Mobile में Folder कैसे बनाये और डिलीट करे ? फ़ोन में फोल्डर बनाने का तरीका

0
mobile me folder kaise banaye

कई सारे लोगो के मोबाइल में Photo, Video, Document आदि डाटा होता है, वैसे तो यह सभी डाटा आपकी Phone Storage या Sd Card Storage में सेव रहता है, लेकिन क्या आप जानते है कि अलग अलग Folder बनाकर भी Photo, Video, Document, Music आदि फ़ाइल को उसमे स्टोर कर सकते है, Smartphone से यूज़र्स कंप्यूटर के द्वारा किये जाने वालों कामो को भी कर सकते है,जिस तरह से कंप्यूटर की Hard Drive में Folder बनाने के लिए ऑप्शन मिल जाता है, उसी तरह मोबाइल में भी यह ऑप्शन होता है।

Folder क्या होता है ?

Contents

यह Application, Video, Song, Document, Files को स्टोर करने का एक वर्चुअल लोकेशन होता है, जहां पर आप अपनी एक से अधिक Files को स्टोर कर सकते है, उदाहरण के लिए आपकी अलग अलग फोटोज है, जिनको आप अलग अलग जगह पर स्टोर करना चाहते है तो अलग अलग Folder बना सकते है, और उनमे अपनी Photos को Store कर सकते है, Computer में यूज़र्स को Hard Drive में New Folder बनाने के लिए ऑप्शन मिल जाता है, आप अपने नाम या किसी भी नाम का फोल्डर क्रिएट कर सकते है
और उसमे अपनी फाइल्स को स्टोर कर सकते है, फोल्डर का उपयोग अलग अलग डाटा फ़ाइल को अलग अलग जगह पर स्टोर करने के लिये भी किया जाता है,

जैसे कि Music, Photos, Videos, Document आदि अलग अलग डाटा होता है, तो आप Photos, Videos के लिए अलग Folder बना सकते है और Document, Songs के लियर अलग फोल्डर बना सकते है, इससे आपको जिस भी फ़ाइल को फाइंड करना होगा उसे आसानी से फाइंड कर सकेंगे, क्योकि आपको पता होगा की आपकी फाइल्स किस फोल्डर में है, वैसे तो मोबाइल के File Manager में पहले से DCIM, Documents, Pictures, Download आदि के फोल्डर बना होते है लेकिन आप चाहे तो New Folder भी बना सकते है और उसे कुछ भी नाम दे सकते है।

Mobile में Folder कैसे बनाये और डिलीट करे ? फ़ोन में फोल्डर बनाने का तरीका

जिस तरह Computer में फोल्डर बनाने के लिए किसी भी Software इस Apps का उपयोग नही करना होता है, बल्कि बिना किसी सॉफ्टवेयर के ही इसमे फ़ाइल क्रिएट कर सकते है उसी तरह ही मोबाइल में भी बिना किसी एप्प का यूज़ किये ही Folder बना सकते है, वैसे तो Android Mobile के लिए कई सारे File Manager Apps इंटरनेट पर उपलब्ध है लेकिन अगर आपके मोबाइल में पहले से File Manager वाला एप्प है तो आपको किसी भी दूसरे एप्प को अपने डिवाइस में नही डाउनलोड करना होगा, बल्कि अपने मोबाइल के File Manager App में भी Folder Create कर सकते है, और उसमे डाटा को स्टोर भी कर सकते है

मोबाइल में Folder कैसे बनाये ?

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में File Manager को ओपन करना है, फिर आपको यहां पर Phone Storage वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है, अगर आप Sd Card में Folder बनाना चाहते है तो यहा पर Sd Card पर क्लिक करे।
mobile folder kaise banate hai
  • इसके बाद आपको यहां पर अपने मोबाइल के सभी Folders दिखने लगेंगे, यहां पर search Bar के आगे Menu वाला आइकॉन दिखेगा, इसपर क्लिक करे, फिर आपको Edit, Settings आदि ऑप्शन दिखेगे, जिनमेसे New Folder वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपको यहाँ पर फोल्डर नाम दिखने लगेगा, इसकी जगह पर आप कुछ भी लिख सकते है, यानी कि आप अगर अपनी मोबाइल के Photos को स्टोर करने के लिए Folder बना रहे है तो यहां पर My Photos या Picture लिख सकते है, इसके बाद राइट आइकॉन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपके मोबाइल में फोल्डर सफलतापूर्वक बन जाएगा, और File Manager में भी दिखने लगेगा।

Mobile में Folder Delete कैसे करे ?

जितना सरल मोबाइल में फोल्डर बनाना है उससे अधिक सरल इसे डिलीट करना है, अगर आपने File Manager में बहुत अधिक Folder बना लिए है और उन्हें डिलीट करना चाहते है तो आसानी से कर सकते है।

  • अपने मोबाइल में File Manager को ओपन करे, और Phone Storage या Sd Card Storage जिसमें भी Folder बनाये है, उसपर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपको यहां पर सभी Folders दिखने लगेंगे, जिसको भी डिलीट करना चाहते है उसपर क्लिक होल्ड करे।
  • फिर आपको send, Copy, Move आदि कई सारे ऑप्शन दिखेगे जिनमेसे Delete वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, इसके बाद आपसे एक बार कन्फर्म करने के लिए पूछा जाएगा कि आप इस फोल्डर को डिलीट करना चाहते है, Delete वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।

निष्कर्ष –

Mobile में Folder कैसे बनाये, जिस तरह कंप्यूटर के डेस्कटॉप पर भी App Icon और फोल्डर दिखते है उसी तरह ही फ़ोन की होम स्क्रीन पर भी अलग अलग Apps के लिए अलग अलग फोल्डर बना सकते है, इसके लिए आपको फ़ोन की होम स्क्रीन पर 2 Apps को एक साथ सिलेक्ट करना होता है और फिर आपको Folder वाला आइकॉन दिखने लगता है, जिसमें आप अपनी पसंद का नाम लिख सकते है, अगर आपके डिवाइस में कई सारे Apps और Games है तो वो सारे Home Screen पर दिखते है, जिससे की आपको किसी एप्प को फाइंड करना है तो उस एप्प का नाम लिखकर सर्च करना होता है,

लेकिन आप Home Screen पर Folder बना सकते है और उन्हें Social, Shopping, Photo Editing, Games आदि अलग अलग नाम दे सकते है, अगर आपके डिवाइस में File Manager App नही है तो आप इंटरनेट से File manager App को डाउनलोड कर सकते है, और बहुत से फ़ाइल मैनेजर एप्प में Photos, Videos, Audio, Document आदि ऑप्शन भी मिल जाते है, और Cloud Drive वाला फ़ीचर भी मिलता है,

जैसा कि आप जानते होंगे कि सभी Smartphone का यूजर इंटरफ़ेस एक जैसा नही होता है, यानी कि कुछ मोबाइल में एक हऑप्शन अलग नाम से भी सकता है, लेकिन यहां पर आपको Folder बनाने का तरीका बताया है वो सभी डिवाइस में काम करेगा, और यह मेथड का उसे करके आप अपने Mobile की फाइल्स को व्यवस्थित रख सकते है और इसके लिए आपको अपने डिवाइस में किसी भी एप्लीकेशन का उपयोग भी नही करना होता है।

दोस्तो Mobile में Folder कैसे बनाये इसके बारे में सीख ही गए होंगे, यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया पर साझा करें और ऐसी नई जानकारी के लिये हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here