Facebook Language Change कैसे करे ? फेसबुक को हिंदी में कैसे करे

0
facebook language kaise change kare in hindi

अगर आप फेसबुक पर नए यूज़र्स है और आप फेसबुक को हिंदी भाषा मे करना चाहते है तो सही जगह पर है, बहुत से लोगो को जिनको English नही आती है वो फेसबुक को हिंदी या दूसरी भाषा मे करना चाहते है, तो इसमे यूज़र्स को Language Change करने के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है, इसके अलावा फेसबुक पर यूज़र्स को Profile Picture, Cover Photo ऐड करने के लिए भी ऑप्शन मिल जाते है, इसमे आप Text, Photo, Video आदि में Post भी कर सकते है आपकी पोस्ट आपके Friends की Timeline पर दिखता है जिसपर वो लाइक और कमेंट भी कर सकते है, यह सारे ऑप्शन English में दिखते है, इसलिए इस आर्टिकल में Facebook Language Change कैसे करे इसके बारे में बताने वाला हूं।

आपने देखा होगा कि बहुत से लोगो के मोबाइल की भाषा हिंदी होती है और कुछ लोग व्हाट्सएप्प को भी हिंदी भाषा में यूज़ करते है, इसी तरह आप फेसबुक को भी हिंदी भाषा मे यूज़ कर सकते है, इससे आपको फेसबुक के सारे ऑप्शन हिंदी भाषा मे दिखने लगते है जिससे की आप इस सोशल नेटवर्किंग एप्प को और भी अच्छे से उपयोग कर सकते है।

Facebok को हिंदी में कैसे करे ?

Contents

जायदातर सोशल नेटवर्किंग एप्प में यूज़र्स को कई सारी भाषाएं मिल जाती है, और फेसबुक पर हिंदी, बंगाली, पंजाबी, तमिल, तेलगु, मराठी आदि किसी भी भाषा को सेट कर सकते है, इससे आपको इस एप्प के सभी ऑप्शन उसी भाषा मे दिखने लगते है जिसको आपने सेलेक्ट किया है, सोशल मीडिया साइट पर आप अपनी भाषा मे चैट करने के लिए कीबोर्ड की लैंग्वेज को भी बदल सकते है जिससे कि आपका मोबाइल कीबोर्ड हिंदी, पंजाबी, गुजराती, मराठी आदि भी कर सकते है,

लेकिन कीबोर्ड चेंज करके आप सिर्फ अपनी पसन्द की भाषा मे दोस्तो के साथ में चैट कर सकते है, लेकिन इससे भी अच्छा तरीका है कि आप Facebook Language Change करदे, इससे आपको फेसबुक के सारे ऑप्शन Posts, Stories, Profile Details आदि उसी भाषा मे दिखेगे जिस भाषा को आपने सेलेक्ट किया है,

बहुत से लोग जो पहली बार फेसबुक सोशल मीडिया साइट का यूज़ करते है तो उनके लिए इसके सारे ऑप्शन आसानी से समझ नही आते है, जिससे कि वो अपने दोस्तों को फेसबुक पर फाइंड नही कर पाते है, इसलिए अगर आप फेसबुक को हिंदी भाषा मे करते है तो इससे आपको सारे ऑप्शम जैसे Add Friend ऑप्शन जो कि मित्र बनाये नाम से दिखने लगेगा, जिसे आसानी से समझ सकते है।

Facebook Language कैसे Change करे ? फेसबुक को हिंदी में कैसे करे

Facebook पर आपको Post को Translate करने वाला ऑप्शन भी मिल जाता है, यानी कि कोई Hindi में Post करता है तो उसे आप English में Translate करके देख सकते है, इसी तरह अगर कोई English में पोस्ट करता है तो उसे हिंदी में ट्रांसलेट कर सकते है, इससे आप अपनी पसन्द की भाषा मे पोस्ट देख सकते है, Facebook language को Change करने से इसमे Buttons, Title, और Other Text आदि की भाषा भी बदल जाती है,

और Facebook App में ही यूज़र्स को Language Change करने वाला ऑप्शन मिल जाता है, यानी कि आप अपने मोबाइल से ही फेसबुक की भाषा को बदल सकते है इसके लिए आपको डेस्कटॉप कंप्यूटर का उपयोग नही करना होता है, और न ही आपको किसी भी दूसरे एप्लीकेशन का यूज़ करना होता है, जिस तरह से आप WhatsApp और Instagram की Language को Change कर सकते है और फिर इन मैसेंजर में Calls, Chat, Follow, Profile आदि सारे ऑप्शन हिंदी में दिखने लगते है, उसी तरह ही फेसबुक की भाषा को बदल सकते है, और तमिल, तेलगु, गुजराती, बंगाली, मराठी आदि जो भी भाषा अच्छे से समझ आती है उसको सेट कर सकते है।

Facebook Language कैसे Change करे ?

  • सबसे पहले अपने फ़ोन में Facebook App को ओपन करे, इसके बाद 3 लाइन ( Menu ) वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, मेनू वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद नीचे की तरफ स्क्रॉल करे, यहाँ पर आपको Setting & Privacy वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद Settings वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • यहां पर आपको Preferences वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद Language & Region नाम का ऑप्शन दिखेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करे।
tap on language option in facebook
  • इसके बाद यहां पर आपको Language For Buttons, Titles and other text from facebook वाला ऑप्शन दिखेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करे।
facebook language kaise change kare
  • यहां पर Facebook Language में Device Language सेलेक्ट होगा, यहां पर हिंदी, मराठी, पंजाबी, बंगाली, तमिल आदि भाषाएं दिखेगी, जिनमेसे आप अपनी पसंद की किसी भी भाषा को सेलेक्ट कर सकते है, अगर आप हिंदी भाषा को सेलेक्ट करना चाहते है तो यहां पर Hindi वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
  • अभी आपकी फेसबुक की भाषा हिंदी हो जाएगी, और सारे ऑप्शन हिंदी भाषा मे दिखने लगेंगे।

Facebook पर Post Translation Language कैसे सेलेक्ट करे।

  • जैसा कि मैंने बताया कि फेसबुक पर आप पोस्ट अनुवाद के लिए भी भाषा का चयन कर सकते है, इससे आपकी हिंदी वाली पोस्ट को अंग्रेज़ी में अनुवाद कर सकते है।
  • Facebook App की Setting में जाने के बाद Language & Region वाले ऑप्शन को चुने।
  • इसके बाद Language you’d like to have translated into वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
    यहां पर आपको English, Hindi आदि भाषाएं दिखेगी, जिनमेसे किसी भी भाषा को post Translate करने के लिए चुन सकते है, भाषा को सेलेक्ट करने के बाद Save वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।

निष्कर्ष –

Facebook Language कैसे Change करे, फेसबुक की तरह ही मैसेंजर की भाषा को भी बदल सकते है, और इसके लिए आपको दूसरे एप्लीकेशन का भी यूज़ नही करना होता है, और अपने मोबाइल से ही फेसबुक की भाषा को हिंदी कर सकते है, और कीबोर्ड हिंदी भाषा मे ही अपने दोस्तो के साथ मे चैट भी कर भी कर सकते है, इसके अलावा Face Recognition, News Feed, Followers & Public, Reaction Preferences आदि ऑप्शन भी फेसबुक अप्प में यूज़र्स को मिल जाते है।

दोस्तो Facebook Language कैसे Change करे इसके बारे में सीख ही गए होंगे, यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे भी शेयर करे और ऐसी और भी नई जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here