फोनपे पर हर एक ट्रांसक्शन की अलग Phonepe Transaction Id रहती है यानी जब भी आप कोई Recharge, Bill Payment, DTH Recharge, Broadband & Landline Recharge, Google Pay Recharge, Loan Repayment आदि कोई भी ट्रांसक्शन करते है तो वो सारे पेमेंट हिस्ट्री में दिखते है, और इन ट्रांसक्शन पर क्लिक करके इनकी आईडी भी देख सकते है,
कभी कभी हम जब कोई ऑनलाइन भुगतान फोनपे ऐप्प के द्वारा करते है, तो वो भुगतान Pending दिखाने लगता है, और Money Deduct होने के बाद भी Payment नही होता है, और Transaction Failed भी नही होता है तो आपका कौनसा ट्रांसक्शन पेंडिंग है और सफल नही हुआ है तो इसके लिए भी Transaction Id महत्वपूर्ण होती है।
- Phonepe History Delete करने का तरीका
- PhonePe UPI ID कैसे बनाये पूरी जानकारी
- Paytm Gift Voucher क्या होता है
- Document Number कैसे पता करे
Phonepe Transaction ID क्या है पूरी जानकारी हिंदी में
Contents
फोनपे की ट्रांसक्शन आईडी 23 अंक की यूनिक आईडी होती है, इसका इस्तेमाल ट्रांसक्शन की पहचान करने के लिए किया जाता है, और फोनपे पे पर सभी Transaction की Id अलग अलग होती है।
जब आप किसी भी पर्सन को फोनपे के द्वारा कोई भी भुगतान करते है या किसी से फोनपे पर Money Receive करते है तो इन Payments की भी Transaction Id ऑटोमेटिकली क्रिएट हो जाती है, सिर्फ Money Transfer करने पर भी नही बल्कि Postpaid Bill Payment, Credit Card Payment, Loan Repayment आदि पेमेंट करने पर भी Phonepe Transaction Id मिलती है।
सिर्फ फोनपेमें ही नही बल्कि दूसरी Payments Apps में Users को यह फीचर मिलता है, पेटीएम में इसे Order Id कहते है, और जब भी Paytm App से Phone Recharge, Shopping, Money Transfer आदि करते है तो अपने सभी आर्डर की आपको अलग अलग Order Id प्राप्त होती है, जिसे Payment History में Transaction पर क्लिक देख सकते है।
Phonepe से जब आप Train Ticket Booking, Shopping आदि करते समय Payment करते है, और किसी कारण से आपका Payment Successful नही होता है तो Failed दिखाता है, लेकिन बैंक अकाउंट से Amount Deduct हो जाता है तो आप Phonepe पर Support Ticket Create करते है उसमे भी आपकी Phonepe Transaction Id से सपोर्ट टिकट क्रिएट होता है।
Phonepe Transaction ID कैसे देखे
Phonepe App में Transaction Id को इस ऐप्प की History में देख सकते है, अगर आप To Mobile Number या To Bank UPI वाले ऑप्शन पर क्लिक करते है तो वहां पर आपको Money Transfer और Receive वाले ट्रांसक्शन दिखते है, लेकिन अगर Payment की Full Details को देखना चाहते है तो इसी का तरीका बताऊंगा।
- अपने Phonepe App को ओपन करने के बाद में History वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- यहाँ पर आपको सारे Payments की List दिखने लगेगी, इनमेसे जिसकी Phonepe Transaction Id देखना चाहते है उसपर क्लिक करे।
- अगर आप Name, Number या UPI ID से किसी Transaction को Find करना चाहते है तो यहाँ पर सर्च बॉक्स पर क्लिक करके भी सर्च कर सकते है।
- इसके बाद आपको यहां पर Transfer Details पर क्लिक कर देना है।
- फिर आपको अपनी Phonepe Transaction Id दिखने लगेगी, और इसके आगे Copy Icon पर क्लिक करके इसे कॉपी कर सकते है।
Phonepe Transaction ID से Payment Details कैसे निकाले
Phonepe पर ट्रांसक्शन किस डेट को कितने समय पर किया है इसे तो देख सकते है, इसी के साथ में अगर आपने अपने एक से जाएदा बैंक अकाउंट को फोनपे ऐप्प से लिंक किया हुआ है तो आपने कौनसे Bank Account से भुगतान किया है उसे भी चेक कर सकते है।
- अपने Phonepe App को Open करने के बाद अगर आप Mobile Number वाले Payment की Details को देखना चाहते है तो यहां पर To Mobile Number वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, और Bank Account या UPI ID पर किये गए Payments Details देखना चाहते है तो To Bank / UPI ID पर क्लिक करे।
- फिर आपको जिस के भी ट्रांसक्शन की Details देखनी है उसपर क्लिक करे।
- इसके बाद यहाँ पर सारे Payments दिखेगे, जिस भी Payment की Details को देखना है उसपर क्लिक करना है।
- फिर आपको Transaction Id के साथ मे Payment किस डेट और समय पर किया गया है, और Successful हुआ है या Failed हुआ है, यह दिख जाएगा, इसी के साथ मे किस बैंक से मनी ट्रांसफर हुई है, या किस बैंक अकाउंट में मनी रिसीव हुई है इसे भी देख सकते है, यहाँ पर UTR Number भी देख सकते है।
FAQs –
1.Phonepe में एक दिन में कितने Transaction कर सकते है ?
Phonepe App के द्वारा एक दिन में 5 से 10 ट्रांसक्शन ही कर सकते है, इससे जाएदा UPI पेमेंट इस ऐप्प के द्वारा एक दिन में नही कर सकते है, और पेमेंट अगले दिन ही कर सकते है।
2.Phonepe की Transaction Id कैसे पता करे ?
Phonepe Transaction Id जो कि 23 अंक की होती है, इसमे पहला अक्षर T से शुरू होता है, और यह Letter Capital में होता है, और 22 अक्षर नंबर में होते है, और यह आईडी फोनपे ऐप्प में ट्रांसफर डिटेल्स में दिखती है।
3.Phonepe App में Transaction Limit कितनी मिलती है ?
फोनपे ऐप्प के द्वारा एक दिन में कितने रुपए तक भेज सकते है, इसी के बारे में सर्च कर रहे है तो आप Phonepe App से Per Day Transaction Limit 1 लाख रुपए है, इससे जाएदा रुपए का ट्रांसक्शन फोनपे के द्वारा 1 दिन में नही कर सकते है।
4.Phonepe Transaction Id Receipt Download कैसे करे ?
वैसे तो Transaction Details का स्क्रीनशॉट भी ले सकते है, लेकिन आप बिना स्क्रीनशॉट लिए भी व्हाट्सएप्प, फेसबुक पर रिसीप्ट को साझा कर सकते है, अपनी Transaction Id Receipt Download करने के लिये Phonepe App को ओपन करने के बाद History पर क्लिक करना है, इसके बाद में अपने किसी भी ट्रांसक्शन पर क्लिक करे, और Share Receipt पर क्लिक करे, Facebook, WhatsApp, Twitter आदि Sharing आदि ऑप्शन दिखने लगेंगे,
जिनमेसे WhatsApp पर क्लिक करने के बाद अपने सारे फ्रेंड के चैट दिखने लगेंगे, जिसे भी ट्रांसक्शन की Receipt को भेजना है, उसकी चैट पर क्लिक करने के बाद Send Icon पर क्लिक करे।
- Phonepe Rewards की पूरी जानकारी हिंदी में
- Phonepe Wallet के Balance को Bank में कैसे भेजे
- Paytm Cashback Points को Redeem कैसे करते है
- बिना इंटरनेट के UPI से पैसे कैसे भेजे
दोस्तो Phonepe Transaction Id क्या है और कैसे देखे इसका तरीका सीख गए होंगे।