Phone Home Screen पर Weather कैसे लगाए 2023

0
phone ki home screen par weather kaise lagaye in hindi

अभी स्मार्टफोन का उपयोग सिर्फ कॉल और मैसेज के लिए ही नही किया जाता है बल्कि फोन से मौसम भी देख सकते है, यानी कि कब बारिश होगी और धूप निकलेगी इसकी जानकारी पता कर सकते है, इसके लिए Phone Home Screen पर Weather कैसे लगाए इसके बारे में बताने वाला हु, हर कोई अपने शहर या प्लेस का मौसम कैसा रहेगा, इसका पता करने के लिए ऐप्प और साइट का उपयोग करता है,

लेकिन लगभग सभी मोबाइल में Weather Widget मिलता है, जिससे कि आप अपनी Phone की Home Screen पर ही मौसम की जानकारी देख सकते है, जिस तरह से फोन में डेट और टाइम वाले Widget रहते है, जिससे कि आप होमस्क्रीन पर Clock को दिखा सकते है, उसी तरह विजेट को ऐड करके Weather की जानकारी भी देख सकते है।

Phone Home Screen पर Weather कैसे लगाए

Contents

फोन की होम स्क्रीन पर Weather को लगाने के लिए Widget Section मेसे इस विजेट को सेलेक्ट करना होता है, इसके बाद Phone Home Screen पर सिटी या जगह का मौसम दिखाई देने लगता है।

यह मोबाइल से मौसम देखने का सबसे अच्छा तरीका है, स्मार्टफोन में Calander, Conversations, Maps, Notes आदि बहुत सारे Widget रहते है, और बहुत सारे सोशल मैसेजिंग ऐप्प भी चैट, पोस्ट आदि विजेट प्रदान करते है, जिनका यूज़ करके आप सोशल चैट और पोस्ट को होमपेज पर ही देख सकते है।

Date & Weather वाला Clock Widget होता है, जो कि हर स्मार्टफोन में मिल जाता है, इसमें आपको मौसम और डेट भी दिखते है और इससे आप 7 दिन का मौसम देख सकते है, और आपको बार बार मोबाइल को इंटरनेट से कनेक्ट नही करना होता है।

Mobile की Home Screen पर Widget कैसे लगाए

  • अपने मोबाइल की Home Screen पर कही पर भी Long Press करना है।
tap on widget
  • इसके बाद Wallpaper, Icon Layout आदि ऑप्शन दिखेगे, इन सभी ऑप्शन मेसे Widget वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
phone home screen par weather kaise lagaye
  • यहाँ पर आपको बहुत सारे Widget दिखने लगेंगे, और आपको Clock वाले ऑप्शन में Date & Weather नाम Widget दिखेगा, इसपर क्लिक करदे।
  • इससे यह Weather Widget आपकी फोन की Home Screen पर दिखने लगेगा, इसे आप लेफ्ट राइट में एडजस्ट भी कर सकते है, और दूसरे पेज पर भी ऐड कर सकते है।
    जब आप इस विजेट को ऐड करते है तो आपसे परमिशन ली जाती है, जिसे Allow कर सकते है।

Mobile Home Screen पर Weather लगाने वाला ऐप्प

अगर आपके डिवाइस में Weather Widget नही है, तो आप Weather Forecast – Live Widget App का यूज़ कर सकते है, इसमे आप प्रति दिन और प्रति घंटे मौसम की जानकारी पता कर सकते है, इस ऐप्प मे मौसम के लिए एक नही बल्कि बहुत सारे अलग अलग स्टाइल के विजेट मिल जाते है जिनको Home Screen पर ऐड कर सकते है और इसमे आपको icon Set करने वाला विकल्प भी मिलता है,

और Theme नाम से भी एक ऑप्शन मिलता है जिससे की आप Widget का Color बदल सकते है, इसमे मैप को भी सकते है, और आप अगर दूसरी जगह का मौसम देखना चाहते है तो इसमें आप Edit Location वाला ऑप्शन भी है, जिसमें आप किसी भी सिटी या प्लेस को सेलेक्ट कर पाएंगे, और इस ऐप्प में Monthly weather देखने वाला ऑप्शन भी है, जिससे कि महीने में कब बारिश होगी और किस दिन धूप निकलेगी ये पता कर सकते है।

  • अपने फोन में प्लेस्टोर से Weather Forecast – Live Widget App को डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद ओपन करना है।
  • फिर यह ऐप्प आपसे परमिशन लेगा, अगर आप लोकेशन की परमिशन नही देना चाहते है तो यहाँ पर आपको manual Search वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
    इसके बाद Enter The Name of City में आपको अपने शहर का नाम लिखना है, जैसी ही आप अपनी City या Village का नाम लिखेंगे, यहाँ पर आपको अपनी सिटी का नाम दिखने लगेगा, इसपर क्लिककरके सिलेक्ट करदे और ok करदे।
  • अभी इस ऐप्प में आपको अपनी सिटी का मौसम दिखने लगेगा, इसमे Menu Icon पर क्लिक करने के बाद Style पर क्लिक करे।
  • यहाँ पर Widgets पर क्लिक करदे, फिर आपको यहां पर अलग अलग स्टाइल के weather widget दिखेगें, जिसे भी Home Screen पर Add करना चाहते है, उस Widgets पर क्लिक करने के बाद Add पर क्लिक करदे।
  • इसके बाद Background, और Background Transparency सेलेक्ट करने के लिए कहा जायेगा, Background में Blue, Green, Black आदि किसी भी कलर को सेलेक्ट कर सकते है, और बैकग्राउंड ट्रांसपेरेंसी को कितना भी सेलेक्ट कर सकते है।
  • इन ऑप्शन का यूज़ करने कर बाद में Add पर क्लिक कर देना है।

अभी आपके फोन की Home Screen पर Weather Add हो जाएगा, और इसे विजेट को आपने खुद ही कस्टमाइज किया है, आप होम स्क्रीन वॉलपेपर के कलर के हिसाब से इसका कलर सेलेक्ट करते है, तो यह Widget और भी अच्छा दिखता है।

FAQs –

अपने मोबाइल में मौसम कैसे देखे ?

मोबाइल में मौसम देखने के लिए Weather App का यूज़ कर सकते है, या Accuweather साइट से भी अपनी सिटी या किसी भी जगह की मौसम की जानकारी प्राप्त कर सकते है, यहाँ पर आपको पूरी सटीक जानकारी प्राप्त होती है, ध्यान रखें कि जब आप भी Weather देखते है तो आपको जगह का नाम सही से सेलेक्ट करना होता है, क्योकि हर जगह का मौसम अलग अलग होता है।

Mobile में Date Widget कैसे Add करे ?

अपने मोबाइल मे तारीख देखना चाहते है, तो इसके लिए डेट विजेट को होम स्क्रीन पर ऐड कर सकते है, आप डेट के साथ मे दिन भी देख सकते है, वैसे तो सभी फोन में कैलेंडर मिल जाता है, जिसमें आपको सारी डेट दिखती है, लेकिन इसमे आपको कौनसी डेट को कौनसा दिन है, इसे देखने मे थोड़ा समय लगता है जबकि आप Home Screen पर Date Widget को ऐड कर देते है तो आपको डेट के साथ दिन भी दिख जाता है,

और आपको दिन देखने के लिए कैलेंडर भी नही देखना होता है, Widgets सेक्शन में आपको Clock में Date विजेट भी मिल जाता है, जिसे डिवाइस में Home Screen पर लगा सकते है, और आपके डिवाइस ने यह ऑप्शन नही है तो Digital Clock Widget App का यूज़ कर सकते है।

इन्हे भी पढ़े –

दोस्तो Mobile Home Screen में Widget कैसे लगाए वाली यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने फ्रेंड्स के साथ सोशल मीडिया साइट पर भी साझा कर सकते है और ऐसी नई एंड्राइड ट्रिक्स से संबंधित जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here