बहुत से लोग पिक्चर क्लिक करते ही रहते है, तो आप भी अगर बहुत जाएदा फ़ोटो कैप्चर करते है जिन सभी को आप अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर साझा नही कर सकते है तो उनको अपनी Facebook Stories में Post कर सकते है,ये 24 Hours के बाद Automatically Remove हो जाती है जिसके बाद आप नई स्टोरीज पोस्ट कर सकते है, यह फीचर WhatsApp Status और Instagram Stories जैसा ही है, और इसमे Text, Video, Photo, Emoji आदि को Share कर सकते है, Facebook Stories Privacy कैसे Set करे, इसके बारे में इस आर्टिकल के बताने वाला हु,
जो लोग फेसबुक पर नए होते है, उनको Stories वाले ऑप्शन के बारे में पता नही होता है, इसलिए वो सिर्फ़ अपनी प्रोफाइल पर ही Photo, Video आदि को Share करते रहते है जो कि Timeline पर दिखता है, लेकिन पोस्ट करने से कई जाएदा अच्छा फ़ोटो को Stories पर Share करना है, इसमे आपको Photo के साथ मे Song लगाने के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है, जिससे कि आप किसी भी फ़ोटो पर गाना लगाकर पोस्ट कर सकते है, इसमें आप Text और Emoji भी साझा कर सकते है और किसी को Mention भी कर सकते है।
Facebook Stories में Privacy कैसे लगाये
Contents
फेसबुक पर आप कोई Story Share करते है तो उसे सभी लोग देख सकते है, यानी कि आपके Facebook Friends के साथ मे आपके फ़ॉलोवेर्स भी स्टोरी को देख सकते है, इससे आपके स्टोरी पर अधिक से अधिक व्यूज आते है और लोग उसे पसंद करते है तो उसपर Reactions भी Send करते है, लेकिन जो लोग अपनी फेसबुक स्टोरी को किसी को नही दिखाना चाहते, यानी की सिर्फ अपने दोस्तों को दिखाना चाहते है या फिर अपने खास दोस्तो को अपनी Story दिखाना चाहते है तो Facebook Stories Privacy Set करके ऐसा कर सकते है,
यह एक बहुत ही अच्छा तरीका है जिससे कि आप जिसे अपनी Facebook Story दिखाना चाहते है सिर्फ उन्हें ही दिखा सकते है, जिस तरह से Last Seen या Online Status की privacy को सेलेक्ट किया जा सकता है, यानी कि ऑनलाइन स्टेटस किसी को नही दिखाना चाहते है तो Online Status को Hide कर सकते है, इसी तरह अपनी Facebook Stories Privacy को Set करने के बाद आप उन Friends को सेलेक्ट कर सकते है जिन्हें स्टोरी को दिखाना चाहते है, इससे सिर्फ उन्हीं लोगो को आपका स्टेटस दिखेगा, जिन लोगो को आप सेलेक्ट करेगे।
Facebook Stories Privacy कैसे Set करे ? फेसबुक स्टोरी में प्राइवेसी लगाए
जब आप अपनी कोई फ़ोटो, वीडियो को Facebook Story पर साझा करते है तो वो सभी लोगो के फेसबुक होमपेज पर Stories दिखती है, यहां से आप दूसरे लोगो की Story को भी देख सकते है, और उन पर Like, Emoji आदि Reactions को भी Send कर सकते है इसके अलावा इसमे Reply वाला ऑप्शन भी मिल जाता है, जिससे कि किसी की Story पर Reply भी कर सकते है कि वो आपको कैसी लगी, और कितने लोगों ने आपकी स्टोरी को देखा है और उसपर Emoji Reactions send किये है, ये भी देख सकते है, Facebook Stories Privacy को select करने वाला ऑप्शन भी प्रदान करता है, इसमे यूज़र्स को Everyone, My Contacts, Custom आदि ऑप्शन मिल जाते है, जिसमेसे Everyone जायदातर सेलेक्ट होता है
जिसका मतलब है कि सभी लोग आपकी Facebook Stories को देख सकते है, My Contacts वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद सिर्फ आपके दोस्तों को ही आपका स्टेटस दिखेगा, और यहाँ पर Custom वाला ऑप्शन मिलता है, जिसमें की आप उन लोगो को सेलेक्ट कर सकते है, जिन्हें अपनी Facebook Stories दिखाना चाहते है इससे सिर्फ उन्हीं लोगों को आपका स्टेटस दिखता है, यानी की जैसे WhatsApp में यूज़र्स को My Contacts Except वाला ऑप्शन मिलता है, जिससे Hide Status From में जिन लोगो को अपना स्टेटस नही दिखाना चाहते उनको सेलेक्ट कर सकते है।
Facebook Stories Privacy कैसे Set करे
- अपने मोबाइल में Facebook App को ओपन करने के बाद 3 Line ( Menu ) वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, इसके बाद Setting & privacy वाला ऑप्शन दिखेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद Settings वाले ऑप्शन पर ऑप्शन पर क्लिक करे।
- इसके बाद फेसबुक सेटिंग में जाने के बाद यहां पर Audience and Visibility वाले ऑप्शन में Stories नाम का ऑप्शन दिखेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करे।
- फिर यहाँ पर आपको Story Privacy नाम से ऑप्शन दिखेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद Public, Friends, Hide Story From, Custom आदि ऑप्शन दिखेगे, जिनमेसे Public ऑप्शन सेलेक्ट होगा, सिर्फ अपने दोस्तों को अपनी Facebook Stories दिखाने के लिए Privacy में Friends वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करे,
- अगर आप Hide Story From वाले ऑप्शन पर क्लिक करते है तो यहां पर उन लोगो को सेलेक्ट कर सकते हौ जिनको अपनी Facebook Profile नही दिखाना चाहते है या यहां लार सर्च वाले ऑप्शन पर क्लिक करके Friends को search भी कर सकते है।
- यहाँ पर आपको Custom नाम का ऑप्शन दिखेगा, इस ऑप्शन से आप अपने उन दोस्तो को सेलेक्ट कर सकते है, जिनको अपनी Facebook Stories दिखाना चाहते है,
- फिर आपसे एक बार कन्फर्म करने के लिए पूछा जाएगा कि आप Facebook Story Privacy को Change करना चाहते है आपको Change वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
निष्कर्ष –
Facebook Stories Privacy कैसे लगाए, फेसबुक पर यूज़र्स को Story Archive, Sharing Option आदि कई सारे ऑप्शन मिल जाते है, जिससे कि सेलेक्ट कर सकते है कि कौन कौन आपकी स्टोरी को साझा कर सकता है, और जब आप फेसबुक पर कोई स्टेटस डालते है, तो वो 24 घन्टे बाद डिलीट हो जाता है, लेकिन आपका स्टेटस पूरी तरह डिलीट नही होता है बल्कि वो Archive File में Save रहता है जिसे की आप देख भी सकते है और उसे डाउनलोड भी कर सकते है, इसके बारे में मैंने अपनी पोस्ट में बताया है, इसके अलावा Post की Privacy को भी सेलेक्ट कर सकते है।
दोस्तो Facebook Stories Privacy कैसे Set करे इसके बारे में सीख ही गए होंगे, यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया पर भी साझा करें, और ऐसी नई जानकारी के लिए हमारी साइट पर विज़िट करते रहे।