Flip Selfie क्या है ? मोबाइल से फ्लिप सेल्फी कैसे ले

0
flip selfie kya hai puri jankari hindi me

Android Phone की कैमेरा सेटिंग में Portrait, Video, Slow Motion, Pano आदि विकल्प होते है, इनका यूज़ करके फ़ोन कैमेरा से अलग अलग प्रकार के Photo को Capture कर सकते है, इन फ़ीचर्स के अलावा Android में सेल्फी को बेहतर बनाने के लिए भी फ़ीचर्स मिलता है, Flip Selfie Kya Hai इसके बारे में पूरी जानकारी बताने वाला हु, जब भी हम किसी Photo की Editing करते है तो Editor में Rotate वाले विकल्प में Flip या Mirror वाला ऑप्शन भी दिखता है,

जिससे कि आप फ़ोटो को पलट सकते है, यानि कि पिक्चर को Left से Right में और Right से Left में Turn कर सकते है, यह तो फ़ोटो कैप्चर करने के बाद का तरीका है लेकिन Camera से फ्लिप सेल्फी भी क्लिक कर सकते है, इसके लिए भी कुछ एंड्राइड फ़ोन में ऑप्शन मिलता है।

Flip Selfie Kya Hai ( फ्लिप सेल्फी क्या होता है )

Contents

Flip Selfie से फ़ोटो और टेक्स्ट पलट जाता है और उल्टा टेक्स्ट सही से दिखने लगता है, इसमें आपकी फ़ोटो ऑटोमटिकॉली फ्लिप हो जाती है, जब आप फ़ोन से अपनी कोई सेल्फी लेते है, और आपकी टी शर्ट पर लिखा हुआ टेक्स्ट उल्टा दिखता है,

और अगर बैकग्राउंड में भी कोई Text या Word लिखे है तो वो भी फ़ोटो में उल्टे दिखेगे, जब आप Back Camera से Photo Capture करते है तो आपकी पिक्चर पर लिखा टेक्स्ट सही तरीके से दिखता है,

लेकिन जायदातर लोगो को सेल्फी लेने ही पसंद होता है तो आप भी Mirror की तरह या अपने फ़ोन के Back Camera की तरह Front Camera से Photo Click करना चाहते है तो Flip Selfie का यूज़ कर सकते है, यह एंड्राइड फ़ोन में मिलने वाला एक फ़ीचर्स है जिससे की आप अच्छी सेल्फी क्लिक कर सकते है।

Flip Selfie Meaning in Hindi

यह Oppo, Realme के मोबाइल में मिलने वाला फ़ीचर्स है, Oppo में यह फ़ीचर्स Mirror Selfie के नाम से मिल जाता है, जिसे Mobile Camera की Advanced Setting में देख सकते है, Flip Selfie जो कि Normal सेल्फी से अलग होती है क्योकि इसमें आपका फ़ोटो फ्लिप हो जाता है,

बहुत से लोग ऐसे Place पर अपनी सेल्फी लेते है जहां पर कुछ Text लिखा रहता है, इस टेक्स्ट को फ़ोटो पर सही से दिखाने के लिए इस फ़ीचर्स का उपयोग कर सकते है, इसका फायदा यह होता है कि आपको अपनी फोटो को फ्लिप करने के लिए उसे एडिट नही करना होता है और फ़ोटो ले उल्टे टेक्स्ट को मैन्युअली सही करना होता है।

Mobile से Flip Selfie कैसे ले

  • अपने मोबाइल में कैमरा को ओपन करने के बाद Setting Icon पर क्लिक करे।
tap on advanced setting in camera app
  • Camera Settings में Advanced Settings नाम का विकल्प दिखेगा, इसपर क्लिक करे।
flip selfie kya hai in hindi
  • यहाँ पर Flip Selfie वाला ऑप्शन दिखेगा, इस ऑप्शन को Enable करदे।
  • अभी कैमरा से पिक्चर क्लिक करे, जो भी पिक्चर क्लिक करेगे वो ऑटोमटिकॉली ही फ्लिप हो जाएगी।

Note – अगर आपके डिवाइस में Flip Selfie नाम का कोई भी ऑप्शन नही है और Mirror वाला ऑप्शन है, तो यह दोनों अलग अलग फ़ीचर्स नही है, बल्कि एक ही फ़ीचर्स है जिसका नाम अलग अलग नाम है।

Flip Selfie कैसे हटाये ?

अगर आप अपने फ़ोन कैमरा से पहले की तरह ही Normal Selfie क्लिक करना चाहते है और फ्लिप सेल्फी में आपके फ़ोटो सही नही दिख रहे तो इसे हटा भी सकते है, इसके लिए आपको Camera Setting को Reset नही करना होता है और Phone को Reset नही करना होता है बल्कि Flip Selfie को Disable करने के लिए ही ऑप्शन कैमरा की सेटिंग में मिल जाता है।

  • फ़ोन की कैमेरा सेटिंग में जाने के बाद Advanced Settings पर क्लिक करे।
mobile se flip selfie kaise le
  • यहाँ पर Flip पर क्लिक करके इसे Disable करदे।

Flip Selfie लेने के लिए कौनसा Apps है ?

यह सेल्फी वाला फ़ीचर सभी Android Phone में नही मिलता है और अगर आपके डिवाइस में भी कैमरा सेटिंग में Flip या Mirror नाम से कोई ऑप्शन नही है तो आपको अपने मोबाइल से Flip selfie लेने के लिए एप्प का यूज़ करना होगा।

Mirror Camera

इससे फ्लिप सेल्फी लेने के साथ ही Timer को Set कर सकते है, Capture Sound को ऑन और ऑफ़ कर सकते है, इस एप्प से आप Mirror की तरह अपना Photo Click कर सकते है और उसे Zoom करने के लिए भी इसमे ऑप्शन मिलता है, इससे आप साधारण कैमेरा की तरह भी फ़ोटो कैप्चर कर सकते है।

Flip Image

अगर अपनी फोटो को ऑटोमटिकॉली फ्लिप करना चाहते है तो इस Flip Image App में विकल्प मिल जाता है, इसमे आपको अपने फ़ोन गैलरी से पिक्चर को सेलेक्ट करना होता है जिसे फ्लिप करना चाहते है और फिर वो पिक्चर Automatically Flip होकर दिखने लगती है, यानी कि इस तरीके में आपको मैन्युअली किसी फ़ोटो एडिटिंग एप्प से एडिटिंग नही करना होता है बल्कि कुछ ही सेकंड में अपनी किसी भी Photo को Flip कर सकते है इसमे आप एक साथ Multiple Photos को सिलेक्ट कर सकते है, और Flipped Image को Social media साइट Share कर सकते है।

FAQ –

Flip Selfie क्या होता है ?

यह साधारण सेल्फी से अलग सेल्फी होती है, जिसमे फ़ोटो में दिखने वाला टेक्स्ट ऑटोमटिकॉली Flip या Mirror की तरह दिखने लगता है, यानी कि उल्टा टेक्स्ट सीधा हो जाता है और जिसे आसानी से रीड किया जा सकता है।

Mirror Selfie कैसे लेते है ?

मोबाइल से Mirror सेल्फी लेने के लिए कैमेरा की सेटिंग में जाने के बाद Advanced Setting को ओपन करे और Mirror सेल्फी को इनेबल करदे।

फोन कैमरा से Blur Photo कैसे Capture करे ?

मोबाइल से Blur Background में फ़ोटो को कैप्चर करने के लिए कुछ फोन में ऑप्शन मिल जाता है जिससे की बैकग्राउंड को Blur कर सकते है अगर आपके डिवाइस में Background Blur करने वाला ऑप्शन नही है तो इसके लिए Blur Camera एप्प का उपयोग कर सकते है और Flip Selfie लेने के लिए इंटरनेट पर बहुत सारे अप्प्स उपलब्ध है।

सेल्फी लेने के लिए अच्छा अप्प्स कौनसा है ?

Beauty Camera सेल्फी लेने के लिए अच्छा एप्प है जिससे की आपकी फ़ोटो बहुत ही सुंदर दिखती है, और इसमे कलरफुल फिल्टर्स और स्टीकर भी मिल जाते है, यानि की Beauty कैमरा से पिक्चर क्लिक करने के बाद उसे दूसरे फ़ोटो एडिटर में एडिट नही करना होता है बल्कि इसी कैमरा एप्प में पिक्चर को एडिट भी कर सकते है।

दोस्तो Flip Selfie Kya Hai in Hindi इसके बारे में सीख गए होंगे, यह जानकारी अगर आपके लिए फायदेमंद रही तो इसे सोशल मीडिया साइट पर भी साझा करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here