कंप्यूटर में किसी भी फोल्डर और फ़ाइल को ओपन करना, या कोई भी प्रोग्राम को चालू करना हो, या कोई भी कार्य करना हो तो इसके लिए माउस का यूज़ करना होता है, आपकी Computer Screen पर एक Arrow या कर्सर दिखता है, जिसे Left, Right, Up, Down करने के लिए Mouse का उपयोग करते है, और इससे ही आप PC में कोई भी काम कर पाते है, लगभग सभी कंप्यूटर में माउस और कीबोर्ड की आवश्यकता होती है, जो यह इनपुट डिवाइस होते है, वैसे तो कीबोर्ड का उपयोग सिर्फ टाइपिंग करने के लिए किया जाता है, लेकिन इसका उपयोग माउस की तरह भी कर सकते है, Computer Keyboard को Mouse की तरह कैसे Use करे इसके बारे में इस आर्टिकल में बताने वाला हु, यानि कि आप जिस तरह से अपने PC स्क्रीन पर cursor को माउस से मूव करते है उसी तरह ही यही काम कीबोर्ड से भी कर पाएंगे और बहुत ही आसानी से कंप्यूटर को चला पाएंगे।
बिना Mouse के Computer कैसे चलाये ?
Contents
जैसा कि सभी लोग जानतें है कि कंप्यूटर मोबाइल की तरह Touch Screen नही होता है, यानी कि उसकी स्क्रीन को टच करने पर वो ऑपरेट नही होता है बल्कि Computer को Operate करने के लिये mouse की आवश्यकता होती है और Keyboard की भी आवश्यकता होती है, इसमे किसी भी सॉफ्टवेयर या प्रोग्राम को ओपन करने के लिए भी स्क्रीन पर दिख रहे कर्सर को उस प्रोग्राम और सॉफ्टवेयर तक ले जाना होता है, और इसके बाद mouse से Left Click करके सॉफ्टवेयर को रन कर सकते है , माउस का उपयोग करके सिर्फ कर्सर को Move ही नही कर सकते है बल्कि इससे किसी भी प्रोग्राम को चालू भी कर सकते है, लगभग सभी Computer Mouse में Left और Right Click करने के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है,
जिससे कि आप Left Click करके किसी भी प्रोग्राम को चला सकते है और Right Click करके और भी ऑप्शन देख सकते है, जैसे कि Windows में अगर आपको Screen को Customize करना है, या वॉलपेपर को बदलना है या Windows की Theme को Change करना है तो इसके लिए आपको Screen पर Mouse से Right click करना होता है, उसके बाद स्क्रीन पर बहुत सारे ऑप्शन दिखने लगते है, जिनमेसे किसी भी ऑप्शन को चुनने के लिए या सेलेक्ट करने के लिए लेफ्ट क्लिक कर सकते है, और अपने Pc के वॉलपेपर को बदलकर नया वॉलपेपर स्क्रीन पर सेट कर सकते है।
Computer Keyboard को Mouse कैसे बनाये ( बिना माउस के कंप्यूटर चलाये )
Computer Keyboard को Mouse बनाने के लिए किसी भी सॉफ्टवेयर का उपयोग नही करना होता है, और न ही इसके लिए आपके डेस्कटॉप कंप्यूटर में इंटरनेट इनेबल होना चाहिए, बल्कि बिना किसी सॉफ्टवेयर और इंटरनेट कनेक्शन के भी कंप्यूटर कीबोर्ड को माउस की तरह उपयोग कर सकते है और Keyboard की Keys से ही कर्सर को मूव कर सकते है, अगर आपके कंप्यूटर का माउस काम नही कर कर रहा है और आप Computer में किसी भी प्रोग्राम या सॉफ्टवेयर को चलाना चाहते है तो computer Keyboard को Mouse बना सकते है,
और ये फीचर लगभग सभी विंडोज़ में windows 7, Windows 8, 8.1 और Windows 10 आदि में मिल जाता है, वैसे तो कीबोर्ड और माउस दोनों ही अलग अलग डिवाइस है और अलग अलग तरीके से काम करते है, लेकिन जिस तरह से कंप्यूटर में यूज़र्स को On Screen Keyboard वाला ऑप्शन मिल जाता है, जिससे कि आप Mouse से किसी भी वर्ड को टाइप कर सकते है, उसी तरह ही Computer Keyboard को भी Mouse की तरह यूज़ करने के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है, जिसे इनेबल करना भी सरल होता है।
Computer Keyboard को Mouse कैसे बनाये ?
- अपने कंप्यूटर को ऑन करने के बाद Windows Search Bar में Control Panel लिखकर सर्च करे, इसके बाद आपको Control Panel वाला ऑप्शन दिखने लगेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करदे।
- यहां पर बहुत सारे ऑप्शन दिखेगे जिनमेसे आपको Erase of Access Center और accessibility वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद यहां पर Make Mouse easier to use नाम का ऑप्शन दिखेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करदे, और फिर Control the Mouse With The Keyboard वाले ऑप्शन में Turn on Mouse key वाले ऑप्शन पर क्लिक करके उसे इनेबल करदे और Apply वाले ऑप्शन पर क्लिक करके ok पर क्लिक करे
- अभी आपने सफलतापूर्वक कंप्यूटर कीबोर्ड को माउस में बदल दिया है।
- इन सभी ऑप्शन को यूज़ करने के लिए भी आपको कंप्यूटर माउस का उपयोग करना होगा, लेकिन अगर यह आपके डिवाइस से कनेक्ट ही नही है, तो आप Computer Keyboard Shortcut से भी इस ऑप्शन को ऑन कर सकते है।
- अपने कीबोर्ड से Alt + Shift + NumLock Key को एक साथ Press करे, इसके बाद एक ऑप्शन दिखेगा, आपको Enter Key को दबाना है।
Computer Keyboard को Mouse की तरह यूज़ कैसे करे ?
डेस्कटॉप कंप्यूटर के माउस में लेफ्ट और राइट क्लिक भी मिलते है और उसे Move करने पर Screen पर Cursor भी Move होता है, लेकिन कीबोर्ड को मूव करने पर स्क्रीन पर दिखने वाला Cursor या Arrow move नही होगा, बल्कि इसे आप कीबोर्ड की Keys से ही Move कर सकते है।
कंप्यूटर कीबोर्ड में Right Side में Numeric Keys होती है जिनसे ही आप स्क्रीन पर दिखने वाले Cursor को Left, right, Up, Down कर सकते है।
- यहां पर 1, 2, 3, 4, 6, 7, 8, 9 Numeric Keys से Cursor या Mouse Pointer को Move कर सकते है उसे स्क्रीन पर ऊपर, नीचे, दाएं और बाएं कर सकते है।
- किसी भी प्रोग्राम को ओपन करने या Left click करने के लिए – Numeric Key को Press करना होता है।
- और Keyboard से Right क्लिक करने के लिए + Numeric key को Press करना होता है।
निष्कर्ष –
Computer Keyboard को Mouse कैसे बनाये, विंडोज कंप्यूटर में कई सारे फीचर मिल जाते है, जायदातर Computer में Windows Operating System रहता है, और इसमे Theme को Change करने, Wallpaper बदलने, Fonts Size को Customize करने, Music और Video को प्ले करने के लिए Music & Video Player आदि ऑप्शन होते है।
दोस्तो Computer Keyboard को Mouse कैसे बनाये इसके बारे मे सीख ही गए होंगे, यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया पर भी साझा करें और ऐसी नई जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।