टेलीग्राम अकाउंट में उन Number की लिस्ट दिखती है, जो आपके फोन में सेव होते है, अपनी चैट को डिलीट करने का तरीका अधिकतर लोग जानते है लेकिन इससे आप किसी की चैट ही नही बल्कि नंबर को भी डिलीट कर सकते है और Telegram Contacts कैसे Delete करे इसी का तरीका बताऊंगा, व्हाट्सएप्प की तरह टेलीग्राम ऐप्प में चैट वाले ऑप्शन मिलते है,
और इसमें भी आपको अलग से किसी फ्रेंड को ऐड नही करना होता है बल्कि आप अपने Phone Contacts को इस मैसेंजर पर देख सकते है और उन्हें डायरेक्ट मैसेज भेज सकते है, और अगर आपके डिवाइस में बहुत सारे लोगो के नंबर सेव है तो उनमेसे जायदातर कांटेक्ट चैट में दिखते है, जो कि जायदातर लोगो को अच्छा नही लगता है,
टेलीग्राम के इस फीचर से आप जिस भी फ्रेंड से चैट करना चाहते है, उसके Chats वाले सेक्शन से किसी के Number पर क्लिक कर सकते है, इससे उस पर्सन का इनबॉक्स ओपन हो जाता है और फिर उससे चैट कर सकते है, तो इससे फायदा यह होता है कि आपको New Chat करने के लिए दूसरे किसी ऑप्शन का यूज़ नही करना होता है।
- Telegram Username कैसे बनाते है
- Telegram Lock कैसे लगाते है
- WhatsApp पर Chat Pin कैसे करते है
- WhatsApp Create Call link कैसे हटाये
Telegram Contacts कैसे Delete करे ( टेलीग्राम से नंबर कैसे हटाये 2023 )
Contents
टेलीग्राम के कॉन्टेक्ट्स को डिलीट करने के लिए जिस भी कांटेक्ट को डिलीट करना चाहते है उसके चैट पर क्लिक करने के बाद नाम पर क्लिक करे, और थ्री डॉट पर क्लिक करके Delete Contact वाले ऑप्शन को चुने।
बहुत से लोग Telegram Contacts को Delete इसलिए नही करते क्योकि वो सोचते है कि इससे फोन में सेव कांटेक्ट भी Remove हो जाएगा, लेकिन ऐसा नही है, आपके डिवाइस में किसी का Number Save है और उसी नंबर को आप टेलीग्राम ऐप्प में डिलीट कर देते है तो वो नंबर सिर्फ इस ऐप्प से हट जाता है, आपके Phone Contacts में यह Number सेव ही रहता है।
Telegram Contacts को Delete करने से उस कांटेक्ट के सारे मैसेज, वीडियो, डॉक्यूमेंट आदि पूरी चैट डिलीट जो जाती है, और इस चैट को रिकवर नही कर सकते है, इसलिए अगर आप इस ऐप्प से किसी का नंबर हटाना चाहते है, और उसकी कोई चैट की है, तो चैट का बैकअप बना सकते है।
Telegram Contacts कैसे Delete करे ( 1 मिनट में )
- मोबाइल में Telegram App को ओपन करना है।
- इसके बाद सारे चैट दिखने लगेंगे, और नीचे स्क्रॉल करने पर Your Contact में आपको सारे कॉन्टेक्ट्स की लिस्ट दिख जायेगी।
- इनमेसे जिस भी Telegram Contacts को डिलीट करना चाहते है, उसपर क्लिक करे, और इसके बाद उसके इनबॉक्स में जाने के बाद उस कांटेक्ट के नाम पर क्लिक करदे।
- फिर Info में आपको अपना नंबर लिखा दिखेगा, और नोटिफिकेशन ऑन होगा, यहाँ Right Side में Three Dot पर क्लिक करदे।
- और Share, Block User, Edit Contact आदि ऑप्शन मेसे Delete Contact वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
अभी आपने Telegram Contacts को App से डिलीट कर दिया है, और यह चैट सेक्शन में नही दिखाई देगा।
Telegram App से सभी Number कैसे हटाये
टेलीग्राम ऐप्प से एक साथ सारे नंबर को डिलीट कर सकते है, इससे आपको सिर्फ अपनी Recent Chat दिखेगी और Your Telegram Contacts वाला कोई ऑप्शन नही दिखेगा।
- टेलीग्राम Settings में जाने के बाद आपको प्राइवेसी और सिक्योरिटी नाम के ऑप्शन पर क्लिक करना है ।
- इसके बाद नीचे स्क्रॉल करने पर Sync को Disable कर देना है।
- Delete Synced Contacts पर क्लिक करके दुबारा से Delete पर क्लिक कर देना है।
Telegram Delete Contacts को वापस कैसे लाये
Deleted Telegram Contacts को रिकवर करने के लिए करने के लिए आप Globel Search का यूज़ कर सकते है, आपने जिस पर्सन का Contact Number Delete कर दिया है, उसका यूजरनाम लिखकर सर्च करने से उसकी प्रोफाइल दिखने लगेगी, इससे फिर से आप उस पर्सन के साथ चैट कर सकते है, और दूसरा तरीका कॉन्टेक्ट्स को Sync करने वाला है।
- Telegram ऐप्प की Settings में जाये इसके बाद Settings में Privacy & Security वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
- यहाँ पर कॉन्टेक्ट्स में आपको Sync Contacts नाम का ऑप्शन दिखेगा, इसपर क्लिक करने के बाद इस ऑप्शन को Enable कर देना है।
- अभी आपको यहाँ पर Delete Sync Contacts वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और फिर आपको बताया जाएगा, की आपने सिंक कांटेक्ट को Enable किया हुआ है तो आपकी Psssbook Re-syncd होगी, यहाँ पर आपको Delete वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- अभी आपके Telegram से Deleted Number Recover होकर चैट में दिखने लगेंगे, यानी कि आपको Phone Contacts के सारे नंबर इस ऐप्प में दिखेगे, इस तरह से आप इस मैसेंजर में अपने डिलीट किये नंबर को भी आसानी से रिकवर कर सकते है।
- यहाँ पर सिंक कॉन्टेक्ट्स वाला Method बताया है वो बहुत ही अच्छा मेथड है, क्योकि इसमे आपको चैट का बैकअप भी नही बनाना होता है, और इसके लिए कंप्यूटर या डेस्कटॉप पर Telegram में लॉगिन नही करना होता है, बल्कि यह ऑप्शन टेलीग्राम एंड्राइड ऐप्प में ही मिल जाता है, और कोई भी यूजर इस ऑप्शन के द्वारा अपने Telegram Delete Contacts को Recover कर सकता है।
FAQs –
1.टेलीग्राम की चैट कैसे डिलीट करते है ?
जिस भी पर्सन की चैट को हटाना चाहते है, उसके इनबॉक्स को ओपन करना है, इसके बाद उसकी सारी चैट दिखने लगेगी, जिन भी मैसेज को हटाना है उनपर क्लिक करने के बाद डिलीट वाले आइकॉन पर क्लिक करदे, इसके बाद आपको दुबारा से Delete पर क्लिक कर देना है।
2..क्या टेलीग्राम में सभी कॉन्टेक्ट्स को एक साथ डिलीट कर सकते है ?
हां, Telegram App में All Contacts को एक साथ डिलीट करने के लिए कोई भी ऑप्शन मिलता है, और इस ऐप्प से आप एक साथ सारे नंबर को चैट से हटा सकते है, यानि कि आपकी फोन की Phonebook ने Number Save रहते है, लेकिन इस ऐप्प में वो सारे नंबर दिखाई नही देते है।
- Telegram Number Hide करने का तरीका
- Telegram Channel कैसे बनाते है
- Instagram पर Swipe Reply कैसे करते है
- BIP App क्या होता है
दोस्तो Telegram Contacts कैसे Delete करे इसके बारे में सीख ही गए होंगे, यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दूसरे दोस्तों के साथ भी साझा कर सकते है, इस इंटरनेट से संबंधित जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।।