, Call आदि फीचर मिल जाते है, इसमे आपको Voice Calling और Video Calling फीचर भी मिल जाता है, और अपना चैनल भी बना सकते है।

टेलीग्राम ऐप्प को कंप्यूटर में डाउनलोड कैसे करे ?

टेलीग्राम ऐप्प Android, iPhone और Windows सभी ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए उपलब्ध है, आपके कंप्यूटर में Windows, Mac, Linux आदि operating System है, उसके अनुसार ही ऐप्प को डाउनलोड करना होगा, अगर आप Windows Computer में Telegram App चलाना चाहते है तो इसके Windows App को डाउनलोड कर सकते है, और डेस्कटॉप का Mac ऑपरेटिंग सिस्टम है तो इसका MacOs ऐप्प डाउनलोड करना होगा।

Computer पर Telegram App कैसे चलाये इसकी पूरी जानकारी सीख गए होंगे, और बिना Screen Casting के भी कंप्यूटर पर टेलीग्राम का यूज़ कर सकते है, यह इंटरनेट से संबंधित जानकारी अच्छी लगी तो इसे सोशल मीडिया पर साझा करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here