जब आप Paytm Bank मे Account Open करते है तो आपको Virtual Debit Card भी मिलता है जिसका उपयोग करके किसी भी प्रकार का ऑनलाइन भुगतान कर सकते है, लेकिन आप Physical Debit Card कर लिए भी Apply कर सकते है, और Paytm Visa Debit Card Order कैसे करे इसी के बारे में बताने वाला हु, पेटीएम अभी सिर्फ मोबाइल वॉलेट तक ही सीमित नही है बल्कि इसमे यूज़र्स को और भी कई तरह के फ़ीचर्स मिल जाते है, Paytm Paymenk Bank वाला फीचर प्रदान करता है
जिससे की आप Paytm में कुछ ही मिनिट में बैंक खाता खोल सकते है, इसकी सबसे खास बात यही है कि आपको Zero Balance Account Open करने के लिए ऑप्शन मिल जाता है यानी कि फ्री में अपना paytm Saving Account ओपन कर सकते है और उसमे बैलेंस रखने की भी आवश्यकता नही होती है, और जब आप Payment Bank में Account ओपन करते है तो आपको Virtual Debit Card, Passbook आदि भी मिलते है, Virtual डेबिट कार्ड से ऑनलाइन रिचार्ज, बिल भुगतान आदि कर सकते है और पासबुक में अपने अकाउंट की स्टेटमेंट को देख सकते है, Paytm Saving Account ओपन करने के लिये आप आधार कार्ड या वोटर आईडी के द्वारा वेरिफिकेशन करा सकते है।
Paytm Visa Debit Card कैसे Order करे ?
Contents
अगर आपका Paytm Payment Bank Account है तो इसमे आपको वर्चुअल डेबिट कार्ड भी मिला होगा, लेकिन जैसा कि मैने आपको बताया कि वर्चुअल डेबिट कार्ड का प्रयोग सिर्फ ऑनलाइन भुगतान करने के लिए किया जा सकता है, लेकिन अगर ऑफलाइन किसी भी प्रकार का भुगतान करना चाहते है, या Paytm Payment Bank Account से Money को Withdraw करना चाहते है तो इसके लिए आपको Physical Debit Card की आवश्यकता होती है,
जिसे आप किसी भी एटीएम में यूज़ कर सकते है, Paytm Visa Debit Card Order करना बहुत ही सरल है और यह ऑप्शन Paytm Bank में ही मिल जाता है, लेकिन यहाँ पर आपको समझना होगा कि पेटीएम में 2 प्रकार के Debit Card होते है, पहला है Rupey Debit Card और दूसरा Visa Debit Card और इनके अलग अलग प्रकार के Benefits है, Rupey Debit Card को आप इंडिया में कही पर भी उपयोग कर सकते है, इसे आप 2 लाख से जाएदा एटीएम में यूज़ कर सकते है,
और इसमे आपको QR CODE मिलता है जिससे आप मनी रिसीव कर सकते है, इसमे कई सारे कैशबैक ऑफर भी यूज़र्स को मिलते है, Paytm Visa Debit Card का उपयोग Worldwide कर सकते है क्योकि यह international Payment को Accept करता है, इसमे भी आपको कई तरह के कैशबैक ऑफर मिलते है।
Paytm Visa Debit Card कैसे Order करे ? पेटीएम एटीएम कार्ड अप्लाई करे
अगर आप अपने दूसरे बैंक अकाउंट की डेबिट कार्ड की तरह ही पेटीएम का एटीएम कार्ड के Apply करना चाहते है तो इसकी प्रोसेस बहुत ही सरल है इसके लिए आपको किसी भी प्रकार का कोई भी फॉर्म नही भरना होता है और बिना किसी फॉर्म को भरे ही अपने मोबाइल से ही कुछ ही मिनट में Paytm Visa Debit Card Order कर सकते है, लेकिन इसके आपको चार्ज देना होता है,जिसका भुगतान आप पेटीएम वॉलेट या पेमेंट बैंक किसी भी मेथड से कर सकते है।
Paytm Visa Debit Card को Order करने का तरीका
- सबसे पहले अपने मोबाइल में Paytm App को ओपन करे, इसकेबाद यहां पर Balance & History, Postpaid आदि कई सारे ऑप्शन दिखेगे जिनमेसे Paytm Bank वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
- इसके बाद आपसे पासकोड एंटरल करने के लिये कहा जायेगा, अपने पेमेंट बैंक का पासकोड एंटर करे
- फिर आपको अपने Paytm Bank का Account Balance, Fixed Deposit Account आदि दिखेगा, यहा पर आपको passbook, Money Transfer आदि कई सारे ऑप्शन दिखेगे, और यहां पर आपको अपना Virtual Debit Card दिखेगा, उसपर क्लिक करे।
- Paytm Visa Debit Card पर क्लिक करने के बाद Manage Card, View Offer & Benefits आदि ऑप्शन दिखेगे जिनमेसे आपको Request Atm Card वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आपको Paytm Visa Debit Card को Order करने का चार्ज बताया जाएगा, और यहां पर आपको अपना एड्रेस दिखेगा, Proceed to Pay वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
अभी आपने सफलतापूर्वक Paytm Visa Debit Card order कर दिया है, और यह आपको 10 से 20 दिन में प्राप्त हो जाएगा,
Important – जब आप डेबिट कार्ड के लिए अप्लाई करे तो अपने पेटीएम या वॉलेट में पहले ही मनी ऐड करले क्योकि कार्ड को आर्डर करने के लिए आपको वॉलेट या पेमेंट बैंक से ही भुगतान करना होता है।
निष्कर्ष –
Paytm Visa Debit Card Order कैसे करे, जब भी आप किसी बैंक में अकाउंट ओपन करते है तो आपको Debit Card या Atm Card के लिये अलग से फॉर्म भरना होता है, लेकिन Paytm Bank में ऐसा नही है, इसमे आपको जो वर्चुअल डेबिट कार्ड मिलता है उसे ही Physical Debit Card मे बदल सकते है, और यह बहुत ही आसान प्रोसेस है जिसके बारे में आपको बताया है और जैसा कि मैने आपको बताया कि Paytm Debit Card का उपयोग इंडिया में 2 लाख से जाएदा एटीएम पर कर सकते है, और किसी भी शॉप पर भुगतान करने के लिए इसका उपयोग कर सकते है,
इस एटीएम कार्ड की खास बात यहीं है की इससे भुगतान करने पर Cashback offer भी मिलते है, वैसे तो दूसरे बैंक अकाउंट के डेबिट कार्ड भी Cashback Offer प्रदान करते है लेकिन Paytm Visa Debit Card में यूज़र्स को कि ऑनलाइन शॉपिंग, रिचार्ज, बिल भुगतान करने पर भी कैशबैक मिलता है, Paytm Saving Bank Account में आपको UPI ID वाला फीचर भी मिल जाता है, UPI जो ऑनलाइन पेमेंट करने का बहुत ही फ़ास्ट तरीका है इससे आप सेकंड में मनी ट्रांसफर और रिसीव कर सकते है, इसी तरह यहां पर आपको Fixed Deposit account ओपन करने वाला ऑप्शन भी मिलता है जिसका यूज़ करके आप दूसरी बैंक की तरह ही पेटीएम में भी Fixed Deposit Account ओपन कर सकते है, इसी तरह के और भी कई सारे फ़ीचर्स इसमे मिल जाते है।
दोस्तो Paytm Visa Debit Card Order कैसे करे इसके बारे में सीख ही गए होंगे, यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया साइट पर भी साझा करें और ऐसी और भी नई जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।