Computer में Zoom कैसे करे ? कंप्यूटर स्क्रीन को ज़ूम करने का तरीका

0
computer me zoom kaise karte hai

जब भी आप कंप्यूटर में कोई टेक्स्ट फ़ाइल देखते है तो उसमे टेक्स्ट का साइज बहुत कम होता है, जिसे कुछ लोगो के लिए पढ़ना थोड़ा मुश्किल होता है, इसलिए वो टेक्स्ट को बढ़ा करना चाहते है, वैसे तो जब आप माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में कोई टेक्स्ट लिखते है तो उसकी Font Size को कम और जाएदा करने के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है, जिससे कि आप फॉन्ट की साइज को बड़ा कर सकते है, लेकिन अगर आप किसी फ़ाइल को Document या PDF Format में सेव करते है, तो उसके टेक्स्ट की साइज को कम या जाएदा नही कर सकते है, ऐसे ही आप किसी भी ब्राउज़र में कोई वेबसाइट को ओपन करते है तो उसमे भी टेक्स्ट का Size कम होता है, जिसको बड़ी साइज में देखने के लिए Computer में Zoom कर सकते है, अगर आप नही जानते तो बताना चाहूंगा कि Computer में यूज़र्स को Desktop Size को कम या जाएदा करने के लिये ऑप्शन मिल जाता है, जिसका यूज़ करके ब्राउज़र या डॉक्यूमेंट में लिखे हुए किसी भी Text को ज़ूम कर सकते है।

Computer में Zoom कैसे करे ?

Contents

कंप्यूटर में यूज़र्स को Zoom In और Out करने के लिए बटन मिल जाते है, जिनका यूज़ करके आप Text, Photos आदि को ज़ूम करके देख सकते है, मोबाइल की तरह ही कुछ ऑप्शन Computer में भी होते है, जिस तरह से मोबाइल में Magnification वाला ऑप्शन मिल जाता है, जिससे कि आप मोबाइल स्क्रीन पर Zoom कर सकते है, उसी तरह से कंप्यूटर में भी यह ऑप्शन मिलता है, फर्क सिर्फ इतना है कि आप कंप्यूटर कीबोर्ड से ही डेस्कटॉप की स्क्रीन को ज़ूम कर सकते है, इसके लिए कीबोर्ड शॉर्टकट भी रहते है वैसे तो ब्राउज़र में पेज की साइज बढ़ाने के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है, जिससे कि आप पेज की साइज को कम और जाएदा भी कर सकते है,

कंप्यूटर में Keyboard Shortcut का यूज़ करके बहुत सारे काम कर सकते है, Microsoft Word में भी अगर आप कोई File Create कर रहे है, या कोई Presentation बना रहे है तो Keyboard Shortcut Keys का उपयोग कर सकते है, इससे आप किसी भी फाइल्स को Copy, Paste, Save आदि भी कर सकते है, अगर आप कोई वीडियो बना रहे हो और उसमे स्क्रीन को ज़ूम करने की आवश्यकता है तो इसके लिए भी Pc में ऑप्शन रहता है, इसी के साथ मे आप अगर स्क्रीन को ज़ूम आउट करना चाहते है तो ऐसा भी कर सकते है, इससे स्क्रीन का साइज पहले से कम हो जाता है।

Computer में Zoom कैसे करे ? PC Browser को टेक्स्ट को जूम कैसे करे

जिस तरह से किसी Photo को Zoom करके देख सकते है, उसी तरह ही स्क्रीन को भी कर सकते है, ये फीचर मोबाइल और कंप्यूटर दोनों ही डिवाइस में मिल जाता है, जिसे कोई भी आसानी से यूज़ कर सकता है, इसके लिए आपको किसी भी दूसरे एप्लीकेशन का उपयोग नही करना होता है,

Computer में Screen Resolution को सेट करने वाला ऑप्शन भी मिलता है, जिससे कि Screen zoom कर सकते है, लेकिन इस फीचर का यूज़ करने से Desktop Screen पर Resolution को सेट करने से स्क्रीन साइज बढ़ने के साथ डेस्कटॉप आइकॉन और सारे ऑप्शन आदि भी बड़े दिखने लगते है,

यह एक अच्छा फीचर है जिससे की आप सारे कंप्यूटर ऑप्शन को बड़ी साइज में देख सकते है, वैसे तो जब आप इसके लिए बहुत से सॉफ्टवेयर और एप्लीकेशन भी इंटरनेट पर उपलब्ध है लेकिन यहा पर आपको किस भी एप्लीकेशन के बारे में नही बताने वाला हु, बल्कि बिना किस किसी एप्लीकेशन के कैसे आप Desktop Computer में ज़ूम कर सकते है

computer me zoom kaise kare in hindi

Computer में Zoom कैसे करे ?

  • अपने कंप्यूटर को ओपन करने के बाद जिस भी फ़ाइल के Text को बड़ा करना चाहते है या Computer Screen को बड़ा करना चाहते है तो Keyboard Shortcut का यूज़ करके कर सकते है।
  • Computer में Zoom in करने के लिए कीबोर्ड में Ctrl Key को होल्ड करके करके रखे, और इसके साथ मे + Key दबाये,यानी कि आपको Ctrl key को दबाकर रखना है और प्लस बटन दबाने पर स्क्रीन ज़ूम होने लगेगा, इसे आप स्क्रीन को कितना भी बड़ा कर सकते है।
  • इसी तरह Zoom Out करने के लिए कीबोर्ड में Ctrl Key को होल्ड करके – key दबाये, इससे स्क्रीन का साइज कम होने लगेगा।
  • यह बहुत ही सरल तरीका है जिससे कि आप किसी भी Text Document, Photos, Presentation, Pdf File आदि को बड़े साइज में देख सकते है।
  • Computer Browser में भी Screen Zoom करने वाला ऑप्शन मिल जाता है, और Google Chrome और Mozilla Firefox आदि सभी ब्राउज़र में यह ऑप्शन मिल जाता है, इससे आप किसी भी वेबसाइट के Font या Text size को कम और जाएदा कर सकते है।
  • अपने कंप्यूटर में Chrome Browser को ओपन करे, इसके बाद में 3 Dot वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, यहा पर कुछ ऑप्शन दिखेगे, ज़ूम वाला ऑप्शन दिखेगा, और इसमे – और + वाले आइकॉन भी दिखेगे, जिनपर क्लिक करके आप ब्राउज़र में स्क्रीन को कम और जाएदा कर सकते है।

निष्कर्ष –

Computer में Zoom कैसे करे, वैसे तो कंप्यूटर में बहुत सारे फीचर मिल जाते है जिससे कि आप इसमे Brightness को कम और अधिक कर सकते है, Screenshot ले सकते है और Screen Recording भी कर सकते है, वैसे तो ब्राइटनेस को सेट करने वाला ऑप्शन मोबाइल में भी मिल जाता है, और उसमे आप Auto ब्राइटनेस भी सेट कर सकते है, इसी तरह ही कंप्यूटर में कितनी ब्राइटनेस रखना चाहते है, इसे सेलेक्ट कर सकते है,

और Computer में पासवर्ड भी लगा सकते है, जिस तरह से मोबाइल पर Pin या Pattern में password लगाया जा सकता है उसी तरह ही computer में भी लगा सकते है, इसमे Windows 10 यूज़र्स को Picture Password को Set करने के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है, जिससे कि आप एक फ़ोटो वाला पासवर्ड लगा सकते है, कंप्यूटर में माउस से भी Zoom कर सकते है इसके लिए आपको Ctrl key को Press करने के बाद Mouse Wheel से भी ज़ूम कर सकते है, तो इस तरीके से आप स्क्रीन को बड़ा भी सकते है और पहले जैसा भी कर सकते है।

दोस्तो Computer में Zoom कैसे करे इसके बारे में सीख ही गए होंगे, यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे फ्रेंड के साथ मे सोशल मीडिया पर भी साझा करें और ऐसी नई जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे, ऐसे और नयी पोस्ट अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here