लगभग सभी फोन में कुछ ऐप्प ऐसे होते है जिनको डिलीट नही किया जा सकता है इसलिए Mobile में App Enable और Disable कैसे करे, इसके बारे में आर्टिकल में जानेंगे, अगर आपके मोबाइल में होम पर बहुत सारे Apps दिख रहे है जिन्हें हटाना चाहते है, लेकिन कुछ ऐप्प में Remove वाला ऑप्शन नही दिख रहा है, तो उन्हें डिसेबल कर सकते है, इससे होम स्क्रीन पर एप्लीकेशन नही दिखाई देता है,
इससे Mobile Speed भी बढ़ती है, क्योकि बैकग्राउंड में चलने वाली प्रोसेस कम हो जाती है, एंड्राइड डिवाइस में अगर किसी ऐप्प का आइकॉन दिखाई नही दे रहा है, या नोटिफिकेशन प्राप्त नही हो रहे है, तो इसका एक कारण App Disable होना भी हो सकता है, यह ऑप्शन सेटिंग में ही रहता है, और अगर आप गलती से File Manager, Gallery, Camera आदि में Disable ऑप्शन को सिलेक्ट करते है तो यह एप्लीकेशन काम करना बंद कर देती है।
- App Hide कैसे करते है
- Mobile में Volume Lock कैसे करते है
- Print कैसे निकाले
- अपने Mobile में Camera Setting करने का तरीका
Mobile की App Enable / Disable कैसे करे ( ऐप्प बंद करने का तरीका 2023 )
Contents
किसी भी मोबाइल ऐप्प को चालू और बंद करने के लिए ऐप्प मैनेजमेंट में इनेबल और डिसेबल ऑप्शन का ,उपयोग करना होता है, इन ऑप्शन से आप बिना किसी एप्लीकेशन को डिलीट किये ही उसे बंद कर सकते है।
Mobile में Default App Enable और Disable कर सकते है, यानी कि जो ऐप्प आपके डिवाइस में पहले से इनस्टॉल मिले है जिन्हें आपने इंटरनेट से डाउनलोड और इनस्टॉल नही किया है, उन्ही एप्लीकेशन को ही डिसेबल किया जा सकता है, आप कोई भी कंपनी जैसे Vivo, Oppo, Samsung, Realme आदि का स्मार्टफोन यूज़ करते है उसमें कंपनी की तरफ से कुछ Apps Installl रहते है,
जो कि System Apps रहते है और इन्हें डिवाइस से Uninstall भी नही किया जा सकता है, इसलिए इन Enable System App को Disable करके भी इनको बंद कर सकते है, इससे आपके डिवाइस का इंटरनेट डाटा भी कम यूज़ होता है, और फोन की स्पीड भी बढ़ जाती है, और होम स्क्रीन पर भी आपकी पसंद की एप्लीकेशन ही दिखाई देती है।
Mobile में App Disable कैसे करे
अगर अपने Phone की किसी Enable App को Disable करते है तो वो होमस्क्रीन से हट जाएगी, और उसको यूज़ नही कर पाएंगे।
- अपने Mobile की Setting में जाये, और Apps पर क्लिक करे।
- फिर App Management विकल्प को चुनने के बाद अपने फोन के सभी ऐप्प दिखने लगेंगे, जिस भी Default Application को Disable करना चाहते है, उसपर क्लिक करदे।
Important- आपको सिर्फ Default Application को ही सिलेक्ट करना है, ऐसे Apps या Games को नही सिलेक्ट करना है जिन्हें आपने डाउनलोड करके इनस्टॉल किया है, क्योकि इनको सिलेक्ट करने पर आपको सिर्फ डिसेबल की जगह पर अनइंस्टाल वाला विकल्प दिखेगा।
- फिर Disable ऑप्शन पर क्लिक करदे।
- इसके बाद Disable App पर क्लिक करदे, फिर आपसे Lock Screen Password एंटर करने के लिए कहा जाएगा।
- आपने लॉकस्क्रीन पर Pin या Pattern जिस भी पासवर्ड को सेट किया हुआ है, उस पासवर्ड को एंटर कर देना है।
- अभी आपका ऐप्प सफलतापूर्वक डिसेबल हो जाएगा और होम स्क्रीन पर भी नही दिखेगा।
Mobile App को Enable कैसे करे
अगर आपने गलती से किसी System App को Disable कर दिया है और उसे फिरसे Enable करना चाहते है तो इसके लिए भी सेटिंग में ऑप्शन मिलता है, आपने कैमरा या गैलरी को डिसेबल कर दिया है, और फ़ोटो क्लिक नही कर पा रहे और फोटोज नही दिख रहे है तो इन एप्लीकेशन को इनेबल भी कर सकते है।
- मोबाइल की Setting में App Management वाले ऑप्शन में जाये।
- आपने जिस भी ऐप्प को Disable किया है, उसपर क्लिक करना है।
- इसके बाद App के नीचे Enable वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे,
- अभी आपकी ऐप्प इनेबल होकर होमस्क्रीन पर दिखने लगेगी और इसे उपयोग कर पायेंगे।
कभी कभी Camera या Photo की सेटिंग देखने पर इसमे डिसेबल ऑप्शन सिलेक्ट हो जाता है और कैमरा ऐप्प होमस्क्रीन पर नही दिखता है, जिससे कि आप अपने फोन से पिक्चर को कैप्चर नही कर पाते है तो Camera को Enable करने के लिए इस मेथड का उपयोग कर सकते है, इसमें आपको Mobile की Setting को Reset नही करना होता है, बल्कि बिना फोन को रिसेट किये ही किसी भी Disable App को Enable कर सकते है।
मोबाइल में कुछ Default Apps जैसे कि Theme Store, Keep Notes आदि ऐप्प का अधिकतर लोग यूज़ नही करते है, और इनसे फोन स्टोरेज का भी यूज़ होता है और रैम का भी यूज़ होता है, इसलिए इन App को Disable कर सकते है, इससे आपका मोबाइल फ़ास्ट हो जाता है और फोन में बैकग्राउंड में कम ऐप्प रन होने के बाद फोन की बैटरी भी अधिक समय तक चलती है जिससे की थोड़ी बैटरी लाइफ बढ जाती है।
FAQs –
1.किसी ऐप्प को बंद कैसे करे ?
अपने फोन में किसी ऐप्प को बंद करने के लिए Disable फीचर का उपयोग कर सकते है, यह फीचर लगभग सभी फोन में मिल जाता है, लेकिन सिर्फ सिस्टम ऐप्प को ही बंद किया जा सकता है, जो मोबाइल के सिस्टम में इनस्टॉल रहते है, और जिन ऐप्लिकेशन और गेम को इंटरनेट से डाउनलोड करके इनस्टॉल किया जाता है, उन्हें बंद नही कर सकते है बल्कि डिलीट कर सकते है।
2 .क्या Enable Default App को Uninstall कर सकते है ?
नही, यह फोन के सिस्टम सॉफ्टवेयर के साथ ही इनस्टॉल रहती है, इसलिए डिफ़ॉल्ट ऐप्प को डिलीट या अनइंस्टाल नही कर सकते है, इनका यूज़ नही करना चाहते है तो डिसेबल कर सकते है।
3..क्या App Disable करने से Delete हो जाती है ?
नही, जब आप किसी ऐप्प को डिसेबल करते है तो वो एप्लीकेशन आपके फोन में इनस्टॉल ही रहता है, लेकिन बंद हो जाता है, जिसे चालू भी कर सकते है।
5.Disable Camera App को Enable कैसे करे
मोबाइल में Camera को इनेबल करने के लिए ऐप्प मैनेजमेंट में जाने के बाद में कैमेरा पर क्लिक करना है और फिर Enable कर देना है, इन 2 स्टेप में अपने डिवाइस के कैमेरा को चालू कर सकते है, इसके अलावा आप फोन कैमेरा सेटिंग को रिसेट करके भी कैमेरा को इनेबल कर सकते है ।
- Camera Filter कैसे लगाते है
- Mobile की Default App कैसे बदले
- किसी भी Audio File को Text में बदलने का तरीका
- Mobile में Auto Launch Apps कैसे On करे
दोस्तो Android Phone में App Enable और Disable कैसे करे इसका तरीका सीख गए होंगे, इस एंड्राइड ट्रिक्स को सोशल मीडिया पर साझा कर सकते है,नयी पोस्ट अपडेट के लिए Facebook Page को लाइक करे ।