Android स्मार्टफोन में कई सारे फीचर यूज़र्स को मिलते है, जिनका यूज़ करके अपने फ़ोन में कई सारे बदलाब कर सकते है, इसलिए इस अर्टिकल में आपको Focus Mode क्या है और कैसे काम करता है इसके बारे में बताने वाला हु, मोबाइल के जायदातर फीचर जैसे Wi-Fi, Hotspot, Bluetooth आदि के बारे में यूज़र्स जानते ही हैलेकिन इस आर्टिकल में आपको एंड्राइड के कमाल के फीचर के बारे में बताने वाला हु जिसका नाम फोकस मोड है, आपने एंड्राइड फ़ोन के नोटिफिकेशन बार मे फोकस मोड के नाम का ऑप्शन देखा होगा, ये ऑप्शन mode नाम से भी होता है, जायदातर लोग अपने मोबाइल में Location, Dark Mode, Wi-Fi, Hotspot आदि का ही उपयोग करते है लेकिन इनके अलावा भी कई सारे ऑप्शन होते है जो आपके स्मार्टफोन को स्मार्ट बनाते है।
Focus Mode क्या है ? Focus Mode Meaning In Hindi
Contents
Focus Mode एक Digital Wellbeing Tool है जिसका यूज़ करके यूज़र्स जिन Mobile Apps को नही यूज़ करना चाहते, उन्हें कुछ समय के लिए Off / Disable कर सकते है, फोकस मोड उन अप्प्स को नोटिफिकेशन को ऑफ कर देता है जिन्हें आप सेलेक्ट करते है इससे आप अपने वर्क पर फोकस कर सकते है ये फीचर Parental Controls फीचर की तरह ही काम करता है बहुत बार जब आप Study के लिए मोबाइल को यूज़ कर रहे होते है तो सोशल मीडिया अप्प या कई सारे अप्प के नोटिफिकेशन आने पर उन अप्प का उपयोग करने लगते है और इससे आप अपनी स्टडी पर फ़ोकस नही कर पाते है, और सोशल मीडिया पर ही अपने दोस्तों के मैसेज, फ़ोटो आदि पर रिप्लाई देने लगते है,
इसी तरह यूज़र्स अपने मोबाइल में कई सारे Apps और games को इनस्टॉल करके रखते है और उनमेसे जायदातर Application ऐसी होती है जो यूज़र्स का ध्यान अपनी और आकर्षित करती है, इसलिए वो अपनें मोबाइल का यूज़ किसी काम को करने के लिए करते है, तो उस काम को करने में उनका ध्यान पूरी तरह से केंद्रित नही होता है और वो उस काम को रोक कर दूसरे अप्प को उपयोग करते है या फ़ोन में गेम खेलने लगते है।
Focus Mode इसके नाम से ही पता चलता है कि आपको ध्यान केंद्रित करने पर मदद करता है, यानी कि आप अपने मोबाइल में फोकस मोड को इनेबल कर देते है तो आप केवल उन अप्प का उपयोग कर सकते है जिनमें अपना काम करना चाहते है इसके अलावा जो अप्प आपका ध्यान विचलित करती है उन अप्प को फोकस मोड कुछ समय के लिये रोक देता है, ध्यान देने वाली बात यही है कि वो मोबाइल अप्प्स आपके फ़ोन से डिलीट नही होते हौ बल्कि कुछ समय के लिए डिसेबल हो जाते है जिन्हें इनेबल भी किया जा सकता है।
Standard Mode & Focus Mode में क्या अंतर है ?
Android फोन में नोटिफिकेशन बार में Mode नाम से ऑप्शन मिलता है जिसमे Standard Mode और Focus Mode नाम के ऑप्शन होते है, लेकिन उनमेसे standard mode पहले से सेलेक्ट होता है क्योकी ये नार्मल मोड ही होता है जिसमे आप अपने मोबाइल के सभी अप्प्स को यूज़ कर सकते है उनके नोटिफिकेशन को भी प्राप्त कर सकते है जबकि फोकस मोड का यूज़ करके आप उन अप्प को सेलेक्ट कर सकते है जिन्हें कुछ समय के किये डिसेबल करना चाहते है, और उन अप्प की Notification Hide भी कर सकते है, इस तरह इस फीचर का उपयोग करके अपने फ़ोन को अच्छे तरीके से कोई भी काम कर सकते है।
Focus Mode को कैसे यूज़ करे ?
लगभग सभी Android Device में फोकस मोड का ऑप्शन मिल जाता है अगर आप जानना चाहते है कि ये फीचर आपके मोबाइल में है या नही तो इसके लिए आपको अपने मोबाइल ने नोटिफिकेशन बार मे चेक करना है वहां पर आपको Mode नाम से कोई ऑप्शन दिखेगा, ये ऑप्शन नोटिफिकेशन बार मे नही शो कर रहा है तो मोबाइल सेटिंग में जाकर focus mode लिखकर सर्च कर सकते है, फिर आपको ये वाला ऑप्शन दिख जाएगा, वैसे तो कई सारे एप्प्स इंटरनेट पर उपलब्ध है जो कि फोकस मोड की तरह ही काम करते है
लेकिन उन मेसे जायदातर अप्प को यूज़ करने के लिए आपको मीडिया, स्टोरेज, ऑडियो की परमिशन देना होता है लेकिन इस आर्टिकल में आपको जिस तरीके के बारे में बताने वाला हु उसका यूज़ करने के लिए आपको किसी भी अप्प को अपने डिवाइस में नही डाउनलोड करना होगा और बिना किसी अप्प के ही फोकस मोड को यूज़ कर पाएंगे, इससे आपके मोबाइल की इंटरनल स्टोरेज भी कम यूज़ होगी, और न ही आपको Media, Storage, Audio आदि की परमिशन देना होगा।
Android Phone में Focus Mode कैसे Enable करे
- अगर आपके मोबाइल में नोटिफिकेशन बार मे Mode ऑप्शन दिख रहा है तो Notification bar से ही focus mode को इनेबल कर सकते है और इसके विपरीत सेटिंग में जाकर भी इस फ़ीचर का यूज़ कर सकते है।
- मोबाइल सेटिंग में जाने के बाद यहा पर आपको Digital Wellbeing & Parental Control नाम से ऑप्शन दिखेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करे
- अभी आपको यहां पर कई सारे ऑप्शन दिखेगे, और आप चाहे तो अपने मोबाइल में Parental Control भी सेट कर सकते है, Ways To Disconnect वाले ऑप्शन में focus Mode नाम का ऑप्शन दिखेगा इस ऑप्शन पर क्लिक करे।
- यहां पर आपको अपने डिवाइस की Apps List दिखेगी, यानी कि आपके मोबाइल में जितनी भी अप्प इनस्टॉल है वो सभी यहाँ पर दिखेगी, इनमेसे जिस भी अप्प को आप कुछ समय के लिए यूज़ नही करना चाहते है उन्हें सेलेक्ट कर सकते है, ध्यान देने वाली यही है की उन अप्प्स को ही सेलेक्ट करना है जिन्हें आप यूज़ नही करना चाहते है और जिनसे आपका ध्यान विचलित होता है
- जिन apps को सेलेक्ट करेगे, वो Your Distracting Apps में दिखने लगेगी, और यहां पर आपको Set A Schedule वाला ऑप्शन दिखेगा, इसपर क्लिक करे, यहां ओर जितने दिन या जितने भी समय के लिए अप्प को डिसेबल करना चाहते है उतना टाइम सेकेक्ट कर सकते है, Start वाले ऑप्शन में Focus Mode के इनेबल होने का टाइम और End में इसको ऑफ कब करना चाहते है सेलेक्ट कर सकते है, ऐसे ही यहां पर आप किस दिन को फोकस मोड फीचर को इनेबल रखना चाहते है सेलेक्ट कर सकते है, उसके बाद Set पर क्लिक करे।
- Schedule सेलेक्ट करने के बाद Turn On Now वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
अभी आपने अपने फ़ोन में फोकस मोड सफलतापूर्वक सेट कर दिया है, अभी आप अपने मोबाइल में कोई भी काम कर सकते है और जिन अप्प को सेलेक्ट किया है उनसे आपको नोटिफिकेशन भी रिसीव नही होगी।
Focus Mode को कैसे हटाये
जैसा कि मैने बताया कि फोकस मोड को इनेबल करके जिन भी Mobile Apps को सेलेक्ट किया है वो Disable हो जाती है और जब भी उन अप्प को ओपन करना चाहते है तो वो Apps ओपन नही होती है, लेकिन अगर आप चाहे तो इसको Off करके उन एप्लीकेशन को फिरसे यूज़ कर सकते है।
- सबसे पहले अपने मोबाइल की सेटिंग में जाने के बाद Digital Wellbeing & Parental Control वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, उसके बाद Focus Mode वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
- यहां पर आपको Turn Off Now वाला ऑप्शन दिखेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करे।
Important –
Focus Mode वाला ऑप्शन अगर आपको नोटिफिकेशन बार मे ही दिख रहा है तो नोटिफिकेशन बार से ही इस ऑप्शन को इनेबल और डिसेबल भी कर सकते है।
निष्कर्ष –
Focus Mode क्या है और कैसे काम करता है, एंड्राइड मोबाइल ने कई सारे फीचर यूज़र्स को मिलते है, Dark Mode भी एक अच्छा ऑप्शन है जिसका यूज़ करके अपने मोबाइल की थीम को डार्क बना सकते है, आज कल सभी सोशल मीडिया अप्प में भी यूज़र्स को डार्क मोड वाला ऑप्शन मिल जाता है, इससे आपकी फ़ोन की स्क्रीन का कलर चेंज हो जाता है।
दोस्तो Focus Mode क्या है इसके बारे में सीख ही गए होंगे, अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ मे सोशल मीडिया पर भी साझा करें।