कंप्यूटर में डेस्कटॉप पर कई सारे आइकॉन होते है, जैसे कि This Pc, Recycle Bin, Control Panel आदि लेकिन जब आप कंप्यूटर में पहली बार नई Windows को इनस्टॉल करते है, यानी कि Windows 8 या Windows 10 कोई भी विंडोज को अपने Computer में Install करते है, या अपने Pc को Format करते है तो Windows Install होने के बाद Desktop पर सिर्फ recycle Bin Folder का आइकॉन दिखता है, और जब भी कोई फ़ाइल Photo, Video, Document आदि को डिलीट कर देते है, तो वो फ़ाइल पूरी तरह डिलीट नही होती है बल्कि इसी Recycle Bin Folder में आ जाती है, जिसे की आप Restore या Recover भी कर सकते है, इसी तरह Control Panel में सारे ऑप्शन रहते है, Computer में Desktop Icon Hide कैसे करते है, इसके बारे में इस आर्टिकल में बताने वाला हु, डेस्कटॉप पर बहुत से लोग कई सारे एप्लीकेशन और सॉफ्टवेयर के आइकॉन रखते है, और बहुत सारे फोल्डर बना कर रख सकते है, Desktop पर आप जितनी भी Files या Folder रखते है वो सारे C Drive में store रहते है, इसलिए Pc को Format करने के बाद C Drive का सारा डाटा डिलीट हो जाता है।
Computer Desktop Icon कैसे Hide करे ?
Contents
Desktop पर कई सारे Software, Taskbar, Windows Menu आदि ऑप्शन रहते है, वैसे तो आप किसी भी एप्लीकेशन या सॉफ्टवेयर का शॉर्टकट बनाकर उसे डेस्कटॉप पर ऐड कर सकते है, और Desktop के wallpaper को बदल सकते है, इसमे अपनी किसी भी Photo को भी Wallpaper पर लगा सकते है, इससे डेस्कटॉप का लुक भी अच्छा दिखने लगता है, और आपको कंप्यूटर की Theme बदलने के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है, मोबाइल की तरह ही computer में भी कोई सी भी थीम लगा सकते है और Desktop को अच्छा बना सकते है,
जिस तरह मोबिलर की Theme को बदलने से उसका लूक अच्छा दिखने लगता है, उसी तरह ही कंप्यूटर में भी थीम को Change करने से उसका लुक अच्छा दिखने लगता है वैसे तो Desktop Icon को Customize करने के लिए भी बहुत सारे ऑप्शन है लेकिन उनको Hide करने के बारे में बताने वाला हु, यानी कि आप अगर कोई File Desktop पर स्टोर करते है और उसे किसी को नही दिखाना चाहते है तो ऐसा कर सकते है, यह बहुत ही सरल तरीका है जिसके बारे में बताने वाला हु।
Computer में Desktop Icon Hide कैसे करे ? डेस्कटॉप आइकॉन हाईड करने का तरीका
कंप्यूटर में Folder और File को कैसे Hide करते है इसके बारे में मैंने अपनी पोस्ट में बताया है, लेकिन क्या आप जानते है कि आप Desktop से किसी File या Folder को Hide कर सकते है, मतलब की कोई भी फ़ाइल आपके डेस्कटॉप पर रहेगी लेकिन किसी को नही दिखेंगी, यह अच्छा मेथड है जिससे की आप कुछ ही सेकंड में Computer Folder Hide कर सकते है, यानी कि Computer Desktop Icon Hide करने से कोई भी Files या Folder हो कि Desktop पर रहता है वो भी हाईड ही जाता है,
और यह फीचर सभी विंडोज में यूज़र्स को मिल जाता है, यानी कि आपके कंप्यूटर में Windows 8 या Windows 10 कोई भी विंडोज इनस्टॉल हो इस फीचर का उपयोग कर सकते है, इसके लिए आपको अपने कंप्यूटर में किसी भी दूसरी Theme को Install नही करना होता है बल्कि बिना किसी थीम का उपयोग किये ही इस फीचर को यूज़ कर सकते है, Desktop Icon Hide करने से डेस्कटॉप पर सिर्फ फुल स्क्रीन पर वॉलपेपर दिखता है कोई भी आइकॉन नही दिखता है इस तरह आपको अगर डेस्कटॉप पर आइकॉन रखना पसन्द नही है तो भी इस फीचर का यूज़ कर सकते है इससे आप सारे आइकॉन को डेस्कटॉप से हटा सकते है, और वो किसी को भी Show नही करते है।
Computer Desktop Icon Hide कैसे करे ?
- अपने Computer की Start करे, और कंप्यूटर को स्टार्ट करने के बाद यहां पर Desktop पर Center में Mouse से Right क्लिक करे।
- इसके बाद कुछ ऑप्शन दिखने लगेंगे जिनमेसे View वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, और फिर यहाँ से आपको आइकॉन को कस्टमाइज करने के लिए ऑप्शन मिल जाएगा, यहां पर आपको Show Desktop Icon वाला ऑप्शन दिखेगा, जो कि Tick होगा इस ऑप्शन पर क्लिक करके इसे Untick कर देना है।
- इसके बाद Desktop के सारे Icon Hide हो जायेगे।
- डेस्कटॉप के सारे आइकॉन को Hide करने के बाद अगर उनको फिरसे देखना चाहते है तो इसके लिये लिए Icon Unhide करना होगा, इसके लिए डेस्कटॉप पर Mouse से Right क्लिक करने के बाद View ऑप्शन पर क्लीक करके Show Desktop Icon वाले ऑप्शन को Untick करदे।
निष्कर्ष –
Computer Desktop Icon Hide & Unhide कैसे करे, कंप्यूटर में कुछ भी एप्लीकेशन या सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल करने के बाद कोई भी उसका एक शॉर्टकट बन जाता है जो कि डेस्कटॉप पर दिखने लगता है, इससे आपको उस सॉफ्टवेयर या एप्लीकेशन को फाइंड नही करना होता है और आप ऐसे किसी भी प्रोग्राम को ओपन कर सकते है, वैसे तो जब आप डेस्कटॉप पर बहुत जाएदा Software और Folder को रखते है इससे आपका Computer Slow हो जाता है, और Start होने में भी अधिक समय लेता है, इसलिए Computer Desktop पर अधिक program और Files को store नहीं करना चाहिए,
लेकिन आप महत्वपूर्ण प्रोग्राम को डेस्कटॉप स्क्रीन पर रख सकते है, इससे आपको उस प्रोग्राम को खोजना नही होता है, इसी तरह ही टास्कबार में भी किसी सॉफ्टवेयर को पिन कर सकते है, इससे वो एप्लीकेशन टास्कबार में दिखती है, जिसपर क्लिक करके उसे ओपन कर सकते है, Windows Taskbar को भी Customize किया जा सकता है, इसे Left, Right, Up, Down आदि में कर सकते है, और टास्कबार की थीम को भी बदल सकते है, लेकिन इसके कंप्यूटर में नई Theme को इनस्टॉल करना होता है, Desktop Icon की तरह ही Taskbar Hide भी कर सकते है, इससे आप किसी भी एप्लीकेशन को फुल स्क्रीन पर यूज़ कर सकते है और ब्राउज़र को भी फुल स्क्रीन पर देख सकते है।
दोस्तो Computer Desktop Icon Hide कैसे करे इसके बारे के सीख ही गए होंगे, यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया पर भी साझा करे और ऐसी नई जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे, ऐसी और भी नयी जानकारी के लिए हूयमर फेसबुक पेज को लाइक करे।