अभी मोबाइल की गैलरी का उपयोग फोटो और वीडियो देखने के लिए ही नही किया जाता है, बल्कि Editor, Photo Hider की तरह भी इसे यूज़ किया जाता है, 5 Best Gallery Apps Mobile के लिए डाउनलोड करे, यही इस आर्टिकल में जानेंगे, हर फोन के File Manager में Picture और Videos स्टोर रहते है जिन्हें देख भी सकते है, लेकिन इसमें सारी फाइल्स और फोल्डर रहते है, इसलिए Mobile में Photos को देखने के लिए अलग से ऐप्प होती है,
जिसे गैलरी कहा जाता है, इसमे आपको अपने डिवाइस की सारी फोटोज दिखाई देती है, इससे आप पिक्चर को फाइंड कर सकते है, और Recent Picture को देख सकते है, और Search Bar से Photo का नाम लिखकर सर्च भी कर सकते है।
- अपनी Photo में Live Effects कैसे डाले
- Mobile Volume Lock कैसे करते है
- Gallery में Lock कैसे लगाते है
- Google Photos कैसे यूज़ करते है
5 Best Gallery Apps मोबाइल के लिए डाउनलोड करे 2023
Contents
अपने मोबाइल के सभी फोटोज को देखने के लिये हर फोन में गैलरी वाला ऐप्प होता है, लेकिन जो मोबाइल का डिफ़ॉल्ट फोटोज ऐप्प होता है, उसमें जाएदा फ़ीचर्स नही होते है, इसलिए अगर आप Photo or Video Hider, Recently Delete, Photo Edit आदि फीचर वाले Gallery Apps को सर्च कर रहे है तो यहाँ पर 5 ऐसे ही ऐप्प के बारे में बताने वाला हु, जिनमे सारे फीचर मिल जाते है।
1. Gallery Apps – एक स्मार्ट गैलरी अप्प
यह एक Smart Gallery Apps है, जिसमे Photo, Video और Explore वाले अलग अलग ऑप्शन मिल जाते है, इसमे पिक्चर पर लगाने के लिए 50+ Modern Filters मिल जाते है, और वीडियो एडिटिंग फ़ीचर्स भी मिलते है, यह Apps यूजर्स को Valut वाला फीचर प्रदान करता है, जिससे कि आप फोटो, वीडियो को हाईड कर सकते है, इस ऐप्प में स्टेटस बनाने के वीडियो स्टेटस मेकर भी मिल जाता है,
और Gallery Lock भी कर सकते है, इस ऐप्प के द्वारा Media File को Rename और Edit किया जा सकता है, और Photos Background को Rotate कर सकते है, और collage maker भी मिलता है, जिससे कि पिक्चर को Collage बना सकते है, और Quotes को क्रिएट कर सकते है।
2. Photo Gallery Apps – फोटो व्यवस्थित रखने वाली गैलरी अप्प
Photo Gallery में अपनी फोटो को Organize करके रख सकते है, इसमे आप डेट के अनुसार अपनी पिक्चर को देख सकते है, Photo Lock वाला फीचर भी प्रदान करती है, जिससे आप अपने किसी भी फोटो और वीडियो को हाईड कर सकते है, इस ऐप्प में All In One Photo Editor फीचर मिलता है, जिसमें Amazing Filters, Adjust Lighting, Stylish Sticker, Text, Blur आदि एडिटिंग वाले ऑप्शन मिल जाते है,
इस ऐप्प का ब्यूटीफुल और सिंपल यूजर इंटरफ़ेस है, और कलरफुल थीम वाला डिज़ाइन रहता है, और इस Photo Gallery Apps में Date और Location से भी Picture को Search कर सकते है, यह एक ऑफलाइन ऐप्प है जिसे बिना इंटरनेट के भी उपयोग किया जा सकता है।
3. Picture Gallery App ( सबसे तेज गैलरी अप्प )
अगर Simple और Fast Gallery Apps को Find कर रहे है, तो इसका यूज़ कर सकते है, इस ऐप्प के Photo Viewer में Sort और View File वाले ऑप्शन मिल जाते है, और Picture गैलरी से अपने फोटो और वीडियो की Details को भी देख सकते है, इससे अपनी फोटो को Rename, Delete, Copy और Move भी कर सकते है,
और Zoom वाला फीचर भी मिल जाता है, इसके अलावा Dark Mode भी इस ऐप्प में मिलता है, और Picture Share करने वाला ऑप्शन इस ऐप्प में है, इस Gallery Apps का यूजर इंटरफ़ेस बहुत ही जाएदा सिंपल है जिसे यूज़र्स आसानी से समझ सकते है, इसमे Setting वाले ऑप्शन में भी बहुत से फ़ीचर्स मिलते है।
4. Simple Gallery Apps ( सरल गैलरी अप्प )
इस Gallery Apps में Photo Viewing और Editing वाले बहुत से फ़ीचर्स मिल जाते है, जो जायदातर एंड्राइड मोबाइल को पसंद है इसमे Browse, Manage, Crop और फोटो और Videos को Fast तरीके से एडिट कर सकते है, इस ऐप्प में मीडिया फाइल्स को सिक्योर रखने के लिए Pattern और Pin Set करने के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है, और Theme, Text Color और Background Color को भी बदल सकते है,
इसमे Deleted Photos और Recover करने वाला फीचर भो मिलता है, मतलब की गैलरी से जिन भी Pictures को Delete करते है उनको Recover कर सकते है, यह ऐप्प JPEG, PNG, MP4, Gif आदि File Format को Support करती है, Simple Gallery Apps का Design बहुत ही Customizable है, इसके डिज़ाइन को अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकते है, अपने पसंद का कलर इसमें सेट किया जा सकता है
5. Google Photos App ( गैलरी जैसा ऍप )
Google Photos भी एक Gallery जैसा ही ऐप्प है, जिसमे आपको सारी Pictures दिख जाती है, इसमे आप पिक्चर का बैकअप भी बना सकते है, और Deleted Picture को भी देख सकते है, इस Photos Apps में Crop, Tool, Adjust, Filters आदि विकल्प मिल जाते है, जिनसे की पिक्चर को एडिट किया जा सकता है, और इसमे Faviorate Picture को सिलेक्ट कर सकते है और किन किन फोटोज को आपने पसंदीदा बनाया है, उसे Faviorates में देख सकते है,
इसमे Animation, Collage आदि ऑप्शन भी मिलते है, गूगल फोटोज में Locked Folder करने के लिए ऑप्शन मिल जाता है, जिससे की इसमे फोटोज को हाईड कर सकते है, इस ऐप्प में सर्च बार भी दिखता है, जिससे कि आप Video, Screenshot आदि को सर्च भी कर सकते है।
FAQs –
1.Mobile के लिए सबसे अच्छा Gallery Apps कौनसा है?
सबसे अच्छा गैलरी ऍप्स Simple Gallery है, इसका यूजर इंटरफ़ेस सरल है, और Photo Editing के लिए Advanced Option मिल जाते है, और यह फोन की Default Photos App की तरह ही दिखती है, इसलिए इस ऐप्प का यूजर इंटरफ़ेस सभी लोग आसानी से समझ सकते है।
2. क्या सभी फ़ोन में गैलरी ऐप्प होता है ?
हां, सभी एंड्राइड फोन में यूजर्स को Gallery Apps मिल जाता है, जो कि फोटो नाम से भी हो सकता है, इसमे आप अपने फ़ोन के सारे Picture और Video को देख सकते है, आप Camera से कोई भी Picture Click करते है तो वो picture आपके डिवाइस में सेव होती है जिनको अपने डिवाइस की गैलरी में देख सकते है।
- Mobile Gallery से Video और Photo Hide करते है
- Dance Video बनाने का तरीका
- Blur Photo को Clean कैसे करते है
- Photo पर Date लिखने का तरीका हिंदी में
Mobile के लिए 5 Best Gallery Apps डाउनलोड करना है, इसके बारे में आर्टिकल में बताया है, यहाँ पर आपको 5 फोटोज ऐप्पस कर बारे में बताया है, जिनका यूज़ करके फ़ोन में अच्छे से पिक्चर को व्यू कर सकते है।