इंस्टाग्राम सोशल मीडिया प्लेटफार्म की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है, इसमे यूज़र्स फ़ोटो और वीडियो अपलोड करने के साथ दोस्तो से चैट और वीडियो कॉल पर बात भी कर सकते है, instagram Language कैसे Change करे इसके बारे में इस पोस्ट में जानेंगे, फेसबुक की तरह ही इंस्टाग्राम भी एक Social media platform है लेकिन इसपर यूज़र्स सिर्फ फ़ोटो और वीडियो ही साझा कर सकते है, इसमें अभी reels वाला फीचर भी जुड़ चुका है जिसका यूज़ करके आप इसपर शार्ट वीडियो भी बना सकते है यानी कि दूसरी शार्ट वीडियो अप्प की तरह अभी यूज़र्स अपनी Instagram Reels बना सकते है इसमे आपको कई सारे इफ़ेक्ट और गाने को जोड़ने के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है, इसके अलावा इंस्टाग्राम पर आप किसी को भी फॉलो कर सकते है
और कोई भी आपको फॉलो कर सकता है और आपको कोई व्यक्ति instagram पर Follow करता है और आप भी उसे Follow करते है तो आप और वो व्यक्ति Instagram Friend बन जाते है और आप उसे DM ( Direct Message ) भी कर सकते है, इसमे आप अपनी फोटो या वीडियो को पोस्ट करते टाइम Hashtag भी उपयोग कर सकते है और किसी हैशटैग को फॉलो भी कर सकते है,
instagram Language को भी बदल सकते है, कई सारे लोग अपनी भाषा में इंस्टाग्राम का उपयोग करना चाहते है इसलिए अगर आप भी इंस्टाग्राम को हिंदी भाषा में चलाना चाहते है या और दूसरी भाषा को चुनना चाहते है तो इसी के बारे में जानेंगे।
Instagram की language कैसे Change करे ?
Contents
लगभग सभी Social media Platform पर यूज़र्स को अपनी प्रोफाइल को एडिट करने के लिये ऑप्शन मिल जाता हैऔर यूज़र्स अपनी Profile Picture, Name, Bio आदि को बदल भी सकते है, Instagram Language को भी चेंज करने का ऑप्शन भी प्रदान करता है, instagram पर भी यूज़र्स अपनी प्रोफाइल को एडिट कर सकते है और ट्विटर और दूसरे सोशल मीडिया अकाउंट से अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट को साझा कर सकते है
ऐसे ही कई कमाल के फीचर इस सोशल मीडिया प्लेटफार्म में यूज़र्स को मिल जाते है, इसमे आपको Instagram Chat Group बनाने के लिये भी ऑप्शन मिल जाता है जिसमें आप अपने सभी दोस्तो को जोड़ सकते है और अपने सभी दोस्तो के साथ मे एक साथ चैट कर सकते है, और अगर आप Instagram की भाषा हिंदी करना चाहते है तो Instagram Language Change वाले ऑप्शन का यूज़ कर सकते है, यहां पर आपको कई सारी भाषाए मिल जाती है जिनमेसे आप अपनी पसन्द की भाषा को सेलेक्ट कर सकते है।
Instagram Language कैसे Change करे ( इंस्टाग्राम भाषा बदले )
Instagram की सेटिंग में यूज़र्स को language change करने के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है, और आप अपनी पसंद की भाषा को सकते है और जब आप दूसरी भाषा को सेलेक्ट कर लेते है तो उसी भाषा मे आपको इस एप्प के सभी ऑप्शन दिखने लगते है, उदाहरण के लिए आप इंस्टाग्राम पर हिंदी भाषा को चुनते है तो इसके सभी ऑप्शन मैसेज, फॉलो आदि हिंदी भाषा मे दिखने लगते है, यह एक अच्छा तरीका है जिससे कि आप अपनी भाषा मे Instagram App को यूज़ कर सकते हों, और इसके लिये आपको न हीं किसी दूसरी अप्प को अपने मोबाइल में इनस्टॉल करना होता है और अपने मोबाइल से ही instagram Language को बदल सकते है, और आपने फेसबुक अकाउंट से इंस्टाग्राम पर लॉगिन किया है तो भी इस मेथड को यूज़ कर सकते है।
Instagram की language कैसे चेंज करे ( भाषा बदले )
- इंस्टाग्राम अप्प को अपडेट करे इसके बाद अपने फ़ोन में Instagram App को ओपन करे, यहां पर आपको कई सारे ऑप्शन दिखेगे जिनमेसे अपनी प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करे।
- *अभी अपनी Instagram Profile में पहुँच जायेगे, यहा पर आपको अपने अकाउंट की सभी फ़ोटो, वीडियो पोस्ट आदि दिखेगे, और राइट साइड में Menu वाला ऑप्शन दिखेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करे, उसके बाद आपको Setting वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
- फिर आपको Follow & Invite Friends, Notification, Privacy, Theme आदि कई सारे ऑप्शन दिखने लगेंगे, जिनमेसे Account वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
- उसके बाद आपको यहा पर language वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- यहां पर English भाषा पहले से सेलेक्ट होगी, और इसके अलावा और भी बहुत सी भाषाएं Instagram Language वाले ऑप्शन में दिखेगी, अगर आप हिंदी भाषा को सेलेक्ट करना चाहते है तो स्क्रॉल करने पर Hindi भाषा को सेलेक्ट कर सकते है, यहां पर सर्च बॉक्स में आप भाषा का नाम लिखकर सर्च भी कर सकते है और उसे सेकेक्ट भी कर सकते है।
निष्कर्ष –
इंस्टाग्राम को हिंदी में कैसे करे, वैसे तो कई सारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म में यूज़र्स को भाषा बदलने के लिए ऑप्शन मिल जाता है जिससे कि आप अपनी पसंद की भाषा मे सोशल मीडिया अप्प का इस्तेमाल कर सकते है, व्हाट्सएप्प सोशल मैसेजिंग अप्प में यूज़र्स हिंदी के साथ में पंजाबी, गुजराती, मराठी, तमिल तेलगु आदि भाषाओं भी चुन सकते है, जिस प्रकार मोबाइल भाषा को बदलने के बाद मोबाइल के सभी ऑप्शन उसी भाषा मे दिखने लगते है उसी प्रकार सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे Facebook, Twitter, Instagram Language चेंज करते है तो इनमे सभी ऑप्शन उसी भाषा मे दिखने लगते है जिस भाषा को आप सेलेक्ट करते है, इंस्टाग्राम में यूज़र्स को Private Account करने के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है
जिसका यूज़ करने सिर्फ आपके दोस्त ही आपके इंस्टाग्राम अकाउंट देख सकते है और कोई पर्सन आपकी प्रोफाइल पर विजिट करता है तो उसे Private Account वाला मैसेज दिखता है, और सिर्फ वही लोग आपको फॉलो कर सकते है जिनकी फॉलो रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट करते है, यानि इस फीचर को यूज़ करने से कोई भी व्यक्ति आपकी अनुमति के बिना इंस्टाग्राम पर आपको फॉलो नही करना कर सकता है, जब आप उसकी Follow Request को एक्सेप्ट करते है तभी वो आपकी फ़ॉलोवेर्स लिस्ट में ऐड होगा, और भी कई सारे फीचर इस सोशल मेदोआ अप्प में यूज़र्स को मिल जाते है
दोस्तो Instagram language Change कैसे करे इसके बारे में सीख ही गए होंगे, यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया पर भी साझा करें और ऐसी और भी इंटरनेट से संबंधित नयी जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।