Instagram Video पर लाखो व्यूज लाना चाहते है और फ़ॉलोवेर्स भी बढ़ाना चाहते है तो सही जगह पर है, इंस्टाग्राम रील्स एक मनोरंजक वीडियो बनाने का तरीका है जिसमे आप 15 सेकंड के वीडियो में अपना टैलेंट लोगो को दिखा सकते है, इसी के साथ मे रील्स में इफ़ेक्ट, और म्यूजिक जोड़ने के लिए भी ऑप्शन मिल जाते है, Instagram Reels Views कैसे बढ़ाएं इसी के बारे में बताने वाला हु,
अपने वीडियो के रिकॉर्ड करके उसमे इफ़ेक्ट, ऑडियो आदि को जोडने के बाद जब आप वीडियो को पोस्ट करते है तो उसे कितने लोगों ने देखा है ये बहुत जाएदाजरूरी होता है क्योकि जितने जाएदा लोगो को आपका बनाया वीडियो दिखता है उतने ही जाएदा लोग उसे पसंद करते है,
इसके विपरीत अगर आपके वीडियो पर Views अच्छे नही है तो इससे उसपर लाइक भी कम होते है और वीडियो की पहुँच भी कम हो जाती है, लेकिन क्या कारण है जिसकी वजह से Reels पर Views नही आते है तो इसके कई सारे कारण हो सकते है लेकिन प्रमुख कारण है आपका कंटेंट का यूनिक न होना, जायदातर लोग सिर्फ वही कंटेंट देखना पसंद करते है जो अलग यानी कि यूनिक और मजेदार होता है।
Instagram Reels Views कैसे बढ़ाये ( 10 तरीके 2024 )
Contents
इंस्टाग्राम पर जब अपनी कोई नई Reels बनाते है तो उसमे कभी कभी तो 100 से 1000 या इससे जाएदा Views आ जाते हौ लेकिन कभी आपकी रील्स पर एक भी व्यूज नही आता है, तो इसका कारण Instagram Algorithm है।
इंस्टाग्राम एल्गोरिथम आपकी रुचि के हिसाब से कंटेंट को दिखाता है, इसलिये यूज़र्स को वही रील्स दिखती है जो वो देखना चाहते है, इसे हम कुछ इस प्रकार से समझ सकते है कि अगर आपको कोई Motivational Video अच्छी लगती है और आप इसी तरह की Video को बहुत जाएदा देखते है तो इंस्टाग्राम पर भी इसी कैटेगरी के वीडियो देखने को मिलेंगे,
कहने का मतलब यहीं है की Instagram Reels Views बढ़ाने के लिए आपको लोगो के रुचि के हिसाब से Video बनाने होंगें जिनको जाएदा लोग देखना पसंद करते है, इसके लिए अपने टैलेंट को वीडियो में दिखा सकते है, अगर आपके अंदर Singing, Dancing आदि कोई भी टैलेंट है तो अपने Talent को Instagram Video के माध्यम से अधिक से अधिक लोगो को दिखा सकते है।
1. Trending & Viral Topic पर Reels बनाये
अगर आप भी ऐसे ही किसी भी टॉपिक पर Reels बनाने लगते है तो इससे आपकी Instagram Reels Views कभी नही बढ़ेंगे, इसलिये आपको Trending Topics पर reels बनानी चाहिए, इंस्टाग्राम पर कोई न कोई टॉपिक ट्रेंड में रहता है और उसपर कई लोग Video भी बनाते है इसी तरह आप भी Trending & Viral Topic पर Video बनाकर पोस्ट करते है तो इससे आपकी बनाई रील्स पर अच्छे Views आते है और उसे लोग पसंद भी करते है।
2. Trending / Viral Hashtag का उपयोग करे
आपने कई सारे लोगो की Reels पर Hashtag देखे होंगे, हैशटैग का यूज़ करके आप अपनी Reels की Reach को बढ़ा सकते है, अगर आप ऐसे हैशटैग का उपयोग करते है तो ट्रेंडिंग में है तो इससे आपकी रील्स के वायरल होने के चांस बढ़ जाते है, Trending Hashtag कैसे पता करे, इसके बारे कई सारे लोग सर्च करते है ये इतना कठिन नही है कोई भी आसानी से ट्रेंडिंग हैशटैग का पता कर सकते है जिन हैशटैग को कई सारे लोग उपयोग करते है वो ही ट्रेंडिंग बन जाते है, यहां पर आपको कुछ हैशटैग के बारे में बता रहा हु जो कि ट्रेंडिंग बन चुके है और जिनका उपयोग बहुत से लोग अपनी Instagram Reels Views बढ़ाने के लिए करते है।
instagramreels #reels #featured #explore #exploremore #reelitfeelit #viral
3. Instagram Reels Views बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया का यूज़ करे
Reels पर Views लाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म का उपयोग कर सकते है, अपनी बनाई रील्स को Facebook, Whatsapp, Telegram आदि पर अपने दोस्तों के साथ मे साझा कर सकते है, जब आप अपने Short Video को दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर साझा करते है, तो इससे आपके वीडियो के Views भी बढ़ते है, इसलिय आपको सिर्फ रील्स बनाकर पोस्ट ही नही करना है बल्कि उसे सोशल मीडिया साइट पर भी साझा करना है, इंटरनेट पर हज़ारो की संख्या में सोशल साइट उपलब्ध है जिनका उपयोग कर सकते है।
4. रेगुलर वीडियो पोस्ट करे
कुछ लोग एक दिन रील्स बनाते है और उसपर Views नही आते तो दूसरे दिन रील्स बनाते ही नही है, आपने इंस्टाग्राम पर कई सारे लोगो के लाखों की संख्या में फ़ॉलोवेर्स देखे होंगे, और उनमेसे जायदातर लोग Video Creator होंगे, और यह बिल्कुल सही है कि Instagram Reels Views के द्वारा लाखो Followers बढ़ाये जा सकते है लेकिन इसके लिए आपकी रील्स भी Viral होना आवश्यक होता है, और इसके लिए जरूरी है कि इंस्टाग्राम में Regularly Video Post की जाए क्योकि अगर आप प्रतिदिन 1 या 2 वीडियो ही पोस्ट करते है तो इससे भी आपके रील्स वीडियो पर व्यूज बढ़ते है।
5. Duet Instagram Reels Video बनाकर Views बढ़ाये
Reels पर व्यूज बढ़ाने के लिए Collaboration बहुत अच्छा तरीका है, आप किसी दूसरे क्रिएटर से Collab करके रील्स बना सकते है, आपने कई सारे Users की रील्स देखी, जिनमे 2 क्रिएटर के वीडियो दिखते है, इसे डुएट वीडियो भी बोला जाता है और जायदातर शार्ट वीडियो अप्प में डुएट वीडियो बनाने के लिए ऑप्शन दिया होता है, इंस्टाग्राम पर भी यूज़र्स को Remix This Reels नाम से ऑप्शन मिल जाता है जिसके उपयोग करके आप दूसरे क्रिएटर के वीडियो के साथ में अपना वीडियो रिकॉर्ड करके पोस्ट कर सकते है।
6. पब्लिक और प्रोफेशनल अकाउंट बनाये
इंस्टाग्राम पर प्रोफेशनल अकाउंट बनाने का ऑप्शन मिलता है, इसका फायदा यह होता है कि इसमे आपको कई सारे फीचर मिल जाते है जिनका उपयोग करक अपनी Instagram Reels Views बढ़ा सकते है, और Artist, Musician, Community, Digital Creator, Editor, Writer, Video Creator आदि किसी भी कैटेगरी को चुन सकते है, इसके अलावा प्रोफेशनल अकाउंट में नए कांटेक्ट ऑप्शन भी मिलते है, और आपको अपने Followers की Insights भी देख सकते है।
7. ट्रेडिंग इफ़ेक्ट का यूज़ करे
Instagram Reels पर Video की तरह ही इफ़ेक्ट भी ट्रेंडिंग होते है जिनको कई सारे लोग उपयोग करते है ऐसे ही ट्रेंडिंग इफ़ेक्ट को अपनी रील्स मे उपयोग करने जाएदा Views आते है, Trending Effect पता करने के जब आप कोई रील्स बनाये तो उसमे effect वाले ऑप्शन पर क्लिक करे और वहा पर Trending वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, एक और तरीका है जिस भी effect का यूज़ करके लोगों ने रील्स बनाई है और उसपर लाखो की संख्या में व्यूज आये है तो समझ जाए वो Trending Effect है।
8. फोटोज के साथ हैशटैग जोड़े
Instagram Reels Views बढ़ाने का सबसे अच्छा तरीका है, आपको रील्स के साथ मे Photos भी पोस्ट करनी चाहिए, क्योकि जब आप इंस्टाग्राम पर अपनी किसी Photo को Hashtag के साथ मे साझा करते है, तो आपकी फ़ोटो उन यूज़र्स को भी दिखती है जिन्होंने उस हैशटैग को फॉलो किया है या हैशटैग से रिलेटेड सर्च करते है तो उनके आपकी Photo भी दिखता है, इस तरह इंस्टाग्राम पर Photo को पोस्ट करके और हैशटैग कस उपयोग करके Followers बढ़ाये जा सकते है और जब आपके अकाउंट के Followers अधिक होते है, तो रील्स व्यूज अधिक आते है।
9. Instagram Reels Views बढ़ाने के लिए कमेंट का रिप्लाई करे
Instagram Reels पर जो वीडियो बनाते है वो Content Creator होता है और उस Video को View करते है वो Viewer होता है, अगर आपके द्वारा बनाई गई Instagram Reels व्यूअर को अच्छी लगती है तो वो उसपर लाइक तो करते है इसी के साथ मे कमेंट के द्वारा अपनी प्रतिक्रिया भी देते है, इसलिए रील्स पर Views बढ़ाने के लिए आपको अपने वीडियो पर कमेंट करने वाले Viewer के Comment का रिप्लाई भी करना चाहिए, जब आप सभी के कमेंट का रिप्लाई करते है तो उनको अच्छा लगता है और वो आपके वीडियो को साझा भी करते है।
10. स्टोरीज में रील्स को शेयर करे
Instagram Stories के द्वारा अपनी रील्स के बारे में Followers को बता सकते है, अपनी रील्स का लिंक साझा कर सकते है और कुछ लिख भी सकते है, Instagram Stories मे टेक्स्ट, फ़ोटो और वीडियो को साझा किया जा सकता है, इसमे आप फ़ोटो में गाना लगाकर वीडियो बनाकर भी पोस्ट कर सकते है और Instagram Reels Views बढ़ाने के लिए इस ऑप्शन का उपयोग कर सकते है, इसमे आप अपने दोस्तों को टैग कर सकते है और उन्हें स्टोरीज साझा करने के लिए कह सकते है।
Instagram Reels Views क्यो नही आते है ( 5 कारण )
1. नया अकाउंट होना
कई सारे लोग जो इंस्टाग्राम पर नया खाता बनाते है और उनके अकाउंट पर फ़ॉलोवेर्स भी नही होते है, और वो अपने अकाउंट पर रील्स बनाकर अपलोड करने लगते है तो उनके कुछ व्यूज आ जाते है लेकिन उसके बाद उनकी रील्स पर व्यूज आना ही बंद हो जाते है, ऐसा इसलिए होता है क्योकि आपका अकाउंट नया है और आप ऐसा कंटेंट बनाते है जो लोगो को अच्छा नही लगता है तो Instagram भी आपके कंटेंट को लोगो को नही दिखाता है।
2. Low Quality Content को पोस्ट करने पर Reels Views न आना
जायदातर यूज़र्स वही कंटेंट देखना पसंद करते है जो High Quality का हो या Unique हो, और Low Quality Content को कोई भी पसंद नहीं करता है, इसलिये अगर आपकी द्वारा शेयर की गई वीडियो की क्वालिटी अच्छी नही है और कंटेंट भी यूनिक नही है तो उसपर Instagram Reels Views भी कम ही आते है।
Instagram पर यूज़र्स को Public और Private account करने के लिए ऑप्शन मिलता है और कई लोग अपने अकाउंट को प्राइवेट करके Reels बनाकर share करते रहते है इसलिए उनकी Video पर Views नही आते है, क्योकी जब आप अपने अकाउंट को प्राइवेट सेलेक्ट करते है तो सिर्फ आपके फ़ॉलोवेर्स और फ्रेंड को आपकी पोस्ट दिखती है।
4. Same Background & Location होना
अगर आप एक ही बैकग्राउंड पर बार बार वीडियो बनाते है तो उसे जाएदा लोग पसंद नही करते है, वीडियो का बैकग्राउंड लोकेशन जितना अच्छा होता है उसपर उतने ही जाएदा Instagram Reels Views आते है इसके विपरीत अगर आपके Video में Background Location ही अच्छा नही है तो उसपर Viewers भी कम आते है।
Reels को Share करने के लिए ऑप्शन मिलता है लेकिन जायदातर लोग सिर्फ अपनी Instagram Video बनाकर पोस्ट कर देते है और उसे किसी भी दूसरी सोशल मीडिया अप्प साइट फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप्प आदि पर साझा नही करते है जिससे की उनकी रील्स पर Views नही आते है क्योकि इंस्टाग्राम भी आपकी Video की Reach तभी बढ़ती है जब वो जाएदा लोगो को दिखता है और लोग उसे पसंद भी करते है
निष्कर्ष –
Instagram Reels Views कैसे बढ़ाएं इसके 10 तरीको के बारे में बताया है, इनका उपयोग करके अपने Instagram Video पर Like बढ़ा सकते है, और जब आपके वीडियो को कई सारे व्यूअर देखते है तो उनमेसे कुछ लोग आपके अकाउंट को फॉलो भी करते है, इसलिए Followers बढ़ाने का अच्छा तरीका है जिसका उपयोग करके अपने अकाउंट पर रियल फॉलोवर्स बढ़ाकर फेमस हो सकते है।
दोस्तो Instagram Reels Views कैसे बढ़ाएं इसके बारे में सीख ही गए होंगे, यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ में सोशल मीडिया पर भी साझा करें और ऐसी और भी इंटरनेट से संबंधित जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।